वेदांता के सामाजिक परिवर्तन को प्रदर्शित करेगा ‘फॉर बेटर कल‘ वीडियो अभियान

उदयपुर। वेदांता स्वास्थ्य, शिक्षा, पोषण, महिला सशक्तिकरण और स्वच्छता के प्रमुख क्षेत्रों पर केंद्रित अपनी मुख्य परियोजना नंद घर के माध्यम से सामाजिक परिवर्तन अभियान संचालित कर रहा है। फॉर बेटर कल शीर्षक से अभियान नंद घर के सारांश को उपयुक्त रूप से प्रदर्शित करता है, जिसका उद्देश्य शहरी और ग्रामीण भारत के बीच के अंतर को पाटना है।
अभियान में, कंपनी नंद घर के अग्रिम पंक्ति के कार्यकर्ताओं को धन्यवाद देते हुए पांच वीडियो का अनावरण करेगी, जो समुदायों के उत्थान के लिए अथक प्रयास कर रहे हैं। नंद घर परियोजना अनिल अग्रवाल फाउंडेशन के तत्वावधान में, केंद्रीय महिला एवं बाल विकास मंत्रालय के सहयोग से आंगनवाड़ी पारिस्थितिकी तंत्र में बदलाव लाने की ओर प्रयासरत है।
मैककैन वर्ल्ड ग्रुप द्वारा परिकल्पित और सृजित अभियान, शिक्षा और नए ई-लर्निंग मॉड्यूल जैसी सेवाओं पर प्रकाश डालता है, जो लॉकडाउन के दौरान भी बच्चों की शिक्षा की निरंतरता सुनिश्चित करने के लिए गांवों में उपलब्ध कराए गए हैं। ये मॉड्यूल जो पहले केवल शहरी क्षेत्रों में देखे जाते थे, अब नंद घर टीम के प्रबल प्रयासों से गांवों में सफलतापूर्वक लागू किए जा रहे हैं। एक अन्य वीडियो समुदायों को प्रदान की जाने वाली उन्नत स्वास्थ्य सुविधाओं को प्रदर्शित करता है। नंद घर परियोजना के कारण उन गांवों में अब चिकित्सा सेवाएं उपलब्ध हो पा रही है जहां ये दिवास्वप्न थी।
कंपनी इन वीडियो को राष्ट्रीय टेलीविजन चैनलों के साथ-साथ सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर टीवीसी के रूप में भी लॉन्च करेगी। उन्हें डिजिटल, आउटडोर और रिटेल एक्टिवेशन प्लान द्वारा समर्थित प्रमुख चैनलों पर प्रसारित किया जाएगा।
वेदांता रिसोर्सेज की डायरेक्टर प्रिया अग्रवाल हेब्बर, ने कहा कि सभी महिलाएं और बच्चे समान अवसरों के पात्र हैं। वेदांता नंद घर ग्रामीण भारत में बच्चों और महिलाओं के लिए सर्वोत्तम पोषण, स्वास्थ्य देखभाल, शिक्षा और कौशल प्रदान करने की दिशा में काम कर रहे हैं ताकि उन्हें आगे बढ़ने और आत्मनिर्भर बनने में मदद मिल सके। ये वीडियो नंद घर के हमारे अग्रिम पंक्ति के कार्यकर्ताओं के दृढ़ संकल्प का प्रमाण हैं जो अपने इन सपनों को दृढ़ निश्चय से पूरा कर रहे हैं।
सीईओ और सीसीओ मैककैन वर्ल्ड ग्रुप, इण्डिया प्रसून जोशी ने कहा कि हर ब्रांड परंपरा और इतिहास रखता है जो धीरे-धीरे जुड़ कर एक अद्वितीय संबंध स्थापित करता हैं। ‘देश की जरूरतों के लिए‘ अभियान ने पहले ही दर्शकों का दिल जीत लिया है। इस अभियान के दूसरे चरण के शुरू होने से एक नया आयाम जुड़ जाएगा।
11 राज्यों में 2,300 से अधिक नंद घरों के साथ, अभियान दुनिया के सामने जानकारियों से रूबरू कराने और ग्रामीण महिलाओं और बच्चों में परिवर्तन में सहायता करने के लिए महत्वपूर्ण है। नंद घर का लक्ष्य जमीनी स्तर पर 7 करोड़ बच्चों और 2 करोड़ महिलाओं के जीवन में सकारात्मकर बदलाव लाना है।
नंद घर परियोजना लाभार्थियों को एक छत के नीचे कई सेवाओं को प्रदान करती है जिनमें बच्चों के लिए ई-लर्निंग, प्राथमिक स्वास्थ्य सेवाएं, महिलाओं का आर्थिक सशक्तिकरण, स्थानीय सरकारी प्रणालियों को मजबूत करना और अत्याधुनिक बुनियादी ढाँचा शामिल है। यह कोविड -19 के खिलाफ राहत एवं बचाव का नेतृत्व कर रहा है और समुदाय के सदस्यों के बीच जागरूकता फैला रहा है। महामारी के दौरान टीकाकरण और क्वारेनटाइन सेंटर के रूप में नंद घर केंद्रों को फिर से तैयार किया गया है।

Related posts:

रायपुर में 750 दिव्यांगों को एनएसएस ने दिए कृत्रिम अंग

महाराणा मेवाड़ पब्लिक स्कूल के विद्यार्थियों ने लहराया परचम

मैकडॉवेल्स नं. 1 यारी के रंग पैक के साथ रंगों का त्योहार अपने घर पर मनाएं

एमवे इंडिया ने नारी शक्ति परियोजना लॉन्च के साथ उद्यमिता की भावना को बढ़ावा दिया

डॉ औदीच्य का धन्वंतरि सप्ताह के अंतर्गत महिलाओं के स्वास्थ्य पर आधारित व्याख्यान

Hindustan Zinc Sets New Benchmark in Mine Safety Excellence at Intra-Zonal Rescue Competition 2025

नेशनल फॉक फेस्टिवल का शिल्पग्राम में आयोजन

बिग बिलियन डेज़ 2021 के जरिए एमएसएमई और किराना के लिए अभूतपूर्व अवसर

युनाइटेड होटेलियर्स ऑफ उदयपुर के पदाधिकारियों की जिला कलेक्टर से शिष्टाचार भेंट

प्रवासी कुमावत क्षत्रिय समाज समिति के पदाधिकारी ने ली शपथ

एमएमपीएस को "स्पेशल जूरी अवार्ड" तथा लगातार छठे वर्ष "बेस्ट स्कूल अवार्ड"

HDFC Bank Parivartan launches scholarship to support national andinternational level women athletes