एचडीएफसी बैंक का चौथी तिमाही में शुद्ध लाभ 18.1 फीसदी बढ़ा

उदयपुर। एचडीएफसी बैंक ने 31 मार्च 2021 को समाप्त तिमाही के नतीजों की घोषणा की। इस दौरान बैंक का शुद्ध लाभ 18.1 फीसदी बढक़र 8186.51 करोड़ रुपए रहा। पिछले वित्त वर्ष की समान तिमाही में बैंक को 6927.69 करोड़ रुपए का शुद्ध लाभ हुआ था। वहीं चौथी तिमाही में बैंक का एकीकृत शुद्ध लाभ 15.8 फीसदी बढक़र 8434 करोड़ रुपए हो गया। बैंक ने एक साल पहले इसी तिमाही में 7280 करोड़ रुपए का शुद्ध मुनाफा हासिल किया था।
इस तिमाही में शुद्ध ब्याज आय 12.6 फीसदी बढक़र 17,120 करोड़ रुपए हो गई, जबकि 31 मार्च 2020 को समाप्त तिमाही में यह आंकड़ा 15,204 करोड़ रुपए था। तिमाही दर तिमाही आधार पर एचडीएफसी बैंक का एनपीए 1.32 फीसदी बढ़ा, जो वित्त वर्ष 2021 की तीसरी तिमाही में 0.81 फीसदी था। बैंक का शुद्ध एनपीए 0.40 फीसदी 4554.82 करोड़ रुपए रहा। बैंक का कुल अग्रिम 31 मार्च 2020 के 10,43,671 करोड़ रुपए से 13.6 फीसदी बढक़र 31 मार्च 2021 को 11,85,284 करोड़ रुपए पर पहुंच गया। वित्त वर्ष 2020-21 में बैंक की पूरे साल की एकीकृत आय बढक़र 1,55,885.28 करोड़ रुपए हो गई। इससे पिछले साल उसकी कुल आय 1,47,068.28 करोड़ रुपए रही थी। बैंक ने कहा है कि वित्त वर्ष 2020-21 के दौरान उसका एकीकृत शुद्ध लाभ 16.8 फीसदी बढक़र 31,833 करोड़ रुपए पर पहुंच गया। इस दौरान जनवरी से मार्च तिमाही में बैंक की एकीकृत आय एक साल पहले की इसी अवधि के 38,287.17 करोड़ रुपए से बढक़र 40,909.49 करोड़ रुपए पर पहुंच गई। बैंक का कुल अग्रिम 31 मार्च 2020 के 10,43,671 करोड़ रुपए से 13.6 प्रतिशत बढक़र 31 मार्च 2021 को 11,85,284 करोड़ रुपए पर पहुंच गया।

Related posts:

बेनेली ने उदयपुर में लॉन्च की एक्सक्लुसिव डीलरशिप

नव्या है इंदिरा आईवीएफ की पहली किलकारी

CEAT launches ‘one-of-its-kind’ Puncture Safe tyres in Rajasthan

होण्डा 2 व्हीलर्स इंडिया की नई डीलरशिप दक्ष होण्डा का शुभारंभ

जेके टायर की आय 31 प्रतिशत बढी, वित्तीय वर्ष 22 में 12000 करोड़ के पार

Dettol Banega Swasth India Launches India’s First Music Album on Hygiene- ‘Folk Music for a Swasth I...

वित्तीय वर्ष 25 में वेदांता का मुनाफ़ा 172 फीसदी बढ़कर रु. 20,535 करोड़ पर पहुंचा

हिन्दुस्तान जिंक स्थापित करेगा 100 बेड का एयरकंडीशन अत्याधुनिक कोविड फील्ड हाॅस्पीटल

Flipkart scales its industry-first Smart Upgrade and Product Exchange program across several new cat...

पेप्सी ने एयरटेल के साथ की भागीदारी का जश्न मनाने जारी की रोचक फिल्म

Tata Motors showcases its state-of-the-art technology, latest range of commercial vehicles and value...

Max Life Insurance scales new heights with its Claims Paid Ratio atan all-time high of 99.22% in the...