सिम्स अस्पताल की अनूठी उपलब्धि
उदयपुर। सिम्स अस्पताल ने अहमदाबाद की एक 91 वर्षीया महिला को दिल के दौरे की बीमारी एवं कोविड-19 दोनों का सफल उपचार कर एक अनूठी उपलब्धि हासिल की है सुशीलाबेन नामक इस महिला ने कोविड-19 से रिकवर होने के बाद सिम्स अस्पताल में ही ह्रदय की एंजिओप्लास्टी करवाई एवं कोरोना और दिल के दौरे की बीमारी को एक साथ परास्त किया।
सिम्स अस्पताल में क्रिटिकल केयर फिजिशियन और एडल्ट आईसीयू के प्रभारी डॉ. भाग्येश शाह ने बताया कि जब सुशीलाबेन को अस्पताल लाया गया तो उन्हें अस्थिर रक्तचाप की शिकायत और अधिक ऑक्सीजन की आवश्यकता थी। कोविड-19 का इलाज करते-करते हमें उनकी एंजियोग्राफी और एंजियोप्लास्टी की भी तैयारी करनी पड़ी। ज्यादा उम्र, कोरोना और दिल के दौरे के जोखिम के बावजूद उपचार के दौरान अस्पताल में भर्ती होने के दो दिन बाद वरिष्ठ ह्रदय रोग विशेषज्ञ डॉ. केयूर पारिख और डॉ. विनीत सांखला ने सुशीलाबेन की एंजियोप्लास्टी की और स्टेंट प्लेसमेंट सफलतापूर्वक पूर्ण किया। इस प्रक्रिया के बाद उनका रक्तचाप और अन्य पैरामीटर सामान्य हो गए और वे पूरी तरह से ठीक हो गई। इसके बाद उन्हें अस्पताल से छुट्टी दे दी गई। डॉ. शाह ने बताया कि, 90 से ज्यादा की उम्र में स्टेंट प्लेसमेंट के साथ एंजियोप्लास्टी से गुजरने की घटना वाकई में असाधारण हैं, विशेष रूप से उनके लिए जो कोविड पॉजिटिव भी है। अधिक्तर मामलों में मरीज बहुत अधिक गतिशील नहीं होते और एंजियोप्लास्टी कराने की स्थिति में नहीं होते हैं। कई मामलों में परिवार सर्जरी का विकल्प चुनने के खिलाफ होते हैं। हालांकि सुशीलाबेन इस उम्र में भी बहुत सक्रिय हैं और उनमें दृढ़ इच्छाशक्ति है। उनके सकारात्मक दृष्टिकोण ने उनके स्वस्थ होने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है। उनकी बहू एवं नमस्ते लाइफ हेल्थकेयर फाउंडेशन की हेल्थ और लाइफ कोच डॉ. मीना शाह ने कहा कि इस उम्र में सुशीलाबेन का स्वस्थ होना किसी चमत्कार से कम नहीं है।
जिंक द्वारा अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस पर विभिन्न कार्यक्रम आयोजित
Bajaj Finserv AMC launches ‘Bajaj Finserv Consumption Fund’
Rajasthan Government’s e-governance project powered by airpay surpasses 15 lakh transactions milesto...
पेप्सी का नया कैम्पेन लॉन्च
ZINC FOOTBALL ACADEMY WINS RAJASTHAN STATE LEAGUE 2021
Ministry of Housing and Urban Affairs launches NurturingNeighbourhoods Challenge in India
आज़ादी से पूर्व जन्में सदस्यों का बहुमान
जिंक द्वारा उन्नत नस्ल वत्स प्रदर्शनी आयोजित
जेके टायर एण्ड इंडस्ट्रीज का नया टीवीसी अभियान लॉन्च
Mahindra First Choice Wheels launches 50 new state-of-the-art franchise stores across India
Over 3.25 Lakh YouthtrainedthroughHDFC BankParivartan’s Skill DevelopmentProgramme
फिनटेक प्लेटफॉर्म प्रोपेल्ड ने सीरीज़ बी फंडिंग में जुटाई 262 करोड़ की राशि