उत्तर पश्चिमी क्षेत्र के खान सुरक्षा उपमहानिदेशक के तत्वावधान में हिन्दुस्तान जिंक द्वारा इंट्रा जोनल माइन रेस्क्यू प्रतियोगिता का आयोजन

हिन्दुस्तान जिंक को इंट्रा जोनल माइन रेस्क्यू प्रतियोगिता 2025 में सुरक्षा में सर्वोच्च स्थान
दो महिला बचाव दलों सहित दस टीमों ने अंडरग्राउण्ड रेस्क्यू सिमुलेशन में लिया भाग

उदयपुर : वेदांता समूह की कंपनी और भारत की सबसे बड़ी व एकमात्र एकीकृत जिंक उत्पादक कंपनी हिन्दुस्तान जिंक लिमिटेड द्वारा रामपुरा अगुचा खदान में इंट्रा जोनल माइन रेस्क्यू प्रतियोगिता 2025 का सफलतापूर्वक आयोजन किया। यह आयोजन खान सुरक्षा महानिदेशालय उत्तर पश्चिमी क्षेत्र के तत्वावधान में आयोजित हुआ, जिसमें भारत की सर्वश्रेष्ठ खदान बचाव टीम कौशल, टीम वर्क और आपातकालीन प्रतिक्रिया क्षमताओं का परीक्षण करने के लिए शामिल हुई। रामपुरा अगुचा रेस्क्यू रूम प्रशिक्षण केंद्र में आयोजित उद्घाटन समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में डीजीएमएस उदयपुर के उत्तर पश्चिमी क्षेत्र के खान सुरक्षा निदेशक विनोद रजक उपस्थित थे, विशिष्ट अतिथि के. रविंदर, डॉ. आई. सत्यनारायण एवं टॉम मैथ्यूज सहित डीजीएमएस के अन्य वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित थे।


हिन्दुस्तान जिंक के मुख्य कार्यकारी अधिकारी एवं पूर्णकालिक निदेशक अरुण मिश्रा ने इस आयोजन के बारे में कहा कि, हिन्दुस्तान जिंक में, सुरक्षा सिर्फ एक नियम-पालन नहीं है। यह एक गहरी जड़ें जमाई हुई संस्कृति है जो हमारे हर काम को संचालित करती है। इंट्रा जोनल माइन रेस्क्यू प्रतियोगिता खदान के कार्य में तैयारी, टीम वर्क और ऑपरेशनल उत्कृष्टता के प्रति हमारी प्रतिबद्धता का प्रमाण है। हर प्रतिभागी द्वारा दिखाए गए साहस, अनुशासन और तकनीकी सटीकता को देखना प्रेरणादायक है, खासतौर पर हमारी महिला बचाव टीमों का शानदार प्रदर्शन। वे एक ऐसे उद्योग में संभावनाओं को लगातार फिर से परिभाषित कर रही हैं जिसमें पारंपरिक रूप से पुरुषों का प्रभुत्व रहा है। ऐसी पहल न केवल हमारी सुरक्षा प्रणालियों को मजबूत करती हैं बल्कि हमारे कार्यबल में गर्व और उद्देश्य की भावना का संचार करती हैं। हम अपने सभी ऑपरेशनों में सुरक्षा, समावेशन और नवाचार के उच्चतम मानकों को आगे बढ़ाने के लिए समर्पित हैं।


