फ्लिपकार्ट ने किया त्योंहारी सीज़न का आगाज़

उदयपुर : भारत के स्‍वदेशी ई-कॉमर्स मार्केटप्‍लेस फ्लिपकार्ट ने अपने सबसे प्रमुख इवेंट – द बिग बिलियन डेज़का आयोजन आगामी 7 से 12 अक्‍टूबर के दौरानकरने की आज घोषणा के साथ ही देश में त्‍योहारी सीज़न का आगाज़ कर दिया है। छह दिनों तक चलने वाले इस शॉपिंग उत्‍सव के दौरान, लाखों उपभोक्‍ताओं समेत विक्रेताओं, लघु व्‍यवसायों, कारीगरों, किराना स्‍टोर्स, ब्रैंड्स तथा ई-कॉमर्स इकोसिस्‍टम पार्टनर्स को फेस्टिवल सीज़न का उल्‍लास जी-भरकर अनुभव करने का मौका मिलेगा। पहली बार, नॉन-प्‍लस ग्राहकों को फ्लिपकार्ट ऍप पर अपने 50 अर्जित सुपरकॉइन्‍स को रीडीम करने के बदले अर्ली एक्‍सेस की सुविधा भी मिलेगी। इस साल, द बिग बिलियन डेज़ देशभर के महानगरों से लेकर टियर 2 शहरों एवं अन्‍य क्षेत्रों के कई स्‍वदेशी ब्रैंड्स एवं विक्रेताओं के लिए भी ढेरों नए अवसरों को लेकर आया है।

पिछले करीब डे़ढ़ वर्षों में, फ्लिपकार्ट का ज़ोर एमएसएमई के लिए एक मजबूत रिटेल इकोसिस्‍टम तैयार करने तथा उन्‍हें अपने कारोबारों में नए सिरे से जान फूंकने का अवसर दिलाने पर रहा है। फ्लिपकार्ट ने देश के प्रत्‍येक भाग के उपभोक्‍ताओं को मूल्‍य दिलाने की दिशा में कोई कसर नहीं छोड़ी है और सभी के लिए विस्‍तृत चयन की सुविधा के साथ-साथ टैक्‍नोलॉजी की ताकत भी जुटायी है। इस साल फ्लिपकार्ट के द बिग बिलियन डेज़ के दौरान उपभोक्‍ताओं को नए लॉन्‍च, गेम्‍स, इंटरेक्टिव वीडियो, लाइव स्‍ट्री‍म और रिवार्ड्स का लाभ मिलेगा। कल्‍याण कृष्‍णमूर्ति, मुख्‍य कार्यकारी अधिकारी, फ्लिपकार्ट ग्रुपने कहा, ”हर सालद बिग बिलियन डेज़ भारत के त्‍योहारी सीज़न की शुरुआत का ऐलान होता है और हर बार हम पिछली बार की तुलना में कहीं बेहतर अनुभव उपभोक्‍ताओं, विक्रेताओं तथा ब्रैंड पार्टनर्स के लिए लेकर आते हैं। पिछले साल हमने अपने इकोसिस्‍टम पार्टनर्स के साथ मिलकर, उपभोक्‍ताओं के स्‍तर पर खरीदारी को प्रोत्‍साहित करने वाले कई नए अवसरों को जुटाया है ताकि इस चुनौतीपूर्ण दौर में भारत की अर्थव्‍यवस्‍था में नई जान फूंकी जा सके। फ्लिपकपार्ट द्वारा अपने उपभोक्‍ताओं के लिए मूल्‍य जुटाने तथा एमएसएमई, विक्रेताओं एवं लाखों किराना पार्टनर्स हेतु अवसरों के सृजन और ई-कॉमर्स के माध्‍यम से रोज़गार के अवसरों को पैदा करने की प्रतिबद्धता इस बात का प्रमाण है कि देश ने पिछले डेढ़ वर्षों में ई-कॉमर्स को किस हद तक अपनाया है और द बिग बिलियन डेज़ वास्‍तव में, समुदाय को वापस सौंपने तथा समूचे देश में उत्‍सवों का उल्‍लास भरने के हमारे प्रयासों को दर्शाता है।

Related posts:

महिंद्रा ब्लेजो लॉन्च के तीन साल के भीतर देश के सबसे ईंधन-कुशल ट्रक के रूप में स्थापित

एनपीसीआई ने सुरक्षित भुगतान के लिए यूपीआई चलेगा अभियान द्वारा इंडियापेसेफ की शुरुआत की

Big Billion Days 2021 brings unprecedented opportunities for MSMEs & Kiranas and delivers unmatched ...

ब्रेन ट्यूमर की सर्जरी कर लौटाई मसराराम की आवाज

प्रतिष्ठित 28वें भामाशाह पुरस्कारों में हिंदुस्तान जिंक को 6 पुरस्कार

एचडीएफसी बैंक ने अपने कर्मचारियों के लिए 'फ्रॉड अवेयरनेस सेशन' आयोजित किया

पेटीएम की ऑफर्स में विस्तार का क्रम जारी

Kotak Mutual Fund Launches Kotak Active Momentum Fund to Harness Earnings Growth

The youngest patient in Gujarat, a 15-year-old, undergoes Heart Transplant at CIMSMulti Super Specia...

Hindustan Zinc’s Dariba Smelting Complex receives Five-Star Rating in British Safety Council’s Occup...

पारस जेके अस्पताल में आधुनिक तकनीक से मस्तिष्क की नसों में जमे खून के थक्के को निकालकर महिला का किया...

Hindustan Zinc’s in-house innovations get global recognitions, receive grants for US Patents