जार द्वारा पंकज शर्मा का अभिनंदन

पत्रकारों के लंबित प्लॉट प्रकरण का जल्द निस्तारण का दिया आश्वासन
उदयपुर।
जर्नलिस्ट एसोसिएशन ऑफ राजस्थान जार की उदयपुर इकाई द्वारा उदयपुर जार के सलाहकार सदस्य पंकज शर्मा का राजस्थान सरकार द्वारा राजस्थान पत्रकार और साहित्यकार कल्याण कोष के संचालन हेतु प्रबंध समिति में दो वर्ष के लिए सदस्य मनोनीत किए जाने पर मंगलवार को पगड़ी, शॉल, उपरना ओढ़ाकर स्वागत अभिनंदन किया गया।
अध्यक्ष अजय आचार्य ने बताया कि स्वागत समारोह में पूर्व अध्यक्ष डॉ. तुक्तक भानावत, प्रदेश कार्यसमिति सदस्य भूपेंद्रकुमार चौबीसा, राजेंद्र हिलोरिया, अल्पेश लोढ़ा, आनंद शर्मा, अनिल जैन, रामसिंह चदाना, आमिर शैख सहित कार्यकारिणी के सदस्य उपस्थित थे।
इस अवसर पर पंकज शर्मा ने अपने उद्बोधन में पत्रकारों की समस्याओं के बारे में चर्चा करते हुए कहा कि उनकी पहली प्राथमिकता पत्रकारों के लंबित भूखंड आवंटन की समस्या का जल्द से जल्द निस्तारण करवाना रहेगा। इसके लिए वह हर संभव प्रयास करेंगे और सभी संगठनों को साथ में लेकर सरकार से भूखंड आवंटन करवाएंगे। उन्होंने कहा कि वह स्वयं एक पत्रकार है और वह पत्रकारों का दर्द अच्छे से समझते हैं। इसलिए उन्होंने विश्वास दिलाया कि पत्रकार अब भूखंड आवंटन की चिंताओं से मुक्त हो जाए और वह उनकी तरफ से सरकार के सामने प्रमुखता से पैरवी करेंगे और जल्द से जल्द भूखंड आवंटन करवाएंगे। उन्होंने कहा कि कई पत्रकारों की पात्रता होने के बावजूद उनके अधिस्वीकरण में आ रही समस्याओं का निस्तारण करवाने का भी पुरजोर प्रयास करेंगे। साथ ही ज्यादा से ज्यादा वरिष्ठ पत्रकारों को पेंशन का लाभ मिले इसका भी वह पुरजोर प्रयास करेंगे।

Related posts:

आपातकालीन चिकित्सा सेवा को मजबूत कर सुदृढ़ टीकाकरण अभियान की आवश्यकता : डॉ. रवि प्रकाश
विश्व दिव्यांगजन दिवस -2020 पर नारायण सेवा ने दिव्यांगों को सहायक उपकरण बांटे
रेडक्लिफ लैब्स ने उदयपुर में सैटेलाइट लैब शुरू की
उदयपुर शहर को हराभरा बनाने में हिन्दुस्तान जिंक का योगदान
हिन्द जिंक डीएवी जावर माइन्स विद्यालय का उत्कृष्ट रहा परिणाम
रोजगार से जुड़े 152 दिव्यांग
जनजाति क्षेत्र के युवाओं की बेहतर आजीविका के लिए एमपीयूएटी और आईसीआईसीआई-सतत् आजीविका के बीच समझौते ...
विश्व एड्स दिवस पर हिन्दुस्तान जिंक के छह स्थानों पर जागरूकता कार्यक्रम
गरीबों के घर हँसी-खुशी के दीप जले
आइसीआर रैंकिंग में एमपीयूएटी को पुनः राज्य में पहला स्थान
जेके ग्रुप की कंपनियों का पूरे भारत में व्यापक रक्तदान अभियान
हिन्दुस्तान जिंक की आरडी माइन को स्वास्थ्य एवं सुरक्षा हेतु सिल्वर अवार्ड

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *