हिन्दुस्तान जिंक को 4 श्रेणियों में 10 राष्ट्रीय पुरस्कार

चंदेरिया, दरीबा और पंतनगर संयंत्र की इकाइयों को मेन्यूफेक्चरर ऑफ द ईयर अवार्ड
पंतनगर मेटल प्लांट को नेशनल अवार्ड फोर बेस्ट इन क्लास सेफ्टी एक्सीलेंस
हिन्दुस्तान जिंक को नेशनल अवार्ड फोर बेस्ट ओवर आल एक्सीलेंस इन सीएसआर पुरस्कार
उदयपुर।
हिन्दुस्तान जिंक की इकाइयों को हाल ही में मुंबई में आयोजित वर्ल्ड मेन्यूफेक्चरिंग कांग्रेस एण्ड अवार्ड्स समारोह में वर्ल्ड सीएसआर डे आर्गेनाईजेशन द्वारा अलग-अलग 4 श्रेणियों में 10 राष्ट्रीय पुरस्कारों से सम्मानित किया गया है। इन पुरस्कारों में हिन्दुस्तान जिंक, चंदेरिया लेड जिंक स्मेल्टर की पायरो और हाइड्रो, दरीबा जिंक स्मेल्टर एवं पंतनगर मेटल प्लांट को नेशनल अवार्ड फोर मेन्यूफेक्चरर ऑफ द ईयर एवं बेस्ट इन क्लास ऑपरेशन एक्सीलेंस, पंतनगर मेटल प्लांट को नेशनल अवार्ड फोर बेस्ट इन क्लास सेफ्टी एक्सीलेंस एवं हिंन्दुस्तान जिंक को सीएसआर कार्यो के लिये नेशनल अवार्ड फोर बेस्ट ओवर ऑल एक्सीलंेस इन सीएसआर सम्माान प्रदान किया गया।
वर्ल्ड मैन्युफैक्चरिंग कांग्रेस एंड अवार्ड्स उद्योगों के समक्ष आने वाले मुद्दों पर चर्चा करने के लिए पुरे विश्व से जुड़ी आपूर्ति श्रृंखलाओं में शामिल निर्माताओं और ऑपरेटरों के लिए एक वैश्विक मंच के रूप में कार्य करेगा। ‘मस्ट अटेंड‘ वार्षिक कार्यक्रम के रूप स्थापित इस मंच से एयरोस्पेस, ऑटोमोटिव, केमिकल और फार्मास्युटिकल, निर्माण, रक्षा, इलेक्ट्रॉनिक्स, ऊर्जा, खाद्य और पेय, परमाणु , प्लास्टिक, सुरक्षा, स्टील और अंतरिक्ष सहित वैश्विक विनिर्माण के पूर्ण स्पेक्ट्रम में प्रमुख हितधारक जुडे़ हुए है।
यह पुरस्कार ऑनवर्ड टेक्नोलॉजीज लि. संस्थापक और कार्यकारी अध्यक्ष हरीश मेहता, संयुक्त राष्ट्र के यूएनसीटीएडी के वरिष्ठ सलाहकार और फर्स्ट इक्वल्स ग्लोबल के प्रबंध निदेशक एस के दत्त, वर्ल्ड सीएसआर डे एवं वर्ल्ड सस्टेनेबिलिटी संस्थापक एवं स्वतंत्र निदेशक डॉ. आर. एल. भाटिया, ने प्रदान किये। जिंक की ओर से यह पुरस्कार चंदेरिया लेड जिंक स्मेल्टर के प्रत्युष पांडा, पूनम मेनारिया और के महेश कनन, दरीबा स्मेल्टिं कॉम्प्लेक्स से नीरज कुमार, पंतनगर मेटल प्लांट से पी शैलजा और गोपाल राठौर एवं जिंक की हेड सीएसआर अनुपम निधि और रुचिका नरेश चावला द्वारा प्राप्त किये गये।

Related posts:

निलोन्स के पौष्टिक जिंजर गार्लिक पेस्ट का नया अभियान

वीराम सिक्योरटीज़ ने रियलटी क्षेत्र की ओर कदम बढ़ाए

HDFC Bank Strengthens Merchant Offering with Launch of All-In-One POS

JK Tyre Q1FY25 net profit jumps 33% 

अमेजऩ ग्रेट इंडियन फेस्टिवल स्मॉल और मीडियम बिजनेस के लिए खुशहाली लाएगा

हिंदुस्तान जिंक द्वारा जंग के खिलाफ जिंक जागरूकता अभियान की शुरूआत

Hindustan Zinc awarded at the 5th TIOL Taxation Awards 2024 for Outstanding Tax Transparency

Switch to solar, will be cost-effective: Gadkari to MSMEs

ऊर्जा संरक्षण हेतु हिन्दुस्तान जिंक द्वारा परिचालन में किए जा रहे निरंतर नवाचार

ऑनलाइन स्किल गेमिंग सेक्टर को रेगुलेट करने का स्वागत

विश्व हृदय दिवस पर हिन्दुस्तान जिंक द्वारा जागरूकता कार्यक्रम आयोजित

Hindustan Zinc Champions Corrosion Awareness with #ZungKeKhilaafZinc