जिंक के कर्मचारियांे द्वारा स्वेच्छा से एमबी चिकित्सालय में कोविड पॉजिटिव रोगियों के परिजनों को भोजन उपलब्ध कराने की पहल

गिविंग बैक टू सोसायटी के तहत् कर्मचारियों ने जुटाया फंड, प्रतिदिन 200 पैकेट भोजन पहुंचा रहे
उदयपुर।
कोविड 19 की दूसरी लहर में उदयपुर में लगातार बढ़ती संख्या को देखते हुए शहर में हर समर्थ व्यक्ति अपनी ओर से रोगियों और उनके परिजनों को हर संभव मदद की कोशिश कर रहा है। इसी पहल के तहत् वेदांता के चैयरमेन अनिल अग्रवाल के मूल मंत्र गिविंग बेक टू सोसायटी को अपनाते हुए हिन्दुस्तान जिं़क देबारी स्मेल्टर के कर्मचारियों ने स्वयं योगदान करते हुए मानवता दिखायी हैं। इकाई के कर्मचारियों ने स्वप्रेरित होकर 1 मई से उदयपुर के महाराणा भोपाल चिकित्सालय में भर्ती कोविड रोगियों के परिजनों को चिकित्सालय के बाहर भोजन उपलब्ध कराने की शुरूआत की है। इस पहल के तहत् प्रतिदिन सायं 200 पैकेट हाइजेनिक और शुद्ध भोजन वैन द्वारा कर्मचारियों की टीम पीपीई किट पहन कर, सरकार की गाईड लाइन का पालन करते हुए वितरित किया जाता है।
जिं़क स्मेल्टर देबारी के डायरेक्टर लीलाधर पाटीदार ने बताया कि इस महामारी के दौर में एकदूसरे को सहयोग की भावना ही हमें इस पर जीत दिलाने में बड़ा सहयोग होगी। वेदांता के चैयरमेन अनिल अग्रवाल की प्रेरणा से देबारी स्मेल्टर का ये छोटा सा प्रयास हम जारी रखेगें जिसमें अब और भी कर्मचारियों ने स्वेच्छा से जुडकर इस पुनीत कार्य का हिस्सा बनने और योगदान में रूचि दिखायी है।
हिन्दुस्तान जिं़क के कर्मचारियों द्वारा शुरू की गयी इस पहल के तहत् भोजन को इंतजार एमबी चिकित्सालय के बाहर रोगियों के परिजन भी करते है, उनके अनुसार इस संकट के समय रोगियों की देखभाल में स्वयं के भोजन की व्यवस्था आसान नही है, ऐसे में यह सुविधा सराहनीय है। इस महामारी के समय में इस प्रकार की सकारात्मक एवं मानवीय संवेदनाओं से ही देश को इससे जीतने की ओर अग्रसर करेगा।
दरीबा स्मेल्टर द्वारा किसी भी आग लगने की घटनाओं सहित आपात स्थिति से राहत एवं बचाव के लिये सदैव प्रशासन को सहयोग दिया जाता रहा है। कोरोना संकट की महामारी में कर्मचारियों द्वारा आमजन के सहयोग के लिये यह पहल अनुकरणिय हैं।

Related posts:

HDFC Bank to open over 1,060 branches in semi-urban and rural areas this FY

तेरापंथ महिला मंडल का वार्षिक अधिवेशन एवं वरिष्ठ श्राविका वर्धापन समारोह

महाराणा मेवाड़ फाउण्डेशन के 41वें सम्मान समारोह में डॉ. लक्ष्यराजसिंह मेवाड़ ने किया 78 विद्यार्थियों ...

वीआईएफटी का राज्यस्तरीय अवार्ड समारोह सम्पन्न

पेयजल सरंक्षण के लिये जिंक द्वारा अपने परिचालन में उपचारित जल का उपयोग पहली प्राथमिकता

राखी बहन के अधिकारों की रक्षा के संकल्प की अभिव्यक्ति है : मुनिश्री सुरेशकुमार

Hindustan Zinc’s Zawar Group of Mines Shines at the 48th Mines Safety Week

पोस्ट कोविड केयर पर परिचर्चा

18 youth of Hindustan Zinc Skill Centre got selected as Security Guards at Rajiv Gandhi Airport Hyde...

जेके टायर को दूसरी तिमाही में 167 करोड़ रूपये का कर पूर्व लाभ

वेदांता में महिलाएं सूत्रधार है : अनिल अग्रवाल

दीपाली मामोदिया क्विज प्रतियोगिता में रही भारत में अव्वल

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *