ट्रेजर हंट गेम का आयोजन

उदयपुर। पिछले एक वर्ष से हमारा जीवन काफी अस्त-व्यस्त हो चुका है। छात्र भी अपनी पढ़ाई पूरी तरह से नहीं कर पा रहे हैं और काफी मानसिक तनाव में जी रहे हैं। घर से बाहर निकलना भी मुश्किल हो गया। अब कॉलेज खुल चुके हैं। पढ़ाई के साथ हेरिटेज सिटी के नाम से विख्यात उदयपुर शहर को थोड़ा जानने के उद्देश्य को लेकर ऐश्वर्या कॉलेज एवं रोटरी क्लब ऑफ उदयपुर मीरा द्वारा ट्रेजर हंट गेम का आयोजन किया गया।
 इसमें हाथीपोल से होकर घंटाघर, सिंघलजी की पुलिया, चांदपोल, माजी की बावड़ी से अमराई घाट तक टास्क दिया गया। इसमें टास्क वाली जगह को ढूंढक़र वहां अपनी सेल्फी लेकर वहां से अपना गिफ्ट लेकर दूसरे, तीसरे, चौथे टास्क पर पहुंचना था। इस गेम में 6 टीमों ने भाग लिया। प्रत्येक टीम मेंं 6 लोग शामिल थे। गेम की शुरूआत लव कुश स्टेडियम से की गई। वहां पर प्रतिभागियों को गेम के रूल्स बता रोटरी मीरा की अध्यक्ष सुषमा कुमावत ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। पूरे रूट की टास्क समिल शेख ने बनाई जहां जगह-जगह कॉलेज की टीचर, स्टाफ उपस्थित रहे। प्रतियोगिता में दिविष्ट टेलर, रजत व्यास, हिमांशी श्रीमाली, गर्विता माली, पियंका खमेसरा की टीम प्रथम था केहित सेवक, वैशाली चूंडावत, जान्हवी जोशी, यशवी पांडे, रूचिका जैन, पूर्वी चूंडावत की टीम द्वितीय रही। विजेता टीमों को कॉलेज के वार्षिक समारोह में पुरस्कृत किया जाएगा। समापन में सभी प्रतिभागियों को सीमा सिंह ने बधाई दी। रोटरी क्लब की सचिव अर्चना व्यास ने धन्यवाद ज्ञापित किया। कार्यक्रम में योगिनी दक, रेखा सोनी, सोनल सहित क्लब के अन्य सदस्य मौजूद थे।

Related posts:

धरती को हरा भरा बनाने में सभी करें सहयोगः जिला कलक्टर

हिन्दुस्तान जिंक के प्रधान कार्यालय में हर्षोल्लास से मनाया 78वां स्वतंत्रता दिवस

International Zinc Association to organize Zinc College hosted by Hindustan Zinc in India

हिन्दुस्तान जिंक ने वैल्यू चैन में डिजिटल नवाचार को बढ़ावा देने वाले स्टार्टअप को किया सम्मानित

नारायण सेवा संस्थान एवं डीसीसीआई के साझे में चौथी नेशनल दिव्यांग क्रिकेट चैंपियनशिप

नारायण सेवा का 42वाँ दिव्यांग एवं निर्धन सामूहिक विवाह

हर्षमित्र सरूपरिया महावीर युवा मंच के महामंत्री मनोनीत

लक्ष्यराज सिंह मेवाड़ एक बार फिर महाराणा प्रताप स्मारक समिति के अध्यक्ष बने

योग दिवस पर योगाचार्य व योगगुरु सम्मान समारोह

तेरापंथ धर्मसंघ का 157वां मर्यादा महोत्सव समारोहपूर्वक मनाया गया

प्रो. पी. के. सिंह वाणिज्य संकाय के संकायाध्यक्ष नियुक्त

Nexus Celebration Mall to host FLAT 50% from August 13-15