एचडीएफसी बैंक का चौथी तिमाही में शुद्ध लाभ 18.1 फीसदी बढ़ा

उदयपुर। एचडीएफसी बैंक ने 31 मार्च 2021 को समाप्त तिमाही के नतीजों की घोषणा की। इस दौरान बैंक का शुद्ध लाभ 18.1 फीसदी बढक़र 8186.51 करोड़ रुपए रहा। पिछले वित्त वर्ष की समान तिमाही में बैंक को 6927.69 करोड़ रुपए का शुद्ध लाभ हुआ था। वहीं चौथी तिमाही में बैंक का एकीकृत शुद्ध लाभ 15.8 फीसदी बढक़र 8434 करोड़ रुपए हो गया। बैंक ने एक साल पहले इसी तिमाही में 7280 करोड़ रुपए का शुद्ध मुनाफा हासिल किया था।
इस तिमाही में शुद्ध ब्याज आय 12.6 फीसदी बढक़र 17,120 करोड़ रुपए हो गई, जबकि 31 मार्च 2020 को समाप्त तिमाही में यह आंकड़ा 15,204 करोड़ रुपए था। तिमाही दर तिमाही आधार पर एचडीएफसी बैंक का एनपीए 1.32 फीसदी बढ़ा, जो वित्त वर्ष 2021 की तीसरी तिमाही में 0.81 फीसदी था। बैंक का शुद्ध एनपीए 0.40 फीसदी 4554.82 करोड़ रुपए रहा। बैंक का कुल अग्रिम 31 मार्च 2020 के 10,43,671 करोड़ रुपए से 13.6 फीसदी बढक़र 31 मार्च 2021 को 11,85,284 करोड़ रुपए पर पहुंच गया। वित्त वर्ष 2020-21 में बैंक की पूरे साल की एकीकृत आय बढक़र 1,55,885.28 करोड़ रुपए हो गई। इससे पिछले साल उसकी कुल आय 1,47,068.28 करोड़ रुपए रही थी। बैंक ने कहा है कि वित्त वर्ष 2020-21 के दौरान उसका एकीकृत शुद्ध लाभ 16.8 फीसदी बढक़र 31,833 करोड़ रुपए पर पहुंच गया। इस दौरान जनवरी से मार्च तिमाही में बैंक की एकीकृत आय एक साल पहले की इसी अवधि के 38,287.17 करोड़ रुपए से बढक़र 40,909.49 करोड़ रुपए पर पहुंच गई। बैंक का कुल अग्रिम 31 मार्च 2020 के 10,43,671 करोड़ रुपए से 13.6 प्रतिशत बढक़र 31 मार्च 2021 को 11,85,284 करोड़ रुपए पर पहुंच गया।

Related posts:

इन्दिरा आईवीएफ ने किया राजस्थान को गौरवान्वित : डॉ. रघु शर्मा

Motorola launches razr 60 – the World’s First Flip Phone

HDFC Bank To Set Up Medical Infrastructure For Covid-19 Relief

मिशन मस्टर्ड 2025 - वेविनार सम्पन्न

Indira IVF’s 101st centre in a historical site, holds immense significance : Dr CP Joshi

Hindustan Zinc hands over 500 Oxygen Concentrators to Hon’ble Chief Minister of Rajasthan in fight a...

फुटबॉल के साथ अब प्रदेश में तीरंदाजों को तराशेगा हिन्दुस्तान जिंक

हिंदुस्तान जिंक द्वारा प्रदेश में 5 जिलों के 95 गांवों में पशुस्वास्थ्य शिविरों का आयोजन

अलख नयन मन्दिर द्वारा तीन नये प्राथमिक नेत्र चिकित्सा केन्द्र/विजन सेन्टरों का लोकार्पण

UNDERSTANDING AND DISCUSSING THE CHALLENGES & OPPORTUNITIES IN CONSTRUCTION INDUSTRY: THE WAY AHEAD

इंदिरा आईवीएफ ने आयोजित की पहली राष्ट्रीय 'रेप्रो क्विज'

CGTMSE launches Udaan portal to increase the reach of Credit Guarantee Scheme to eligible entreprene...