पेटीएम वॉलट में यूजर्स के लिये अनेकों विकल्प

उदयपुर। भारत की प्रमुख डिजिटल एवं वित्तीय सेवा कंपनी पेटीएम ने 2014 में भारत के लोगों के लिये देश के पहले डिजिटल वॉलट की पेशकश की थी। यह सेवा अब लाखों यूजर्स की रोजाना की जिन्दगी का अटूट हिस्सा बन चुकी है। पेटीएम की इस्तेमाल में आसान डिजिटल वॉलट सेवा ने ऑफलाइन और ऑनलाइन दुकानों पर ग्राहकों को उनकी खरीदारियों के लिये आसानी से भुगतान करने में समर्थ बनाकर बेजोड़ सुविधा दी है। इसके अलावा दूसरे पेटीएम यूजर्स के वॉलट्स में पैसा भेजा भी जा सकता है। अपने पेटीएम वॉलट में पैसा ऐड करने के लिये यूजर्स कई विकल्पों में से चयन कर सकते हैं, जैसे यूपीआई, इंटरनेट बैंकिंग, क्रेडिट या डेबिट कार्ड आदि। पैसा तुरंत ऐड करने के लिये यूपीआई सबसे सुरक्षित तरीका है और यह प्रक्रिया आमतौर पर कुछ ही सेकंड में पूरी हो जाती है। यूजर्स तेज और आसान ट्रांजैक्शंस के लिये अपने बैंक खाते को पेटीएम ऐप से जोडक़र यूपीआई फीचर का इस्तेमाल कर सकते हैं। बैंक खाता जुडऩे के बाद यूजर यूपीआई फीचर का इस्तेमाल कर अपने पेटीएम वॉलट में सुरक्षित ढंग से पैसा ऐड कर सकता/सकती है।
यूपीआई का इस्तेमाल कर पेटीएम वॉलट में पैसे ऐड करने के स्टेप्स –

  • पेटीएम ऐप खोलें और ‘पेटीएम वॉलट’ ऑप्शन को चुनें
  • ‘ऐड मनी टू पेटीएम वॉलट’ के बॉक्स में उतना पैसा एंटर करें, जितना आप ऐड करना चाहते हैं
  • प्रोसीड बटन पर क्लिक करें
  • यूजर को वॉलट में पैसा ऐड करने के लिये यूपीआई समेत विभिन्न विकल्प दिखेंगे
  • यूपीआई विकल्प के साथ आगे बढ़ें और अपने वॉलट में पैसा तुरंत ऐड करने के लिये यूपीआई पिन एंटर करें
  • अपडेटेड बैलेंस को चेक करें
    लोग कई कामों के लिये अपने पेटीएम वॉलट बैलेंस का इस्तेमाल कर सकते हैं, जैसे यूटिलिटी बिल का पेमेंट, मोबाइल रिचार्ज (प्रीपेड और पोस्टपेड), डीटीएच और मेट्रो कार्ड का रिचार्ज, आदि। इसका उपयोग रिटेल दुकानों, पेट्रोल पम्पों और अन्य विभिन्न ऑफलाइन और ऑनलाइन दुकानों पर भुगतान के लिये हो सकता है। यूजर्स पेटीएम पर फ्लाइट, ट्रेन और बस टिकटों की बुकिंग, मूवी टिकट खरीदने, सब्सक्रिप्शंस और दवाइयों के लिये भी पेटीएम वॉलट बैलेंस का इस्तेमाल कर सकते हैं। पेटीएम वॉलट से आईआरसीटीसी और दूसरे ट्रैवेल टिकट बुकिंग ऐप्स और वेबसाइट्स पर भी भुगतान किया जा सकता है। पेटीएम वॉलट का बैलेंस फास्टैग और ट्रांजिट कार्ड बैलेंस के रूप में दोगुना भी हो जाता है।

Related posts:

सीआईआई एक्सकॉन 2019 द्वारा आयोजित चर्चा में निर्माण उद्योग की चुनौतियों और अवसरों पर मंथन

प्रो. भाणावत एवं डॉ. सोनी का अनुसंधान पत्र अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर पुरस्कृत

हिन्दुस्तान जिंक को 4 श्रेणियों में 10 राष्ट्रीय पुरस्कार

फ्लिपकार्ट ने किया त्योंहारी सीज़न का आगाज़

PROMPT WINS ANIMAL HUSBANDRY STARTUP GRAND CHALLENGE 2.0

ट्रॉपिकाना नए रूप में लॉन्च

सहाराश्री सुब्रत रॉय सहारा ने दिलीप साहब को भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की

इंदिरा आईवीएफ ने वल्र्ड आईवीएफ डे से पहले भारत में पहली बार 85,000 सफल आईवीएफ प्रिग्नैंसीज हासिल कि...

Vedanta’s Hindustan Zinc sets-up state-of-the-art ‘field hospital’ to fight against COVID in Rajasth...

Former Partner, EY and a former CEO join Hindustan Zinc Board

Vedanta Cares carries out one of the largest vaccination drives across Corporate India

JK Organisation conducts Blood Donation Camps