मोटोरोला ने लॉन्च किया रेज़र 50 अल्ट्रा

उदयपुर : मोबाइल तकनीक और नवाचार में वैश्विक अग्रणी, मोटोरोला ने आज फोल्डेबल स्मार्टफोन तकनीक में एक बार फिर से बदलाव करते हुए अपने रेज़र फ्रेंचाइजी के सबसे उन्नत स्मार्टफोन, मोटोरोला रेज़र 50 अल्ट्रा को लॉन्च किया है। यह फ्लिप फोन मोटोरोला की विकास और उत्कृष्टता की प्रतिबद्धता को दर्शाता है, जिसमें विभिन्न उद्योग अग्रणी विशेषताएँ जैसे कि किसी भी फ्लिप फोन की सबसे बड़ी, सबसे इंटेलीजेंट बाहरी डिस्प्ले शामिल हैं। मोटोरोला रेज़र 50 अल्ट्रा सिंगल 12 जीबी रैम और 512 जीबी स्टोरेज वेरिएंट में उपलब्ध होगा, और इसे 3 प्रभावशाली पैनटोन क्यूरेटेड रंगों में लॉन्च किया जाएगा – मिडनाइट ब्लू, स्प्रिंग ग्रीन, और वर्ष 2024 का रंग – पीच फज़। इस उत्पाद की बिक्री 20 जुलाई 2024 से शुरू होगी और पूर्व-आरक्षण 10 जुलाई से अमेज़न, रिलायंस डिजिटल,Motorola.in और भारत में अग्रणी खुदरा स्टोर्स में उपलब्ध होगा। मोटोरोला रेज़र 50 अल्ट्रा (12 जीबी + 512 जीबी) लॉन्च कीमत: 99,999 रुपए, सीमित अवधि – अर्ली बर्ड कीमत: 94,999 रुपए एवं बैंक ऑफ़र सहित प्रभावी कीमत: 89,999 रुपए है।

टी.एम. नरसिंहन, मैनेजिंग डायरेक्टर, मोटोरोला इंडिया, ने लॉन्च पर बोलते हुए कहा, “फ्लिप फोन प्रौद्योगिकी के अग्रणी होने के नाते, हमने एक बार फिर रेज़र 50 अल्ट्रा नामक सबसे इंटेलीजेंट फ्लिप स्मार्टफोन के लॉन्च के साथ इस सेगमेंट में एक नया मानक स्थापित किया है। यह अत्याधुनिक डिवाइस सीमाओं को आगे बढ़ाने के हमारे अथक प्रयास का प्रतीक है, जो असाधारण डिजाइन, एआई तकनीक, उल्लेखनीय कार्यक्षमता और बेजोड़ उपयोगकर्ता अनुभव को एक साथ लाता है। हम यकीन रखते हैं कि रेज़र 50 अल्ट्रा न केवल फोल्डेबल स्मार्टफोन के भविष्य को पुनर्निर्धारित करेगा, बल्कि हमारे प्रिय ग्राहकों की अपेक्षाओं को भी पूरा करेगा।”

अमेज़न इंडिया के वायरलेस और होम एंटरटेनमेंट के निदेशक रंजीत बाबू ने कहा, “पिछले साल प्राइम डे के लिए मोटोरोला रेज़र40 अल्ट्रा हमारा पहला लॉन्च था, जिससे उन ग्राहकों के बीच काफी लोकप्रियता मिली जो एक अभिनव फोल्ड फॉर्म फैक्टर चाहते थे। जिससे उन ग्राहकों में महत्वपूर्ण स्वीकृति मिली थी जिन्हें एक नवाचारी फोल्ड फॉर्म फैक्टर चाहिए था। इस वर्ष, हम प्राइम डे के दौरान कभी नहीं देखे गए नए स्मार्टफोन्स की सबसे व्यापक लाइन-अप के साथ होंगे, और मोटोरोला रेज़र हमारे लाइनअप में गर्व से भरे स्थान को बनाए रखेगा। 20 से 21 जुलाई तक, प्राइम ग्राहक न केवल नए लॉन्च किए गए मोटोरोला रेज़र 50 अल्ट्रा को इस्तेमाल कर सकेंगे, बल्कि स्मार्टफोन के लिए भारत के सबसे भरोसेमंद गंतव्य Amazon.in पर आकर्षक नो कॉस्ट ईएमआई बैंक और अन्य ऑफ़र भी पा सकेंगे।”  

Related posts:

Flipkart partners with 2000+ fashion stores PAN India ahead of the festive season

HDFC Bank and CERSAI hostedan awareness programme on Central KYC Record Registry

वेदांता समूह ने कार्बन उत्सर्जन कम करने और ईएसजी सर्वोच्च प्रथाओं के लिए अपनी प्रतिबद्धता को दोहराया

एचडीएफसी बैंक अपने सभी कर्मचारियों की कोविड-19 वैक्सीनेशन का खर्च वहन करेगा

हिन्दुस्तान जिंक द्वारा देबारी में सखी उत्सव कार्यक्रम आयोजित

WOMEN ARE THE SUTRADHAR AT VEDANTA, SAYS CHAIRMAN ANIL AGARWAL AS COMPANY CELEBRATES INTERNATIONAL W...

भारतीय सशस्त्र बलों का सहयोग करने के लिए एलजी कंपनी एक करोड़ रूपए की सहायता राशि देगी

अखिल भारतीय महिला प्रीमियर लीग का आयोजन 14 से

जिंक फुटबॉल अकादमी के कैफ और प्रेम का एएफसी अंडर-17 एशियन कप क्वालीफायर में भारतीय टीम में चयन

रसना की पेटीएम के साथ भागीदारी

Maharaja Whiteline launches Hybridcool Series Air Coolers

हिन्दुस्तान जिंक द्वारा देबारी स्मेल्टर के आस पास 30 गावों में किया जा रहा सैनेटाइजेशन