पेटीएम ने आईपीएल 2022 सीजन के दौरान रिचार्जेस के लिये डेली डीटीएच धमाल ऑफर लॉन्चि किया

विजेताओं को रोजाना 5,000 रुपये का कैशबैक जीतने का मौका मिलेगा

उदयपुर : भारत की अग्रणी डिजिटल भुगतान एवं वित्‍तीय सेवा कंपनी ब्राण्‍ड पेटीएम के मालिक वन97 कम्‍युनिकेशंस ने डीटीएच रिचार्जेस पर एक रोमांचक डेली लक्‍की ड्रॉ कॉन्‍टेस्‍ट की घोषणा की है। इसके तहत मौजूदा आईपीएल सीजन के दौरान रोजाना एक भाग्‍यशाली यूजर को 5,000 रुपये का कैशबैक जीतने का मौका मिलेगा।

यूजर्स पेटीएम ऐप पर टाटा प्‍ले, एयरटेल टीवी, डिश टीवी, डी2एच और सन डायरेक्‍ट समेत सभी प्रमुख ऑपरेटर्स के रिचार्जेस पर ‘डेली डीटीएच धमाल’लकी ड्रॉ कॉन्‍टेस्‍ट में भाग ले सकेंगे। चूंकि इसके लिये कोई न्‍यूनतम ऑर्डर वैल्‍यू नहीं है, इसलिये पेटीएम ऐप के माध्‍यम से अपना डीटीएच रिचार्ज कराने वाले यूजर्स लकी  ड्रॉ में भाग ले सकेंगे। भाग्‍यशाली विजेताओं के नामों की घोषणा रोजाना होगी। पेटीएम पर डीटीएच अकाउंट्स को रिचार्ज करना आसान है और यह ग्राहकों को भुगतान का सुगम अनुभव देता है, क्‍योंकि इसमें 2-स्‍टेप इंस्‍टेन्‍ट रिचार्जेस और प्‍लान खत्‍म होने के सही समय पर रिमाइंडर्स जैसे फीचर्स हैं। पेटीएम अपने यूजर्स को भुगतान के लिये अपना पसंदीदा तरीका चुनने की सुविधा भी देती है, जैसे पेटीएम यूपीआई, पेटीएम वालेट, पेटीएम पोस्‍टपेड (बीएनपीएल), डेबिट एवं क्रेडिट कार्ड्स या नेट बैंकिंग।

पेटीएम के प्रवक्‍ता ने कहा,लाखों यूजर्स अपने डीटीएच अकाउंट्स को रिचार्ज करने के लिये पेटीएम का इस्‍तेमाल करते हैं और आईपीएल का मौजूदा सीजन ध्‍यान में रखकर हम ‘डेली डीटीएच धमाल’ लकी ड्रॉ से अपने यूजर्स के साथ रोमांच साझा करते हुए बहुत खुश हैं। आसान 2-स्‍टेप इंस्‍टैन्‍ट रिचार्ज के साथ हम अपने यूजर्स की सुविधा के लिये भुगतान की व्‍यापक किस्‍मों की पेशकश भी करते हैं।”

पेटीएम ऐप का इस्‍तेमाल कर यूजर्स विभिन्‍न कैटेगरीज में बिलों का भुगतान और रिचार्जेस कर सकते हैं, जैसे बिजली बिल, गैस सिलेंडर बुकिंग, मेट्रो कार्ड, मोबाइल, ब्रॉडबैण्‍ड एवं डीटीएच, केबल टीवी, किराये का भुगतान, और क्रेडिट कार्ड बिल्‍स। यूजर्स दूसरी वित्‍तीय सेवाओं जैसे एलआईसी/ बीमा के प्रीमियम का भुगतान, लोन का भुगतान, आदि के लिये भी भुगतान कर सकते हैं।

Related posts:

गीतांजली में 74वां गणतंत्र दिवस समारोह आयोजित

श्री सम्मेद शिखरजी को पर्यटक स्थल नहीं बनाने पर सकल जैन समाज में हर्ष की लहर

Motilal Oswal Home Finance Ltd (MOHFL) expands operations in Rajasthan with a new branch in Shahpura

JK TYRE & INDUSTRIES LAUNCHES ITS NEW TVC CAMPAIGN ‘SMART TYRE - TYRE WITH A BRAIN’

No lay-off in Sahara Instead 4,10,682 workers given promotion

दो दिवसीय संगोष्ठी एवं कला सृजन कार्यशाला सम्पन्न

ध्यान-योग से शरीर-मन और भावों में संतुलन : मुनि सुरेशकुमार

ग्रामीण प्रतिभाओं को दक्ष बना रहा हिन्दुस्तान जिंक

नीलकंठ आईवीएफ की 21वीं वर्षगांठ पर बॉलीवुड अभिनेता गुलशन ग्रोवर उदयपुर आए

राकेश नंदावत अध्यक्ष, मनीष नागोरी महामंत्री बने

राजीव गांधी खेल ओलम्पिक का शुभारंभ 5 से

मोदी कार्यकाल के 7 वर्ष पूर्ण होने पर बीजेपी की ओर से विभिन्न कार्यक्रम