पेटीएम ने आईपीएल 2022 सीजन के दौरान रिचार्जेस के लिये डेली डीटीएच धमाल ऑफर लॉन्चि किया

विजेताओं को रोजाना 5,000 रुपये का कैशबैक जीतने का मौका मिलेगा

उदयपुर : भारत की अग्रणी डिजिटल भुगतान एवं वित्‍तीय सेवा कंपनी ब्राण्‍ड पेटीएम के मालिक वन97 कम्‍युनिकेशंस ने डीटीएच रिचार्जेस पर एक रोमांचक डेली लक्‍की ड्रॉ कॉन्‍टेस्‍ट की घोषणा की है। इसके तहत मौजूदा आईपीएल सीजन के दौरान रोजाना एक भाग्‍यशाली यूजर को 5,000 रुपये का कैशबैक जीतने का मौका मिलेगा।

यूजर्स पेटीएम ऐप पर टाटा प्‍ले, एयरटेल टीवी, डिश टीवी, डी2एच और सन डायरेक्‍ट समेत सभी प्रमुख ऑपरेटर्स के रिचार्जेस पर ‘डेली डीटीएच धमाल’लकी ड्रॉ कॉन्‍टेस्‍ट में भाग ले सकेंगे। चूंकि इसके लिये कोई न्‍यूनतम ऑर्डर वैल्‍यू नहीं है, इसलिये पेटीएम ऐप के माध्‍यम से अपना डीटीएच रिचार्ज कराने वाले यूजर्स लकी  ड्रॉ में भाग ले सकेंगे। भाग्‍यशाली विजेताओं के नामों की घोषणा रोजाना होगी। पेटीएम पर डीटीएच अकाउंट्स को रिचार्ज करना आसान है और यह ग्राहकों को भुगतान का सुगम अनुभव देता है, क्‍योंकि इसमें 2-स्‍टेप इंस्‍टेन्‍ट रिचार्जेस और प्‍लान खत्‍म होने के सही समय पर रिमाइंडर्स जैसे फीचर्स हैं। पेटीएम अपने यूजर्स को भुगतान के लिये अपना पसंदीदा तरीका चुनने की सुविधा भी देती है, जैसे पेटीएम यूपीआई, पेटीएम वालेट, पेटीएम पोस्‍टपेड (बीएनपीएल), डेबिट एवं क्रेडिट कार्ड्स या नेट बैंकिंग।

पेटीएम के प्रवक्‍ता ने कहा,लाखों यूजर्स अपने डीटीएच अकाउंट्स को रिचार्ज करने के लिये पेटीएम का इस्‍तेमाल करते हैं और आईपीएल का मौजूदा सीजन ध्‍यान में रखकर हम ‘डेली डीटीएच धमाल’ लकी ड्रॉ से अपने यूजर्स के साथ रोमांच साझा करते हुए बहुत खुश हैं। आसान 2-स्‍टेप इंस्‍टैन्‍ट रिचार्ज के साथ हम अपने यूजर्स की सुविधा के लिये भुगतान की व्‍यापक किस्‍मों की पेशकश भी करते हैं।”

पेटीएम ऐप का इस्‍तेमाल कर यूजर्स विभिन्‍न कैटेगरीज में बिलों का भुगतान और रिचार्जेस कर सकते हैं, जैसे बिजली बिल, गैस सिलेंडर बुकिंग, मेट्रो कार्ड, मोबाइल, ब्रॉडबैण्‍ड एवं डीटीएच, केबल टीवी, किराये का भुगतान, और क्रेडिट कार्ड बिल्‍स। यूजर्स दूसरी वित्‍तीय सेवाओं जैसे एलआईसी/ बीमा के प्रीमियम का भुगतान, लोन का भुगतान, आदि के लिये भी भुगतान कर सकते हैं।

Related posts:

दो दिवसीय राष्ट्रीय कृष्णमयी संगोष्ठी का हुआ छंदमयी समापन

गठिया एवं जोड़ रोग पर जागरूकता कार्यक्रम आयोजित

टाटा ट्रस्ट्स द्वारा कोरोना से बचाव के लिए 500 करोड की मदद

मोबिल ने ऐक्शन थ्रिलर ‘विक्रम वेधा’ के साथ साझेदारी की

सिटी पेलेस में महाशिवरात्रि पूर्व रंगोली में रंगे महादेव

जिंक कौशल कार्यक्रम में प्रशिक्षित 21 महिला प्रशिक्षुओं का शतप्रतिशत प्लेसमेंट

पेटीएम भारत बनाम दक्षिण अफ्रीका टी20 सीरीज के लिए यूपीआई मनी ट्रांसफर पर फिर लेकर आया ‘4 का 100 कैशब...

महावीर युवा मंच द्वारा दानवीर शिरोमणि भामाशाह को पुष्पांजलि

BSL Ltd commissions ₹150 crore state-of-the-art Cotton Spinning Unit in Bhilwara

Nexus Celebration Mall to host ChotaBheem & Chutki

कम्युनिकेशन टुडे की 69वीं वेबिनार  आयोजित

Reliance Foundation announces Vantara - a comprehensive Animal Rescue, Care, Conservation and Rehabi...

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *