सीजीटीएमएसई ने उड़ान पोर्टल का अनावरण किया

जयपुर: भारतीय लघु उद्योग विकास बैंक की सहयोगी संस्था,सूक्ष्म एवं लघु उद्यम ऋण गारंटी निधि ट्रस्ट (सीजीटीएमएसई) ने पात्र उद्यमियों / संस्थाओं तक ऋण गारंटी योजना (सीजीएस) की पहुँच का विस्तार करने के लिए उड़ान पोर्टल का अनावरण किया है। उड़ान पोर्टल उन सूक्ष्म एवं लघु उद्यमों (MSE) की सुविधा के लिए बना एक डिजिटल प्लेटफ़ॉर्म है जो संपार्श्विक प्रतिभूति मुक्त ऋण के लिए आवेदन करने के इच्छुक है, जिसमें अपने पसंदीदा बैंकों / गैर-बैंकिंग वित्तीय कंपनियों (एनबीएफसी) से संपार्श्विक मुक्त ऋण प्राप्त करने के लिए यह पोर्टल एक तत्कालिक गारंटी प्रमाणपत्र देता है। इस पोर्टल का मुख्य उद्देश्य भारत के वित्तीय पारितंत्र में ऋणप्रवाह को गति प्रदान करना है।

सिडबी के अध्यक्ष और प्रबंध निदेशक मोहम्मद मुस्तफा, आईएएस ने एक वेब-आधारित कार्यक्रम में उड़ान पोर्टल का अनावरण किया। इस कार्यक्रम में 40 से अधिक ऋणदाता संस्थानों ने भाग लिया।सीजीटीएमएसई को यह बताते हुए हर्ष की अनुभूति हो रही है कि उड़ान पोर्टल पर शामिल होने के लिए एमएलआई द्वारा कोई प्रारंभिक शुल्क / भुगतान नहीं लिया जाएगा।

मुस्तफा ने कहा, “गारंटी मूल रूप से एक अंतिम भाग में प्रदान किया जाने वाला उत्पाद है क्योंकि ऋण की मंजूरी के बाद गारंटी जारी की जाती है।हम इसे बदलकर एक ऐसा प्लेटफॉर्म बनाना चाहते थे, जिसके तहत उद्यमी विभिन्न प्राथमिक ऋणदाता संस्थाओं के गारंटी-आधारित ऋण उत्पादों को अपनी अनुकूलता के अनुरूप चयन कर सके। सीजीटीएमएसई पात्र उधारकर्ताओं के चयन पर कतिपय मूल्यवर्धन करता है और फिर प्रोविजनल गारंटी के साथ उद्यमियों को वित्तीय सहायता के लिए बैंकों / एनबीएफसी को भेजता है।”

मुस्तफा ने विश्वास व्यक्त किया कि यह एक गेम चेंजर हो सकता है क्योंकि यह अंतरराष्ट्रीय स्तर पर कोरिया, मलेशिया, संयुक्त राज्य अमेरिका आदि देशों में कार्य कर रहा है। उन्होंने सभी एमएलआई से पोर्टल को लोकप्रिय बनाने का भी आह्वान किया क्योंकि पोर्टल पर उद्यमियों के कवरेज को बढ़ाना अंततः उनके ही हाथ में है। श्री मुस्तफा ने जोर दिया कि इस कोविड-19 के युग में उद्यमियों की वित्तीय जरूरतों को पूरा करने तथा ऋणदाताओं तक पहुंचने में मदद करने के लिए यह एक बहुत अच्छा साधन है।

ऋण देने का निर्णय करने के लिए एमएलआई द्वारा अपेक्षित अधिकांश क्रमवार डेटा उड़ान पोर्टल के माध्यम से प्राप्त हो जाता है और शीघ्र कार्य निपटान समय (TAT) हेतु और त्वरित मंजूरी के लिए बैंकों को प्रेषित कर दिया जाता है। एमएलआई को उनकी आंतरिक ऋण नीतियों के अनुसार कई उत्पादों के सृजन का विकल्प प्रदान किया जाता है। इन उत्पादों के निर्माण पर, पोर्टल स्वचालित रूप से बैकएंड से मेल करेगा और चयन किए गए ऐसे लीड एमएलआई को देगा जो उनके उत्पादों के मापदंडों से मेल खाते हैं।

उड़ान पोर्टल ने अब तक 35 सदस्य ऋणदाता संस्थाओं (एमएलआई) को शामिल कर लिया है जो इस पोर्टल का ऐतिहासिक हिस्सा बनने जा रहे हैं। सार्वजनिक क्षेत्र के बैंकों, निजी क्षेत्र के बैंकों और एनबीएफसी की इस विस्तृत सूची के साथ आवेदक के पास सीजीटीएमएसई की गारंटी द्वारा समर्थित ऋण प्राप्त करने के अनेक विकल्प होंगे। डिजिटल प्रक्रिया होने के कारण, एमएलआई के पास बिना किसी भौतिक हस्तक्षेप के आवेदक द्वारा चुने गए डेटा का निर्बाध प्रवाह उपलब्ध होगा। इस यात्रा में उधारकर्ता लॉगइन करेंगे, अपनी सहमति के आधार पर जानकारी प्रस्तुत करेंगे और उनकी पात्रता के आधार पर एक तत्कालिक गारंटी प्रमाणपत्र जारी किया जाएगा और आवेदन को आवेदक द्वारा चयनित एमएलआई को हस्तांतरित किया जाएगा। इसके पश्चात एमएलआई, ऋण की मंजूरी पर अंतिम निर्णय लेने के लिए समुचित सावधानी का निर्वाह करेंगे।

Related posts:

P&G Shiksha and NGO Pratham Foundation Conclude Special Summer Camp

टीबी की दवा प्रेटोमानीड को डीसीजीआई की मंजूरी

प्रॉम्प्ट इनोवेशन को पशुपालन स्टार्टअप ग्रैंड चैलेंज 2.0 अवार्ड

सीम्स अस्पताल मे एक आटो-चालक पिता के दो वर्षीय बच्चे का लिवर प्रत्यारोपण

जिंक एवं जिंक वर्कर्स फेडरेशन के मध्य बोनस/एक्सग्रेसिया पर समझौता

Waaree Energies Limited: Initial public offering to open on Monday, October 21, 2024

The World Is Talking About Sandeep Choudhary: India Chapter President of Save Earth Mission Set to U...

हिन्दुस्तान जिंक प्रबंधन द्वारा कर्मचारियों को बोनस एवं एक्सग्रेसीया की घोषणा

SIDBI partners with Confederation of Women Entrepreneurs to give fillip to Stand-Up IndiaScheme

Kia India undertakes brand relaunch with new company logo and slogan ‘Movement that inspires’

जेके टायर के पहली तिमाही की आय में 130 प्रतिशत की वृद्धि

नेक्सस सेलिब्रेशन मॉल में उत्तरी ध्रुव के एडवेंचर