उदयपुर : शहर से सटे बेदला गांव की बहुप्रतीक्षित श्मशान पुलिया का निर्माण अभी तक अटका हुआ है । हालांकि यूआईटी की और से पिछले साल ही इसके निर्माण के लिए 34 लाख का बजट जारी कर दिया गया था । इसके बाद यूआईटी के ठेकेदार ने मौके पर निर्माण कार्य भी प्रारंभ कर दिया लेकिन बारिश की वजह से कार्य रोकना पड़ा । अब नदी में पानी कम होने से इसका निर्माण कार्य पुनः शुरू करवाने के लिए बड़गांव उपप्रधान प्रतापसिंह राठौड़ ने यूआईटी सचिव बालमुकुंद असावा से वार्ता कर जल्द से जल्द कार्य शुरू करवाने की मांग की । राठौड़ ने बताया कि पुलिया के नही होने की वजह से गांव के लोगो को काफी परेशानी का सामना करना पड़ता हे । मानसून में समय बाकी है तब तक इसका फाउंडेशन बनकर तैयार हो जाएगा तो लोगो को इस परेशानी से जल्द निजात मिलेगी । यूआईटी सचिव ने जल्द से जल्द कार्य शुरू करने को लेकर सकारात्मक बात कही है ।
बेदला श्मशान पुलिया का कार्य जल्द शुरू करने की मांग
