महिला उद्यमियों की स्वयंसिद्धा प्रदर्शनी का समापन

– कटारिया ने किया लोकल से ग्लोबल की तरफ बढ़ने का आह्वाहन

उदयपुर : लघु उद्योग भारती उदयपुर  महिला इकाई द्वारा महिला उद्यमियों की पहचान कराने एवम उनके विशिष्ट उत्पादनों के विक्रय हेतु ‘स्वयंसिद्धा’ प्रदर्शनी का अवलोकन 22 अक्टूबर को उदयपुर शहर विधायक गुलाबचन्द कटारिया ने कर महिला उद्यमियों की भूरी भूरी प्रशंसा की। देर शाम प्रदर्शनी के समापन कार्यक्रम के अवसर पर कटारिया ने कहा कि प्रधानमंत्री जी के मंत्र वोकल फ़ॉर लोकल के तहत इस तरह के उद्यमियों व उनके उत्पादों की प्रदर्शनी बड़े स्तर पर आयोजित की जानी चाहिए जिससे स्वदेशी उद्यमियों व स्वदेशी उद्योगों को बढ़ावा मिल सके। उन्होंने लोकल से ग्लोबल की तरफ बढ़ने का महिला उद्यमियों से आह्वाहन करते हुए कहा कि महिलाएं तो प्रारंभ से ही उद्यमशील प्रवृति की होती हैं। सही दिशा एवम योजना से वे अपने उद्योग को नई ऊंचाइयां प्रदान कर सकती हैं।
इससे पहले महिला इकाई अध्यक्ष मीनाक्षी श्रीमाली ने गुलाबचन्द कटारिया का स्वागत किया तथा प्रदर्शनी के सभी प्रतिभागियों का अतिथियों से परिचय करवाया तथा गुलाबचन्द कटारिया से प्रतिभागियों को प्रशस्ति पत्र वितरित करवाए।
लघु उद्योग भारती की प्रदेश मंत्री रीना राठौड़ ने अपने उद्बोधन में बताया कि दो दिवसीय प्रदर्शनी में उदयपुर क्षेत्र की 24 महिला उद्यमियों द्वारा निर्मित उत्पादों का विक्रय हुआ जिसमें  जिसमें मोमबत्ती, दीपक, अचार-पापड़, सलवार सूट, चोकलेट-केक, चांदी के जेवर, राजपूती पोषाक इत्यादि दैनिक उपयोग की वस्तुएं की लगभग 25 लाख की राशि की बिक्री हुई।
लघु उद्योग भारती की प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य पिंकी माण्डावत ने कहा कि लघु उद्योग भारती की महिला इकाई ने उदयपुर में पहली बार यह प्रदर्शनी आयोजित की जो बहुत सफल रही। महिला उद्यमि बहुत उत्साहित थी व उनका आग्रह था कि ऐसा आयोजन उदयपुर में नियमित होना चाहिए।
उदयपुर लघु उद्योग भारती के अध्यक्ष मनोज जोशी ने नेता प्रतिपक्ष गुलाबचन्द कटारिया व अन्य अतिथियों का स्वागत करते हुए कहाकि दिसंबर माह में उदयपुर में लघु उद्योग भारती द्वारा वृहद स्तर पर औद्योगिक सम्मेलन आयोजित किया जाएगा व औद्योगिक मेला भी आयोजित किया जाएगा जिसमें उदयपुर क्षेत्र के उद्यमी अपने उत्पादों का प्रदर्शन व विपणन कर सकेंगे। जोशी ने बताया कि लघु उद्योग भारती का सदस्यता अभियान सभी औद्योगिक क्षेत्रों में चल रहा है और इच्छुक उद्यमी इसकी सदस्यता ले सकते हैं।

Related posts:

जॉय संगिनी ने मनाया मेवाड़ी रंगोर उत्सव

अल्पेश लोढ़ा जार के महासचिव नियुक्त

UCCI sends proposal to the government to make film city in udaipur

राजस्थान फुटबॉल एसोसिएशन द्वारा देबारी में राज्य अंडर-17 बालिका शिविर का सफल आयोजन

पिम्स हॉस्पिटल में पलक के ट्यूमर का सफल ऑपरेशन

DR. NITIZ MURDIA APPOINTED AS MEMBER OF NATIONAL ASSISTED REPRODUCTIVE TECHNOLOGY AND SURROGACY BOAR...

हमारी संस्कृति विश्व में सर्वाेपरिः एडीजे कुलदीप शर्मा

Vedanta Udaipur World Music Festival makes a comeback for its 2022 edition

जिंक एवं जिंक वर्कर्स फेडरेशन के मध्य बोनस/एक्सग्रेसिया पर समझौता

उदयपुर सिटी रेलवे स्टेशन के पुनर्विकास का कार्य तीव्र गति से जारी, अक्टूबर 2025 तक पूर्ण किए जाने का...

पीआईएमएस हॉस्पिटल मेंं मरीजों को नि:शुल्क कम्बलें वितरित

उदयपुर में राष्ट्रीय कवि संगम का चित्तौड़ प्रांतीय अधिवेशन संपन्न

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *