एचडीएफसी बैंक का हर महीने 5 लाख कार्ड जोडऩे का लक्ष्य

उदयपुर। भारत के सबसे बड़े क्रेडिट कार्ड जारीकर्ता एचडीएफसी बैंक ने घोषणा की कि वह फरवरी 2022 से हर महीने अपने पोर्टफोलियो में पांच लाख नए क्रेडिट कार्ड जोडऩे का लक्ष्य लेकर चल रहा है। इस लक्ष्य को हासिल कर एचडीएफसी बैंक अगले 9 से 12 महीनों में भारतीय क्रेडिट कार्ड बिजनेस में अपनी बाजार हिस्सेदारी को फिर से प्राप्त कर शिखर पर होगा। बैंक अगले 6 से 9 महीनों के अंदर नए क्रेडिट कार्ड जारी करने की गति बढ़ाने के लिए 20 से अधिक नई पहलों की शुरूआत करेगा। इन दौरान कई नए को-ब्रांडेड काड्र्स जारी किये जाएंगे, जिनमें फार्मा, ट्रैवल, एफएमसीजी, हॉस्पिटैलिटी, टेलीकॉम और फिनटेक जैसी भारतीय कॉर्पोरेट जगत की जानीमानी कंपनियां शामिल होंगी। बैंक ने पिछले 9 महीनों में अपने कार्ड की मौजूदा रेंज में भी काफी विस्तार किया है और इस दौरान नई कंपनियों के साथ रणनीतिक साझेदारी करने के लिए पूरी तरह से तैयार है। क्रेडिट कार्ड उत्पादों की नई और पहले से विस्तृत और बेहतर रेंज के साथ बड़े पैमाने पर बाजार से लेकर अल्ट्रा-प्रीमियम सेगमेंट तक सभी के लिए कुछ न कुछ होगा। ग्राहकों के लिए उनकी उभरती जरूरतों को पूरा करने के लिए तैयार उत्पाद उपलब्ध होंगे।
पराग राव, ग्रुप हेड- पेमेंट्स, कंज्यूमर फाइनेंस, डिजिटल बैंकिंग एंड आईटी, एचडीएफसी बैंक ने कहा कि पिछले कुछ महीने भविष्य के लिए खुद को तैयार करने में बिताए गए हैं। जब नियामक द्वारा कई तरह के प्रतिबंध लागू थे, तो हमने एक नई रणनीति तैयार करने के लिए उस समय का सही उपयोग किया। हमारी नई पेशकशों के साथ-साथ हमारे मौजूदा कार्ड की रेंज के साथ, हम अपने ग्राहकों की जरूरतों को पूरा करने और ‘एक धमाके के साथ वापस आने’ के लिए पूरी तरह से आश्वस्त हैं। बैंक क्रेडिट कार्ड जारी करने और नए ग्राहक अधिग्रहण करने वाले व्यवसायों दोनों में एक मजबूत हिस्सेदारी के साथ पेमेंट ईकोसिस्टम में अग्रणी खिलाड़ी है। बैंक देश का सबसे बड़ा क्रेडिट कार्ड जारीकर्ता है, और इसने पिछले 8 महीनों में अपने नेतृत्व की स्थिति को बनाए रखा है और कार्ड पोर्टफोलियो की ताकत और अपनी सक्षमता को प्रदर्शित किया है।
एचडीएफसी बैंक के पास लगभग 3.67 करोड़ डेबिट कार्ड, 1.48 करोड़ क्रेडिट कार्ड और लगभग 21.34 लाख एसेप्टेंस प्वाइंट्स हैं, जो इसे देश में कैशलेस भुगतान के सबसे बड़े सुविधाकर्ताओं में से एक बनाता है। 5.1 करोड़ से अधिक क्रेडिट कार्ड, डेबिट कार्ड और प्रीपेड कार्ड के साथ हर बाजार वर्ग को संबोधित करते हुए, भारत में कार्ड पर खर्च किया गया हर तीसरा रुपया एचडीएफसी बैंक कार्ड पर होता है। इसने भारत की खपत की कहानी को बढ़ाने में वर्षों से महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है। आने वाला त्योहारी सीजन इस भूमिका को ऐसे समय में बेहतर ढंग से निभाने में मदद करेगा, जब शायद इसकी जरूरत पहले कभी नहीं थी।

Related posts:

'सामुदायिक पत्रकारिता के क्षेत्र में अभिनव प्रयोग: खबर लहरिया' विषय पर वेबिनार आयोजित

हिंदुस्तान जिंक ने चिकित्सा विभाग को इंस्यूलेटेड वैक्सीन वैन की भेंट

सोलर-रेफ्रीजरेटर पर दो दिवसीय कार्यक्रम 4 व 5 को

HDFC Bank launches Shaurya, 1st-of-its-kind card for armed forces

Invesco Mutual Fund unveils Invesco India Focused 20Equity Fund

एक्मे स्टार हाउसिंग फायनेंस राजस्थान में अपनी स्थिति और मजबूत करेगा

Hindustan Zinc champions cutting-edge zinc product portfolio at Galvanizing Conference in Malaysia

Inspired by Indian culture and handicrafts, Asian Paints introduces Taana Baana Wall Textures by Roy...

Navi General Insurance launches ‘2-Minutes Online Health Insurance’ via Navi Health App

हिंदुस्तान जिंक की चंदेरिया लेड-जिंक स्मेल्टर आरआईएनए द्वारा एसए 8000: 2014 स्टेण्डर्ड प्रमाणन

माइंडवार्स ने स्कूल जाने वाले  विद्यार्थियों केलिए भारत का सबसे बड़ा ऑनलाइन जीके ओलिम्पयाड लॉन्च किय...

जिंक वर्क इंटीग्रेटेड लर्निंग प्रोग्राम के तहत् 118 अधिकारियों को उच्च शिक्षा का अवसर