आयोजन के दौरान, टीमों ने लाइव बचाव रिले प्रतियोगिताओं, वैधानिक परीक्षणों और आपातकालीन सिमुलेशन में भाग लिया, जो वास्तविक जीवन के परिदृश्यों में उनके कौशल, निर्णय लेने और तत्परता का मूल्यांकन करने के लिए डिजाइन किए गए थे। दूसरे दिन एग्जीक्यूटिव क्लब, जिंक कॉलोनी, रामपुरा अगुचा में आयोजित समापन समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में आर.टी. मांडेकर, खान सुरक्षा उप महानिदेशक, डीजीएमएस, उत्तर पश्चिमी क्षेत्र, उपस्थित थे, हिन्दुस्तान जिं़क के सीओओ किशोर कुमार एस., रामपुरा आगुचा के आईबीयू सीईओ राममुरारी, वरिष्ठ डीजीएमएस अधिकारी विनोद रजक, डीएमएस (खनन), एनडब्ल्यूजेड, के. रविंदर, डीएमएस (खनन) अजमेर -2, डॉ. आई. सत्यनारायण डीएमएस (खनन) अजमेर -1, उपस्थित थे। प्रतियोगिता में कुल 6 विभिन्न बचाव संबंधी कार्यक्रम आयोजित किए गए, जैसे मार्च पास्ट, थ्योरी, प्राथमिक उपचार, वैधानिक, बचाव रिले और प्रतियोगिता का सबसे महत्वपूर्ण कार्यक्रम भूमिगत खदान में आयोजित किया गया, जिसमें बचाव और पुनर्प्राप्ति सम्मिलित थे।
निदेशालय ने सभी प्रतिभागी टीमों को 25 विभिन्न श्रेणियों के पुरस्कारों के तहत पुरस्कृत किया, जिसमें समापन समारोह में कुल 8 श्रेणियों को पुरस्कृत किया गया, जिसमें रामपुरा अगुचा खदान की पुरुष टीम ने ओवर ऑल विजेता का खिताब जीता, राजपुरा दरीबा खदान उपविजेता रही और दूसरे उपविजेता के लिए हिंदुस्तान कॉपर लिमिटेड और रामपुरा अगुचा खदान की सभी महिलाओं की टीम के बीच शानदार मुकाबला रहा।
इंट्रा जोनल माइन रेस्क्यू प्रतियोगिता 2025 का सफल समापन हिन्दुस्तान जिं़क के खनन में सुरक्षा उत्कृष्टता, कौशल विकास और लैंगिक समावेशन पर अटूट ध्यान केंद्रित करने को रेखांकित करता है। व्यावहारिक शिक्षा, तकनीकी नवाचार और क्रॉस-टीम सहयोग को प्रोत्साहित करने वाले प्लेटफार्म की मेजबानी कर, कंपनी जिम्मेदार खनन प्रथाओं के लिए वैश्विक मानक स्थापित कर रही है। विश्व की सबसे सस्टेनेबल मेटल और माइनिंग कंपनियों में से एक हिन्दुस्तान जिंक लोगो को सशक्त बनाने, ग्रह की रक्षा करने और खनन उद्योग और इसके द्वारा सेवा प्रदान किए जाने वाले समुदायों के लिए सुरक्षित, अधिक मजबूत भविष्य बनाने के लिए प्रतिबद्ध है।




Related posts:

क्वालिटी सर्किल फोरम आॅफ इंडिया द्वारा हिन्दुस्तान जिंक की रामपुरा आगूचां माइंस प्लेटिनम अवार्ड से स...

श्रीराम फाइनेंस लि., जीवीके ईएमआरआई और टाटा मोटर्स के बीच साझेदारी

जिंक फुटबॉल अकादमी तीन मोर्चों पर गौरव प्राप्त करने को तैयार; मई का महीना टीम के लिए निर्णायक

हिन्दुस्तान जिंक जावर माइंस ने जावर में शुरू किया मेगा वृक्षारोपण अभियान

IDFC AMC Strengthens Fund Management Team IDFC AMC Strengthens

अरविन्दसिंह मेवाड़ द्वारा मातृभाषा वेबसाइट का विमोचन

एचडीएफसी बैंक का मेगा ‘ऑटो लोन मेला’ 3 - 4 जून को

भोजनशाला में भोजन वितरण

विश्व आदिवासी दिवस पर संगोष्ठी एवं प्रतियोगिता आयोजित

उदयपुर में तनाव मामला : वन भूमि पर अतिक्रमण कर बनाये गये मकान पर चला बुलडोजर

‘खानों में व्यावसायिक स्वास्थ्य सेवाएँ-वर्तमान परिदृश्य, चुनौतियाँ और आगे की राह’ विषय पर राष्ट्रीय ...

HDFC Bank wins 3 prestigious awards at Asiamoney Best Bank Awards