उदयपुर। शहर जिला भाजपा के निर्देशन पर बुधवार को देबारी मंडल कार्यसमिति की बैठक मंडल अध्यक्ष दूल्हेसिंह देवड़ा की अध्यक्षता में अयोजित हुई। देबारी स्थित घाटा वाला माताजी मंदिर परिसर में आयोजित इस बैठक में बूथ समिति का जल्द सत्यापन और पन्ना प्रमुख की नियुक्तियों को लेकर सभी पदाधिकारियों को निर्देशित किया गया। साथ ही जिला कार्य समिति की ओर से मिले निर्देशों की पालना भी सुनिश्चित की गई।
इस मौके पर मावली विधायक धर्मनारायण जोशी, जिला अध्यक्ष रवींद्र श्रीमाली, मंडल प्रभारी दिनेश भट्ट, मंडल प्रवासी देवीलाल शर्मा, बडग़ांव उपप्रधान प्रतापसिंह राठौड़, जिला परिषद सदस्य पिंकी मांडावत, दूदाराम डांगी, सपेटिया पंचायत समिति सदस्य हीरालाल डांगी, महामंत्री छगनलाल मेघवाल तथा अर्जुनसिंह देवड़ा सहित कई मोर्चे के पदाधिकारी और जनप्रतिनिधि मौजूद रहे।
दूल्हेसिंह देवड़ा ने बताया कि बैठक में सभी शक्ति केंद्र सयोजकों और बूथ अध्यक्षों को जल्द से जल्द पन्ना प्रमुखों की नियुक्ति एवं बूथ समितियों के सत्यापन के लिए निर्देशित किया गया। साथ ही बूथ स्तर पर पार्टी की रीति नीति, राष्ट्रीय कार्यसमिति और प्रदेश कार्यसमिति में लिए गए प्रस्तावों को बूथ तक पहुंचाने पर जोर दिया गया। बैठक में मौजूद सभी वक्ताओं ने पार्टी को बूथ स्तर पर मजबूत करने और आगामी विधानसभा चुनाव में तन मन से जुटने का आह्वान किया। उपाध्यक्ष सुरेश प्रजापत ने धन्यवाद ज्ञापित किया।
भाजपा देबारी मंडल कार्यसमिति की बैठक आयोजित
मुख्यमंत्री ने मेवाड़ को दी सड़कों की सौगात
मोटापा एवं मधुमेह पर नि:शुल्क आयुर्वेद चिकित्सा परामर्श शिविर सोमवार को
प्रो. सारंगदेवोत फिर पांच साल के कुलपति चुने गए
वीआईएफटी के स्टूडेंट कर रहे हैं ‘हम नहीं सुधरेंगे’ नाटक के माध्यम से लोगों को जागरूक
Arun Misra wins CEO of the Year award
डॉ. तुक्तक भानावत कोरोना वारियर के रूप में सम्मानित
A First: Syedna’sMuharram sermons all Live Streamed on YouTube
महाप्रबंधक उत्तर पश्चिम रेलवे अमिताभ का उदयपुर दौरा
ओसवाल सभा की प्रथम पिकनिक एवं स्नेह मिलन ‘मल्हार 2024’ सम्पन्न
51 शिवभक्तों का पहला जत्था अमरनाथ दर्शन हेतु रवाना
हिंदुस्तान जिंक ने भारत के सबसे अधिक भार वाले ट्रांसमिशन स्टील पोल स्ट्रक्चर के लिए जिंक की आपूर्ति ...
थाईलैंड की युवती को गोली मारी