ट्रेजर हंट गेम का आयोजन

उदयपुर। पिछले एक वर्ष से हमारा जीवन काफी अस्त-व्यस्त हो चुका है। छात्र भी अपनी पढ़ाई पूरी तरह से नहीं कर पा रहे हैं और काफी मानसिक तनाव में जी रहे हैं। घर से बाहर निकलना भी मुश्किल हो गया। अब कॉलेज खुल चुके हैं। पढ़ाई के साथ हेरिटेज सिटी के नाम से विख्यात उदयपुर शहर को थोड़ा जानने के उद्देश्य को लेकर ऐश्वर्या कॉलेज एवं रोटरी क्लब ऑफ उदयपुर मीरा द्वारा ट्रेजर हंट गेम का आयोजन किया गया।
 इसमें हाथीपोल से होकर घंटाघर, सिंघलजी की पुलिया, चांदपोल, माजी की बावड़ी से अमराई घाट तक टास्क दिया गया। इसमें टास्क वाली जगह को ढूंढक़र वहां अपनी सेल्फी लेकर वहां से अपना गिफ्ट लेकर दूसरे, तीसरे, चौथे टास्क पर पहुंचना था। इस गेम में 6 टीमों ने भाग लिया। प्रत्येक टीम मेंं 6 लोग शामिल थे। गेम की शुरूआत लव कुश स्टेडियम से की गई। वहां पर प्रतिभागियों को गेम के रूल्स बता रोटरी मीरा की अध्यक्ष सुषमा कुमावत ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। पूरे रूट की टास्क समिल शेख ने बनाई जहां जगह-जगह कॉलेज की टीचर, स्टाफ उपस्थित रहे। प्रतियोगिता में दिविष्ट टेलर, रजत व्यास, हिमांशी श्रीमाली, गर्विता माली, पियंका खमेसरा की टीम प्रथम था केहित सेवक, वैशाली चूंडावत, जान्हवी जोशी, यशवी पांडे, रूचिका जैन, पूर्वी चूंडावत की टीम द्वितीय रही। विजेता टीमों को कॉलेज के वार्षिक समारोह में पुरस्कृत किया जाएगा। समापन में सभी प्रतिभागियों को सीमा सिंह ने बधाई दी। रोटरी क्लब की सचिव अर्चना व्यास ने धन्यवाद ज्ञापित किया। कार्यक्रम में योगिनी दक, रेखा सोनी, सोनल सहित क्लब के अन्य सदस्य मौजूद थे।

Related posts:

उप मुख्यमंत्री दियाकुमारी पहुंचीं उदयपुर

आर्ची टाउनशिप-फेज 2 के नए प्लान एवं ब्रॉशर का विमोचन

महाराणा मेवाड़ फाउण्डेशन का 41वाँ वार्षिक विद्यार्थी सम्मान समारोह

मुनिवृंद के पदार्पण पर तेरापंथ समाज ने किया भावभीना अभिनंदन

युवा ही देश का भविष्य और राष्ट्र निर्माण होता है : डॉ. चिन्मय पंड्या

हिन्दुस्तान जिंक में खदानों में नेतृत्व कर रही हैं महिलाएं

कुलपति डॉ. कर्नाटक उच्चस्तरीय समिति के सदस्य मनोनित

विश्व हृदय दिवस पर हिन्दुस्तान जिंक द्वारा जागरूकता कार्यक्रम आयोजित

पिम्स उमरड़ा में एक सप्ताह के भीतर दो बच्चियों की बड़ी व सफल सर्जरी हुई

ZINC FOOTBALL ACADEMY GOALKEEPER SAHIL POONIA CALLED UP FOR INDIA UNDER-16 NATIONAL TEAM CAMP

हिंदुस्तान जिंक के इनोवेटिव सौलर प्लांट को सीआईआई का ‘बेस्ट एप्लीकेशन एण्ड यूसेज ऑफ रिन्यूएबल एनर्जी...

अग्निवीर भर्ती रैली-2024