ट्रेजर हंट गेम का आयोजन

उदयपुर। पिछले एक वर्ष से हमारा जीवन काफी अस्त-व्यस्त हो चुका है। छात्र भी अपनी पढ़ाई पूरी तरह से नहीं कर पा रहे हैं और काफी मानसिक तनाव में जी रहे हैं। घर से बाहर निकलना भी मुश्किल हो गया। अब कॉलेज खुल चुके हैं। पढ़ाई के साथ हेरिटेज सिटी के नाम से विख्यात उदयपुर शहर को थोड़ा जानने के उद्देश्य को लेकर ऐश्वर्या कॉलेज एवं रोटरी क्लब ऑफ उदयपुर मीरा द्वारा ट्रेजर हंट गेम का आयोजन किया गया।
 इसमें हाथीपोल से होकर घंटाघर, सिंघलजी की पुलिया, चांदपोल, माजी की बावड़ी से अमराई घाट तक टास्क दिया गया। इसमें टास्क वाली जगह को ढूंढक़र वहां अपनी सेल्फी लेकर वहां से अपना गिफ्ट लेकर दूसरे, तीसरे, चौथे टास्क पर पहुंचना था। इस गेम में 6 टीमों ने भाग लिया। प्रत्येक टीम मेंं 6 लोग शामिल थे। गेम की शुरूआत लव कुश स्टेडियम से की गई। वहां पर प्रतिभागियों को गेम के रूल्स बता रोटरी मीरा की अध्यक्ष सुषमा कुमावत ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। पूरे रूट की टास्क समिल शेख ने बनाई जहां जगह-जगह कॉलेज की टीचर, स्टाफ उपस्थित रहे। प्रतियोगिता में दिविष्ट टेलर, रजत व्यास, हिमांशी श्रीमाली, गर्विता माली, पियंका खमेसरा की टीम प्रथम था केहित सेवक, वैशाली चूंडावत, जान्हवी जोशी, यशवी पांडे, रूचिका जैन, पूर्वी चूंडावत की टीम द्वितीय रही। विजेता टीमों को कॉलेज के वार्षिक समारोह में पुरस्कृत किया जाएगा। समापन में सभी प्रतिभागियों को सीमा सिंह ने बधाई दी। रोटरी क्लब की सचिव अर्चना व्यास ने धन्यवाद ज्ञापित किया। कार्यक्रम में योगिनी दक, रेखा सोनी, सोनल सहित क्लब के अन्य सदस्य मौजूद थे।

Related posts:

उदयपुर में एग्रीकल्चर एंड लाइवस्टॉक एंटरप्रेन्योरशिप पर नेशनल कांफ्रेन्स का शुभारंभ

सांसद डॉ रावत व कल्याण आश्रम के प्रदेश संगठन मंत्री ने राज्यपाल से की भेंट

गरीब से मोलभाव मत करो, ईश्वर कृपा पाओगे– जगद्गुरु श्री वसंत विजयानन्द गिरी जी महाराज

थर्ड स्पेस में ओलंपिक फेस्टिवल 26 जुलाई से 11 अगस्त तक

उत्तर पश्चिमी क्षेत्र के खान सुरक्षा उपमहानिदेशक के तत्वावधान में हिन्दुस्तान जिंक द्वारा इंट्रा जोन...

जावर माइंस में ग्रामीण स्वास्थ्य के लिए हिन्दुस्तान जिंक की पहल

सम्प्रति संस्थान द्वारा कपिल श्रीमाली का अभिनंदन

ग्रामीण महिला सशक्तिरण और सफलता की मिसाल बनी देबारी की श्यामू बाई

रज शिल्पांकन पर कार्यशाला आयोजित

उदयपुर जिंक सिटी में होने वाली वेदांता जिंक सिटी हाफ मैराथन के लिए रजिस्टेªशन शुरू

छात्र नेता ऋषि उपाध्याय की 34वीं जयंति पर 191 यूनिट किया रक्तदान

विश्व जनजाति दिवस पर उदयपुर को मिलेगी सौगात