कानोड़ मित्र मंडल के चुनाव में हिमांशुराय नागोरी अध्यक्ष एवं दिलीपकुमार भानावत महामंत्री निर्वाचित

उदयपुर। उदयपुर में निवासरत कानोड़वासियों के मैत्री संगठन कानोड़ मित्र मंडल का वार्षिक चुनाव तथा दीपावली मिलन समारोह शुभकेसर गार्डन में आयोजित किया गया। इसमें सर्वसम्मति से हिमांशुराय नागोरी अध्यक्ष एवं दिलीपकुमार भानावत महामंत्री पद पर पुन: निर्वाचित हुए। इसके अलावा संजय अलावत कोषाध्यक्ष, जीवनसिंह पोखरना एवं कोमल वया उपाध्यक्ष, गिरिराज सोनी सह सचिव, अनिल पुरोहित सांस्कृतिक मंत्री, श्रीमती सरोज सोनी एवं श्रीमती गरिमा बाबेल सांस्कृतिक मंत्री महिला प्रकोष्ठ को चयनित किया गया। सभी नवनिर्वाचित पदाधिकारियों को ऋषभ भाणावत एवं सुंदरलाल अलावत ने पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाई।


मीडिया प्रवक्ता डॉ. तुक्तक भानावत ने बताया कि कोरोनाकाल में दिवंगत हुए लोगों को श्रद्धांजलि देने के पश्चात सचिव ने प्रतिवेदन एवं कोषाध्यक्ष ने आय-व्यय का विवरण प्रस्तुत किया। इस दौरान खेलकूद की गतिविधियां आयोजित की गई। समारोह में भामाशाह सम्मान, वरिष्ठ जन सम्मान, विशिष्ट प्रतिभा सम्मान एवं संरक्षक सम्मान के साथ प्रतियोगिताओं के विजेताओं को पुरस्कृत किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता वरिष्ठ एडवोकेट ऋषभ जैन ने की। मुख्य अतिथि भगवतीलाल भाणावत तथा विशिष्ट अतिथि डॉ. कनकमल उदावत एवं मदनलाल कोठारी थे।


अंत में अध्यक्ष हिमांशुराय एवं महामंत्री दिलीप ने समारोह सहयोगियों में सक्रियता से भागीदारी निभाने वाले सर्वश्री निर्मल धींग, विनोद जारोली, ऋषभ भाणावत, लोकेश मल्हारा, युसूफ खान, महावीर भाणावत, लोकेश बाबेल, श्रीमती गरिमा बाबेल, श्रीमती सरोज सोनी, प्रदीप दक, श्रीमती सुनीता दक, गिरिराज सोनी, कोमल वया, गौतम मेहता, मनोज दक आदि का आत्मीय आभार व्यक्त किया।

Related posts:

59 वर्षो में सामाजिक विकास एवं देश में माइन मेटल को विश्व पटल पर अंकित करने का पर्याय बना हिन्दुस्ता...

23 पात्र लोगों को आवंटन पत्र और पट्टे वितरित

श्रीजी प्रभु की जन्माष्टमी एवं नंद महोत्सव की सेवा में तिलकायतश्री एवं श्री विशाल बावा वल्लभ कुल परि...

RAJASTHAN FOOTBALL ASSOCIATION SUCCESSFULLY CONDUCTS STATE U-17 GIRLS CAMP IN DEBARI

सुविवि- प्रो. भाणावत बने छात्र कल्याण अधिष्ठाता

नारायण सेवा में गणपति स्थापना

हिन्दुस्तान जिंक ने सेरेंटिका रिन्यूएबल्स के साथ पाॅवर डिलीवरी एमओयू पर किए हस्ताक्षर

राजस्थान के नायरा के 900 पेट्रोल पम्प डीलर्स 18 से हड़ताल पर

माता-पिता अपने बच्चों की शारीरिक बनावट के बजाय उनके आंतरिक गुण एवं दक्षता को महत्व दें : राजेंद्र गा...

शिविर में 108 यूनिट रक्तदान

सांसद रावत ने आईजी व एसपी को कड़ी कार्रवाई के दिए निर्देश

कलाकारों को संबल देने के लिए कश्ती फाउंडेशन बना रहा ‘तैराकी’ फीचर फिल्म

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *