उदयपुर। गीतांजलि डेन्टल एण्ड रिसर्च इन्स्ट्रीट्यूट की टीम ने नारायण सेवा संस्थान द्वारा संचालित निराश्रित बालगृह के बच्चों का दन्त परीक्षण किया। संस्थान के बड़ी स्थित परिसर के प्रभारी राकेश शर्मा ने बताया कि डॉ. मनस्वी भटनागर, डॉ. वैशाली जिन्दल, डॉ. सौम्या कौशल व डॉ. मनसिमरन की टीम ने 281 बच्चों के दांतो की जांच की। इनमें से ज्यादातर बच्चों के दांतो की सफाई की गई एवं कुछ को नियमित रूप से दवा लेने की सलाह दी गई। इन्स्ट्रीट्यूट के जनसम्पर्क अधिकारी गजेन्द्र सिंह ने बताया कि कुछ दिन बाद फोलोअप किया जाएगा।