डायकिन इंडिया अपने आरएंडडी सेंटर में करेगा 500 करोड़ रुपये का निवेश

उदयपुर। भारतीय बाजार के प्रति अपनी प्रतिबद्धता को दोहराते हुए डायकिन इंडिया ने नीमरामा, स्थित अपने तीसरे अनुसंधान एवं विकास केंद्र के लिए योजनाओं की घोषणा की है। डायकिन इंडिया अगले तीन सालों में इस आरएंडडी सेंटर में 500 करोड़ रुपये का निवेश करेगा। 6 एकड़ में फैले इस केन्द्र में 250 से अधिक इंजीनियरों की नियुक्ति होगी जो समझदार भारतीय उपभोक्ताओं के लिए अनुसंधान और टेलर मेड उत्पादों को विकसित करने के लिए समर्पित हैं। इस नए अनुसंधान एवं विकास केंद्र में 22 नई परीक्षण सुविधाएं / प्रयोगशालाएं होंगी, जिसका उद्देश्य विदेशी बाजार से निर्यात मांगों पर हावी होने के लिए डायकिन की विनिर्माण प्रतिस्पर्धात्मकता को बढ़ाना है। 500 करोड़ रुपये के निवेश के साथ स्थापित, यह डायकिन का तीसरा विकास केंद्र है, जो क्रमशः हैदराबाद और नीमराना में स्थित दो अन्य के साथ है।
इस अवसर पर श्रीनिवास रेड्डी, उपाध्यक्ष, आर एंड डी, डायकिन इंडिया ने कहा कि डायकिन में हम निरंतर नवाचार में विश्वास करते हैं और यह आर एंड डी केंद्र हमें तकनीकी रूप से उन्नत और टिकाऊ उत्पादों की अवधारणा में चैनलाइज्ड प्रयास करने में मदद करेगा। भारत हमारे लिए एक महत्वपूर्ण बाजार है और इस अनुसंधान एवं विकास केंद्र को स्थापित करने के पीछे का तर्क उन प्रौद्योगिकियों में निवेश करना है जो भारतीय परिस्थितियों के अनुकूल हों और उपभोक्ताओं की मांगों के अनुसार उत्पादों का निर्माण करें।
के जे जावा, अध्यक्ष और प्रबंध निदेशक, डायकिन इंडिया ने कहा कि नया अनुसंधान एवं विकास केंद्र डायकिन को भारत में प्रौद्योगिकी और इंजीनियरिंग में नवाचार में अग्रणी के रूप में स्थापित करने में महत्वपूर्ण होगा और भारतीय बाजार के प्रति अपनी प्रतिबद्धता प्रदर्शित करेगा। अनुसंधान एवं विकास केंद्र ऐसे उत्पादों के निर्माण पर विचार करेगा जो न केवल भारतीय उपभोक्ताओं के अनुकूल हों बल्कि वैश्विक उपभोक्ताओं के लिए टिकाऊ और पर्यावरण के अनुकूल प्रौद्योगिकियों के निर्माण पर भी ध्यान केंद्रित करेंगे। डायकिन ने कई एचवीएसी और रेफ्रिजरेशन आरएंडडी क्षमताओं को स्थापित करने में निवेश करने और दुनिया भर में निर्यात बढ़ाने के लिए भारत को एक विश्वसनीय विनिर्माण गंतव्य के रूप में स्थापित करने के लिए अग्रणी कदम उठाया। हम व्यापक अनुसंधान और विकास के माध्यम से अपने पर्यावरणीय प्रभाव को कम करने पर ध्यान केंद्रित कर रहे हैं, अभिनव और पथ तोड़ने वाले उत्पादों को खत्म कर रहे हैं।

Related posts:

New Audi Q3 to be showcased in Udaipur as part of pan-India road show

JK TYRE & INDUSTRIES LAUNCHES ITS NEW TVC CAMPAIGN ‘SMART TYRE - TYRE WITH A BRAIN’

इंदिरा आईवीएफ के 100वें इनफर्टिलिटी उपचार केंद्र का उद्घाटन

जावर माइंस सखी शक्ति फेडरेशन की वार्षिक सभा में नव कार्यकारिणी का गठन

जेके टायर की आय 31 प्रतिशत बढी, वित्तीय वर्ष 22 में 12000 करोड़ के पार

आईआईटी खड़गपुर के वार्षिक वैश्विक व्यापार मॉडल ‘एम्प्रेसारियो 2021’ का शुभारम्भ

Aditya Puri conferred Lifetime Achievement Award by Euromoney Awards of Excellence 2020

Amway India offers customized skincare solutions; with the launch of Artistry Signature Select Perso...

हिन्दुस्तान जिंक के ‘ऊंची उड़ान’ कार्यक्रम ने दिये पर, सपनों ने भरी उड़ान

Mountain Dew launches new Campaign with Hrithik Roshan

एशियन पेन्ट्स ने रॉयल प्ले द्वारा ‘ताना बाना’ वाल टेक्सचर पेश किया

नवी जनरल इंश्योरेंस ने नवी हेल्थ ऐप के द्वारा ‘2 मिनट ऑनलाइन हेल्थ इंश्योरेंस लॉन्च किया