उदयपुर : भारत के सबसे तेज़ी से बढ़ते स्टार्ट-अप्स में से एक, रुनाया ने अपने आधुनिक व्यापार मॉडल के लिए और संसाधन क्षेत्र में परिवर्तन लाने के उपयक्ष में दो विशिष्ट सम्मान जीते हैं। रुनाया के सह-संस्थापक, नैवेद्य अग्रवाल ने बिजनेसवर्ल्ड बीडब्ल्यू के युवा उद्यमी पुरस्कार 2021 को जीता और कंपनी को वर्ल्ड सस्टेनेबिलिटी कांग्रेस द्वारा आयोजित, ग्लोबल सस्टेनेबिलिटी लीडरशिप अवार्ड्स के इस वर्ष के संस्करण में ‘ सस्टेनेबल बिजनेस ऑफ द ईयर ‘ के रूप में सम्मानित किया गया ।
युवा उद्यमी पुरस्कार बीडब्ल्यू बिजनेसवर्ल्ड द्वारा संकल्पित एक वार्षिक आयोजन है, जहां भारतीय व्यापार तंत्र को बदलने वाले स्टार्ट-अप और उद्यमियों को सम्मानित किया जाता है। रुनाया के सह-संस्थापक, नैवेद्य अग्रवाल युवा उद्यमी पुरस्कार 2021 के 36 प्राप्तकर्ताओं में शामिल थे |
रुनाया ने संसाधन क्षेत्र में “सर्कुलर इकॉनमी” यानि परिपत्र अर्थव्यवस्था में अपने प्रयासों के लिए वर्ल्ड सस्टेनेबिलिटी कांग्रेस द्वारा आयोजित ‘ सस्टेनेबल बिजनेस ऑफ द ईयर ‘ पुरस्कार जीता । पर्यावरण को बचाने के लिए और सतत विकास को बढ़ावा देने के लिए, यह कंपनी ओडिशा के झारसुगुड़ा क्षेत्र में एक एल्युमीनियम ड्रोस रीसाइक्लिंग प्लांट भी चलाती है |
रुनाया के सह-संस्थापक, नैवेद्य अग्रवाल ने पुरस्कार स्वीकार करते हुए कहा, “ये पुरस्कार रुनाया के संसाधन उद्योग में बदलाव लाने के दृष्टिकोण को दर्शाता है| पूरे रुनाया परिवार को मेरी तरफ से बधाई और कार्यक्रम के आयोजकों को मेरा आभार।