डायकिन इंडिया अपने आरएंडडी सेंटर में करेगा 500 करोड़ रुपये का निवेश

उदयपुर। भारतीय बाजार के प्रति अपनी प्रतिबद्धता को दोहराते हुए डायकिन इंडिया ने नीमरामा, स्थित अपने तीसरे अनुसंधान एवं विकास केंद्र के लिए योजनाओं की घोषणा की है। डायकिन इंडिया अगले तीन सालों में इस आरएंडडी सेंटर में 500 करोड़ रुपये का निवेश करेगा। 6 एकड़ में फैले इस केन्द्र में 250 से अधिक इंजीनियरों की नियुक्ति होगी जो समझदार भारतीय उपभोक्ताओं के लिए अनुसंधान और टेलर मेड उत्पादों को विकसित करने के लिए समर्पित हैं। इस नए अनुसंधान एवं विकास केंद्र में 22 नई परीक्षण सुविधाएं / प्रयोगशालाएं होंगी, जिसका उद्देश्य विदेशी बाजार से निर्यात मांगों पर हावी होने के लिए डायकिन की विनिर्माण प्रतिस्पर्धात्मकता को बढ़ाना है। 500 करोड़ रुपये के निवेश के साथ स्थापित, यह डायकिन का तीसरा विकास केंद्र है, जो क्रमशः हैदराबाद और नीमराना में स्थित दो अन्य के साथ है।
इस अवसर पर श्रीनिवास रेड्डी, उपाध्यक्ष, आर एंड डी, डायकिन इंडिया ने कहा कि डायकिन में हम निरंतर नवाचार में विश्वास करते हैं और यह आर एंड डी केंद्र हमें तकनीकी रूप से उन्नत और टिकाऊ उत्पादों की अवधारणा में चैनलाइज्ड प्रयास करने में मदद करेगा। भारत हमारे लिए एक महत्वपूर्ण बाजार है और इस अनुसंधान एवं विकास केंद्र को स्थापित करने के पीछे का तर्क उन प्रौद्योगिकियों में निवेश करना है जो भारतीय परिस्थितियों के अनुकूल हों और उपभोक्ताओं की मांगों के अनुसार उत्पादों का निर्माण करें।
के जे जावा, अध्यक्ष और प्रबंध निदेशक, डायकिन इंडिया ने कहा कि नया अनुसंधान एवं विकास केंद्र डायकिन को भारत में प्रौद्योगिकी और इंजीनियरिंग में नवाचार में अग्रणी के रूप में स्थापित करने में महत्वपूर्ण होगा और भारतीय बाजार के प्रति अपनी प्रतिबद्धता प्रदर्शित करेगा। अनुसंधान एवं विकास केंद्र ऐसे उत्पादों के निर्माण पर विचार करेगा जो न केवल भारतीय उपभोक्ताओं के अनुकूल हों बल्कि वैश्विक उपभोक्ताओं के लिए टिकाऊ और पर्यावरण के अनुकूल प्रौद्योगिकियों के निर्माण पर भी ध्यान केंद्रित करेंगे। डायकिन ने कई एचवीएसी और रेफ्रिजरेशन आरएंडडी क्षमताओं को स्थापित करने में निवेश करने और दुनिया भर में निर्यात बढ़ाने के लिए भारत को एक विश्वसनीय विनिर्माण गंतव्य के रूप में स्थापित करने के लिए अग्रणी कदम उठाया। हम व्यापक अनुसंधान और विकास के माध्यम से अपने पर्यावरणीय प्रभाव को कम करने पर ध्यान केंद्रित कर रहे हैं, अभिनव और पथ तोड़ने वाले उत्पादों को खत्म कर रहे हैं।

Related posts:

वेदांता बडे पैमाने पर पीपीई के उत्पादन में सक्षम

आज़ादी से पूर्व जन्में सदस्यों का बहुमान

दरीबा और बाड़मेर में वेदांता के 100 बिस्तरों वाले कोविड अस्पतालों को डिजाइन कर रही है होस्मैक

जावर के अंतिम गांव तक पहुंच रही है हिन्दुस्तान जिंक की मोबाइल हेल्थ वैन

जिंक ने जीता प्रतिष्ठित 16वां सीआईआई-आईटीसी सस्टेनेबिलिटी अवार्ड

Indira IVF Joins Forces with Banker IVF to Expand Fertility Care Across Gujarat

जिंक की कायड़ माइन राजस्थान की एकमात्र 5-स्टार रेटिंग विजेता से पुरस्कृत

Hindustan Zinc wins IEI Industry Excellence Award 2021

HINDUSTAN ZINC VACCINATES 20000+ EMPLOYEES, FAMILY MEMBERS AND BUSINESS PARTNERS AGAINST COVID

हिन्दुस्तान जि़ंक ने बड़े पैमाने पर शुरु किया वृक्षारोपण अभियान 'वन-महोत्सव'

बिजऩेस कॉरेस्पॉन्डैंट्स के लिए ईएमआई कलेक्शन सेवा लॉन्च करने के लिए एचडीएफसी बैंक ने सीएससी के साथ स...

Hindustan Zinc commissions ZERO LIQUID DISCHARGE RO-ZLD Plant at Debari