जिंक की कायड़ माइंस को गोल्डन पीकाॅक एनवायरमेंट अवार्ड

अपने पर्यावरणीय प्रभाव और सुरक्षा कार्य में सुधार के लिए मिला पुरस्कार

उदयपुर। हिन्दुस्तान जिंक की कायड़ माइंस को सस्टेनेबल खनन की दिशा में उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए प्रतिष्ठित गोल्डन पीकॉक एनवायरमेंट मैनेजमेंट अवार्ड 2021 प्रदान किया गया है। कंपनी को यह अवार्ड प्रदूषण नियंत्रण सुविधाएं बढ़ाने, कार्बन उत्सर्जन कम करने, संचालित इकाइयों से पानी के पुनर्चक्रण और अन्य जैव विविधता प्रबंधन के लिए दिया गया है। जिंक की ओर से यह अवार्ड कायड़ खदान के निदेशक केसी मीणा ने प्राप्त किया।
विश्व पर्यावरण फाउंडेशन का गोल्डन पीकॉक एनवायरमेंट मैनेजमेंट अवार्ड एक प्रतिष्ठित अवार्ड है जो संगठनों को अपने पर्यावरण और सामाजिक प्रदर्शन को बढ़ाने, अनुकूल करने और मजबूत करने के लिए प्रोत्साहित करता है। कायड़ खदान अपने सस्टेनेबल संचालन के लिए एक मॉडल रहा है। नवीकरणीय सौर उर्जा के माध्यम से अपनी अधिकांश ऊर्जा जरूरतों को पूरा करता है। संचालन में पुनर्चक्रित पानी का उपयोग और अत्याधुनिक अपशिष्ट प्रबंधन प्रणाली रखता है। खदान में मौजूद सौर ऊर्जा प्रणाली के माध्यम से अपनी कुल बिजली की आधी खपत को पूरा किया जाता है। कायड़ खदान को सस्टेनेबल खनन में प्रयासों के लिए पिछले महीने ही खान मंत्रालय से 5 स्टार रेटेड माइंस का अवार्ड भी मिल चुका है।
जिंक सस्टेनेबल संचालन में अपने नवप्रयोग करने वाली कंपनी है जो उच्चतम ईएसजी नियमों और मानकों को बनाए रखने, कार्बन उत्सर्जन से निबटने, जलवायु परिवर्तन के अनुसार स्वयं को बदलने तथा पानी और ऊर्जा संरक्षण के साथ प्रतिबद्ध है। कंपनी ने अपने निरंतरता और स्थिरता के लिए एक रणनीतिक रोडमैप तैयार किया है जिसमें अगले पांच वर्षों में एक बिलियन डॉलर से अधिक निवेश किया जाएगा ताकि 25 तक हरियाली रखने और स्थिरता के लक्ष्य को पूरा किया जा सके।

Related posts:

नारायण सेवा संस्थान के 44 वें दिव्यांग सामूहिक विवाह का समापन

दंत चिकित्सकों के लिए राष्ट्रीय रिसर्च वेबिनार आयोजित

COURAGE TAKES CENTER STAGE AS HRITHIK ROSHAN FRONTS MOUNTAIN DEW®’S NEW 400ML PET PACK AT ₹20

Hindustan Zinc Sets New Benchmark in Mine Safety Excellence at Intra-Zonal Rescue Competition 2025

गर्ल्स शतरंज खेल प्रतियोगिता में महाराणा मेवाड़ पब्लिक स्कूल रनरअप

आईटीसी होटल्स ने राजस्थान में किया अपनी मौजूदगी का विस्तार

एचडीएफसी बैंक ने दिया निवेश धोखाधड़ी के खिलाफ सावधानी बरतने का महत्वपूर्ण संदेश

Brakes India Strengthens Market Position in Tractors with Launch of Revia UTTO oil

श्रीराम सुपर 111 गेहूँ बीज से गेहूँ उत्पादकता बढ़ी

Vedanta Udaipur World Music Festival makes a comeback for its 2022 edition

2021 टीवीएस अपाचे आरटीआर 160 4वी मोटरसाइकल लॉन्च

25th Heart Transplant, 25 Lives Saved and counting : CIMS Super Speciality Hospital achieves major l...