रोटरी क्लब उदयपुर मीरा की सदस्याओं ने की डीजीपी एम. एल. लाठर से भेंट

-महिलाओं पर बढ़ते अपराध पर चर्चा-

उदयपुर। रोटरी क्लब उदयपुर मीरा की सदस्याओं ने राजस्थान के डीजीपी एम. एल. लाठर से भेंट की। इस अवसर पर अध्यक्ष सुषमा कुमावत, सचिव अर्चना व्यास, ट्रेजरार कविता बलदेव, एक्जीक्यूटिव एडमिस्ट्रेटर सीमासिंह, डायरेक्टर इमेज मधु सरीन, डॉ. सिद्धिका हुसैन, स्वीटी छाबड़ा उपस्थित थीं। प्रारंभ में सुषमा कुमावत ने उपरणा तथा रोटरी पिन पहनाकर डीजीपी का स्वागत किया। सीमासिंह ने संगिनी की डिस्ट्रीक डायेक्टरी एवं रोटरी वल्र्ड की पुस्तक, मधुसरीन ने रोटरी की टाई तथा स्वीटी छाबड़ा ने नुस्खे के प्रोडक्ट भेंट किये।
इस अवसर पर महिलाओं पर बढ़ते अपराध पर चर्चा में सुषमा कुमावत ने कहा कि महिलाओं पर अपराध बढ़ रहे हैं इसलिए हर जिले में महिला सलाह सुरक्षा केन्द्र की स्थापना की गई है मगर परिवार को बचाने और सामाजिक संरचना को सही तरह से चलाने के लिए परिवार परामर्श केन्द्र की स्थापना की जानी चाहिए। इसमें पुरुष वर्ग को भी सुना जा सके क्योंकि सारा कानून महिलाओं की सुरक्षा करता है। इसका उपयोग के साथ दुरूपयोग भी होता है जिससे समाज में मानसिक बीमारियां बढक़र आत्महत्या व अन्य सामाजिक अपराध बढ़ते जा रहे हैं।
मधु सरीन ने कहा कि महिला ट्राफिकिंग के भी अपराध बढ़ते जा रहे हैं। बालिकाओं एवं युवा पीढ़ी में कानून की जानकारी का अभाव होने के चलते कई मामलों में न्याय नहीं मिलता। सरीन ने बताया कि हाइवे पर महिलाओं के साथ होने वाली लूट तथा अत्याचार के लिए पुलिस के राज सिटीजन ऐप का उपयोग किया जा सकता है।
डीजीपी लाठर ने कहा कि रोटरी क्लब वल्र्ड की लारजेस्ट क्लब है। क्लब उदयपुर पुलिस के साथ मिलकर महिला एवं बालिकाओं के लिए एक सेमीनार का आयोजन करें जिसमें कानून की सही जानकारी दी जाय। उन्होंने कहा कि महिलाएं दिक्कतों व समस्याओं का सामना कर सकें इसके लिए पुलिस महिला संवाद का आयोजन किया जाएगा।

Related posts:

प्रो. भाणावत लेखा एवं व्यावसायिक सांख्यिकी विभाग के अध्यक्ष नियुक्त

नांदेश्वर से गोगुन्दा सड़क का होगा कायाकल्प

उदयपुर में नकली घी बनाने की फैक्ट्री पकड़ी

गोगुन्दा में पेंथर का आतंक

उदयपुर में मृतक छात्र को पिता व चचेरे भाई ने दी मुखाग्नि

Valvolinelaunches its 1st Suraksha Initiative for “Mechanics” across the NationPost Unlock of Market...

माता-पिता अपने बच्चों की शारीरिक बनावट के बजाय उनके आंतरिक गुण एवं दक्षता को महत्व दें : राजेंद्र गा...

साध्वीश्री सुदर्शना श्रीजी एवं सहवर्ती साध्वीश्री ठाणा 5 का मंगल चातुर्मास प्रवेश

चिरवा और कैलाशपुरी में वृक्षारोपण

नारायण सेवा और डीसीसीआई  द्वारा आयोजित चौथी राष्ट्रीय दिव्यांग क्रिकेट का आगाज

Debari Fire Safety team’s quick emergency response helps avert major crisis

राजस्थान देश में प्रथम स्थान पर