कानोड़ मित्र मंडल के चुनाव में हिमांशुराय नागोरी अध्यक्ष एवं दिलीपकुमार भानावत महामंत्री निर्वाचित

उदयपुर। उदयपुर में निवासरत कानोड़वासियों के मैत्री संगठन कानोड़ मित्र मंडल का वार्षिक चुनाव तथा दीपावली मिलन समारोह शुभकेसर गार्डन में आयोजित किया गया। इसमें सर्वसम्मति से हिमांशुराय नागोरी अध्यक्ष एवं दिलीपकुमार भानावत महामंत्री पद पर पुन: निर्वाचित हुए। इसके अलावा संजय अलावत कोषाध्यक्ष, जीवनसिंह पोखरना एवं कोमल वया उपाध्यक्ष, गिरिराज सोनी सह सचिव, अनिल पुरोहित सांस्कृतिक मंत्री, श्रीमती सरोज सोनी एवं श्रीमती गरिमा बाबेल सांस्कृतिक मंत्री महिला प्रकोष्ठ को चयनित किया गया। सभी नवनिर्वाचित पदाधिकारियों को ऋषभ भाणावत एवं सुंदरलाल अलावत ने पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाई।


मीडिया प्रवक्ता डॉ. तुक्तक भानावत ने बताया कि कोरोनाकाल में दिवंगत हुए लोगों को श्रद्धांजलि देने के पश्चात सचिव ने प्रतिवेदन एवं कोषाध्यक्ष ने आय-व्यय का विवरण प्रस्तुत किया। इस दौरान खेलकूद की गतिविधियां आयोजित की गई। समारोह में भामाशाह सम्मान, वरिष्ठ जन सम्मान, विशिष्ट प्रतिभा सम्मान एवं संरक्षक सम्मान के साथ प्रतियोगिताओं के विजेताओं को पुरस्कृत किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता वरिष्ठ एडवोकेट ऋषभ जैन ने की। मुख्य अतिथि भगवतीलाल भाणावत तथा विशिष्ट अतिथि डॉ. कनकमल उदावत एवं मदनलाल कोठारी थे।


अंत में अध्यक्ष हिमांशुराय एवं महामंत्री दिलीप ने समारोह सहयोगियों में सक्रियता से भागीदारी निभाने वाले सर्वश्री निर्मल धींग, विनोद जारोली, ऋषभ भाणावत, लोकेश मल्हारा, युसूफ खान, महावीर भाणावत, लोकेश बाबेल, श्रीमती गरिमा बाबेल, श्रीमती सरोज सोनी, प्रदीप दक, श्रीमती सुनीता दक, गिरिराज सोनी, कोमल वया, गौतम मेहता, मनोज दक आदि का आत्मीय आभार व्यक्त किया।

Related posts:

महाराणा मेवाड़ विशिष्ट पुस्तकालय ने मनाया ‘राष्ट्रीय पुस्तकालय सप्ताह’
जिंक की समाधान परियोजना जावर क्लस्टर में पशु स्वास्थ्य के 30 शिविरों में 9297 पशुओं का हुआ इलाज
Little maestro Kaustubh makes Rajasthan proud on a global stage; wins Hindustan Zinc and Smritiyaan’...
गिर्वा और गोगुन्दा के दिव्यांगजन हुए लाभान्वित
जिंक कौशल केन्द्र से प्रशिक्षण पूरा कर आत्मविश्वास की वाणी और हौसलों की उड़ान से परिपूर्ण दिखे विशेष ...
बच्चों को सिखाये मुख स्वच्छता के गुर
दिव्यांग दम्पति व बच्चे की मदद
स्वतंत्रता दिवस पर धमाका रिकॉर्डस के पहले गीत हम हिन्दुस्तानी की प्रस्तुति
जावर माइंस सखी शक्ति फेडरेशन की वार्षिक सभा में नव कार्यकारिणी का गठन
पिम्स के विद्यार्थियों का फेमिली अडॉप्शन प्रोग्राम के अंतर्गत धोल की पाटी में विजिट
बच्चों के टीकाकरण में देरी न करें
पीआईएमएस की ओर से दीपोत्सव की मंगल कामनाएं

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *