लघु उद्योग भारती व रीको के तत्वावधान में पौधरोपण
उदयपुर। लघु उद्योग भारती एवं रीको लिमिटेड के तत्वावधान में शुक्रवार को मादड़ी स्थित अरावली मिनरल एण्ड केमिकल इंडस्ट्रीज परिसर में पौधारोपण कार्यक्रम जिला कलक्टर अरविन्द पोसवाल के मुख्य आतिथ्य में हुआ।
जिला कलक्टर पोसवाल ने पौधा लगाकर औद्योगिक क्षेत्र में पौधरोपण का शुभारंभ किया। पूरे परिसर में 31 पौधे लगाए गए। वहीं जिला कलक्टर पोसवाल ने क्षेत्र के अन्य औद्योगिक परिसरों में पौधरोपण के लिए गड्ढा खोदने की मशीन और पौधों से भरे ऑटो को हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया। इससे पूर्व जिला कलक्टर ने कहा कि प्रकृति की रक्षा सामूहिक उत्तरदायित्व है। राज्य सरकार की ओर से राजस्थान की धरा को हरा भरा करने के लिए विशेष पौधरोपण अभियान चलाया जा रहा है। इसमें हर आम और खास का सहयोग अपेक्षित है। उन्होंने आयोजकों से पौधों के समुचित संरक्षण की व्यवस्था करने के भी निर्देश दिए। प्रारंभ में लघु उद्योग भारती उदयपुर के अध्यक्ष मनोज जोशी, अजय पाण्डे सहित अन्य ने जिला कलक्टर का स्वागत किया। इस अवसर पर जिला उद्योग केंद्र के महाप्रबंधक शैलेंद्र शर्मा, पीएचईडी एईएन यामिनी उपाध्याय, विद्युत निगम एईएन हरिप्रसाद शर्मा, लघु उद्योग भारती मादड़ी इकाई के सचिव अरुण कुमार, पौधारोपण कार्यक्रम के संयोजक धनेश जैन एवं मुकेश, कोषाध्यक्ष प्रकाश फुलानी, विजेंद्र बाफना, अरविंद अग्रवाल सहित लघु उद्योग भारती उदयपुर की सातों इकाइयों के अध्यक्ष और सचिव आदि उपस्थित रहे। आभार हेमन्त जैन ने व्यक्त किया।
धरती को हरा भरा बनाने में सभी करें सहयोगः जिला कलक्टर
हिन्दुस्तान जिंक की सीएसआर पहल के तहत् ‘सखी' हाट का शुभारंभ
हिन्दुस्तान जिंक के स्वास्थ्य अभियान के तहत् विश्व स्तनपान सप्ताह आयोजित
जटिल सर्जरी से नवजात को मिला नया जीवन
नारी शक्ति से जल शक्ति’ की नजीर बनेगा मुख्यमंत्री जल स्वावलंबन अभियान
स्थापना दिवस पर राशन एवं भोजन वितरण
गीतांजलि कॉलेज एवं स्कूल आफ नर्सिंग मे विश्व आत्महत्या रोकथाम दिवस 2024 के उपलक्ष में कार्यक्रम आयोज...
उदयपुर होम शेफ़्स चैम्पीयन्शिप के विजेता सम्मानित
श्रीकृष्ण भगवान को छप्पन भोग धराया
आर.एस.एम.एम. लि. प्रबंधन द्वारा श्रमिकों को कुचलने का तानाशाहीपूर्वक व्यवहार
हिन्दुस्तान जिंक़ के शिक्षा संबंल कार्यक्रम में लाभान्वित हो रहे 13000 विद्यार्थी
1596 जांचों में 2 कोरोना संक्रमित मिले
Dhamaka Records is out with their first track, an Independence Day anthem with the message of hope &...