एचडीएफसी बैंक का शुद्ध लाभ 17.6 प्रतिशत बढ़ा

उदयपुर । एचडीएफसी बैंक लिमिटेड ने 30 सितम्बर 2021 को समाप्त हुयी तिमाही के दौरान 8834.3 करोड़ का शुद्ध लाभ अर्जित किया है, जो कि गत वर्ष के इसी सत्र के 7513.11 करोड़ रूपये के मुकाबले में 17.6  प्रतिशत ज्यादा है। कम्पनी के निदेशक मण्डल ने आज यहां आयोजित बैठक में कार्य परिणामों को स्वीकृति प्रदान की।

बैंक का शुद्ध राजस्व 30 सितम्बर 2021 को 14.7 प्रतिशत बढ़कर 25085.2 करोड़ रूपये का हो गया, जो कि 30 सितम्बर 2020 को समाप्त तिमाही पर 21868.8 करोड़ रूपये था।

30 सितम्बर 2021 बैंक की शुद्ध ब्याज आय 12.1 प्रतिशत बढ़कर 17684.4 करोड़ रूपये की हो गई जो कि 30 सितम्बर 2020 को 15776.4 करोड़ रूपये थी। रिलेशनशिप मैनेजमेंट, डिजिटल ऑफरिंग एवं वृहद उत्पादों के चलते अग्रिम भी 15.5 प्रतिशत वृद्धि के साथ नई ऊचॉइयों पर पहुंच गये। कोर शुद्ध ब्याज मार्जिन 4.1 प्रतिशत पर रहा। उक्त तिमाही के दौरान जोड़े गये दायित्व संबंध सर्वकालिक उच्च स्त्तर पर रहे।

30 सितम्बर 2021 को समाप्त तिमाही के लिए अन्य आय (गैर-ब्याज राजस्व) 7,400.8 करोड़ रुपये शुद्ध राजस्व का 29.5 प्रतिशत  था जो कि गत वर्ष की इसी तिमाही में 6,092.5 करोड़ रुपये से 21.5 प्रतिशत अधिक था ।

हमने पिछले बारह महीनों में 256 शाखाओं और 12,259 लोगों को जोड़ा और खुद को स्थिति में लाने और विकास के अवसर को भुनाने के लिए अन्य निवेश किए। 30 सितंबर, 2021 को समाप्त तिमाही के लिए परिचालन व्यय 9,277.9 करोड़ रुपये था, जो पिछले वर्ष की इसी तिमाही के दौरान 8,055.1 करोड़ रुपये से 15.2 प्रतिशत अधिक है। तिमाही के लिए लागत-से-आय अनुपात 37.0 प्रतिशत था।

पूर्व-प्रावधान परिचालन लाभ (पीपीओपी) 15,807.3 करोड़ रुपये रहा जो कि पिछले वर्ष की इसी तिमाही की तुलना में 14.4 प्रतिशत अधिक है ।

बैलेंस शीट: 30 सितंबर, 2021 तक

30 सितंबर, 2021 तक कुल बैलेंस शीट का आकार रुपये 1,844,845 करोड़ था, जो कि 30 सितंबर, 2020 के 1,609,428 करोड़ रुपये के मुकाबले में 14.6  प्रतिशत ज्यादा  है ।

30 सितंबर, 2021 तक कुल जमा राशि 1,406,343 करोड़ रुपये थी जो कि 30 सितंबर, 2020 की तुलना में 14.4 प्रतिशत ज्यादा  है । कासा जमा में 28.7 प्रतिशत की वृद्धि हुई, जिसमें बचत खाता जमा  452,381 करोड़ रुपये और चालू खाता जमा  205,851 करोड़ रुपये था। सावधि जमा  748,111 करोड़ रुपये था, जो पिछले वर्ष की इसी तिमाही की तुलना में 4.2 प्रतिशत ज्यादा  है । जिसके परिणामस्वरूप कासा जमा में 30 सितंबर, 2021 तक कुल जमा का 46.8 प्रतिशत शामिल था।

30 सितंबर, 2021 तक कुल अग्रिम 1,198,837 करोड़ रुपये थे, जो 30 सितंबर, 2020 की तुलना में 15.5 प्रतिशत अधिक है । खुदरा ऋण में 12.9 प्रतिशत की वृद्धि हुई, वाणिज्यिक और ग्रामीण बैंकिंग ऋणों में 27.6 प्रतिशत की वृद्धि हुई और अन्य थोक ऋणों में 6.0 प्रतिशत की वृद्धि हुई। विदेशी अग्रिम कुल अग्रिमों का 3.5 प्रतिशत था।

Related posts:

Motilal Oswal Foundation Rolls Out ₹100 Cr Rural Transformation Drive to Empower 1 Lakh Young Lives ...

लेनोवोने 'बैक टू कॉलेज' ऑफर की घोषणा की : नोटबुक और डेस्कटॉप पर बड़ी बचत का मौका दिया

हिन्दुस्तान जिंक ‘‘खनन उद्योग 2021 में मोस्ट सस्टेनेबल कंपनी अवार्ड’’ से सम्मानित

अंतरध्वनी, इंडियन रुमेटोलॉजी एसोसिएशन ने उदयपुर में एंकिलोजिंग स्पॉन्डिलाइटिस के मरीजों के लिए एक ‘स...

HDFC Bank Targets Income Boost for 5 Lakh Marginal Farmers by 2025 Under ‘Parivartan’ CSR Initiative

Motorola announces Big Billion Moto Rush

मेतियाबिन्द का आॅपरेषन अब बहुत कम दरों में

शिविर में 32 यूनिट रक्तदान

न्यूरो व स्पाईन दिवस पर पारस जे. के. हॉस्पिटल में वर्कशॉप व विशाल चिकित्सा शिविर

हिंदुस्तान जिंक और नॉर्मेट ग्रुप ओवाई में एमओयू

AsiaOne  recognizes Waaree  as“India’s Greatest Brand” in solar industry

मारेंगो एशिया हेल्थकेयर द्वारा सीआईएमएस हॉस्पिटल में 450 करोड़ रुपये के निवेश की घोषणा