तेरापंथ के अष्टमाचार्य कालुगणि के 87वें महाप्रयाण दिवस पर मासखमण तपस्वी सहित 41 तपस्वियों का अभिनंदन

उदयपुर। आचार्य महाश्रमण के आज्ञानुवृती शासनश्री मुनि सुरेशकुमार के सान्निध्य में तेरापंथ भवन अणुव्रत चौक में अष्टमाचार्य कालुगणि के 87वें महाप्रयाण दिवस पर मासखमण तपस्वीनी श्रीमती मनीषा पोरवाल सहित 41 तपस्वियों का समारोहपूर्वक अभिनंदन किया गया। सुश्री हिनिका जैन के सुमधुर गीत से शुरू हुए समारोह को सम्बोधित करते हुए मुनि सुरेशकुमार ने कहा कि आज के दिन तेरापंथ धर्मसंघ ने अपने अष्टम अनुशास्ता को खो दिया। आचार्य कालुगणि एक महान आचार्य थे जिन्होंने धर्मसंघ में विकास के चमत्कृत आयाम स्थापित किए। मुनि ने तपस्वियों के प्रति मंगल कामना व्यक्त करते हुए कहा कि तपस्वियों ने चट्टानी संकल्प से तपस्या संपन्न की है। परिवार का साथ हो, मनोबल ऊंचा हो और प्रेरणाएं मिले तो असंभव संभव में बदल जाता है।
मुनि सम्बोधकुमार ‘मेधांश’ ने अपने संयोजकीय वकतव्य में कहा कि महान व्यक्तित्व महानताओं को लेकर जन्म नहीं लेते, उन्हें उनकी महान आदतें महानता के शिखर पर ले जाती हैं। आचार्य कालुगणि महान अवदानों के लिए सदा सदियों तक याद किये जायेंगे। मुख्य अतिथि उदयपुर ग्रामीण विधायक फूलचन्द मीणा ने कहा कि जीवन की सफलता महान संतों के सान्निध्य में ही संभव है। मैं आश्चर्यचकित हूं कि जैन समाज में ऐसी दिव्य तपस्या होती है। विशिष्ट अतिथि बांसवाड़ा भाजपा. प्रभारी दिनेश भट्ट तपस्या मनुष्य की शक्तियों को दिव्य बनाती है। इस अवसर पर पर्युषण पर्व के तहत उल्लेखनीय सहभागिता के लिए गौरवप्रताप सिंह, किरण पालीवाल, श्रीमती सोनिका जैन का तेरापंथ सभा द्वारा सम्मान किया गया।
मासखमण तपस्वीनी सहित 41 तपस्वियों का अभिनंदन :
कार्यक्रम में मासखमण तपस्वीनी श्रीमती मनीषा पोरवाल, श्रीमती रजनी के तेरह, जय चौधरी, चंचल बाफना, हेमलता चव्हाण, सुनिल बाफना के ग्यारह, निधी लोढ़ा, जीतमल बम्ब, श्वेता कोठारी, हर्षित पगारिया, स्नेहलता कोठारी के नौ, रश्मि पगारिया, मीना डागलिया, विधी बाबेल, कृति जैन, जया पोरवाल, रूसीका पोरवाल, कपिल इंटोदिया, मीनल इंटोदिया, निर्मल नादरेचा, खुशी पगारिया, चिराग कोठारी, निकीता कोठारी, लता चौधरी, गर्वित चौधरी, डॉ. मेघना चौधरी, आशा चौधरी, हेमलता परमार, प्रेक्षा बोहरा, ललिता सिंघवी, राखी पोरवाल, मनीषा कोठारी, रितिशा, सुनिता बेंगानी, मोनिका पोरवाल, शशि मेहता, हार्दिक मांडोत, रमेश कच्छारा के आठ व श्रीमती मीनाक्षी चौधरी के सात दिवसीय तप सम्पन्न होने पर समारोहपूर्वक अभिनंदन हुआ। समारोह में सभी तपस्वियों का पांच व तेला की तपस्या के संकलप से साहित्य व औपरणा पहना कर वर्धापन किया। मासखमण तपस्वीनी श्रीमती पोरवाल को साध्वी प्रमुखा विश्रुत विभा द्वारा प्रदत्त संदेश का वाचन श्रीमती दिपीका मारु व तेरापंथ सभा द्वारा प्रदत्त अभिनंदन पत्र का वाचन ओम खोखावत ने किया।
समारोह में तेरापंथ सभा के सहमंत्री महेश पोरवाल, तेयूप अध्यक्ष अक्षय बडाला, महिला मंडल अध्यक्षा सीमा पोरवाल, टीपीएफ कोबा अध्यक्ष दीक्षा जारोली, अणुव्रत समिति अध्यक्ष आलोक पगारिया, श्रीमती सीमा बाबेल, पंकज हिरन, साक्षी हिरन, कमल कोठारी, मोनिका कोठारी, एस. पी. मेहता, इया सिंधवी, कांता खिमावत, नेहा डागलिया, काजल कुणावत, मनीषा बाफना, तारा परमार, नयन नागरेचा, जीत कोठारी, मनीषा मांडोत, केशर पोरवाल तथा बोहरा परिवार ने तपस्वियों के प्रति मंगलकामनाएं व्यक्त की।

Related posts:

जिंक फुटबॉल अकादमी ने अपने गढ़ ज़ावर में जीत हासिल की, राजस्थान लीग 2023-24 के पहले घरेलू मैच में दब...
भाजपा महिला मोर्चा ने की कन्हैयालाल के परिजनों से भेंट
राज्य सरकार नारी शक्ति के उत्थान के लिए कृतसंकल्पित : मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा
बीकाजी फूड्स इंटरनेशनल लि. की आरंभिक सार्वजनिक पेशकश 03 नवंबर को खुलेगा
सुरसरिता म्यूजिकल ग्रुप द्वारा मकर संक्रांति पर्व धूमधाम से मनाया गया
उदयपुर में दूसरे ऐप्पल स्टोर का शुभारंभ
जिंक द्वारा कायड में सीएसआर के तहत् अगंदान हेतु जागरूकता सत्र आयोजित
Jaguar Land Rover India and Tata Power announce partnership for Electric vehicle charging infrastruc...
नारायण सेवा के दिव्यांग कलाकारों ने स्टंट से किया दर्शकों को मंत्रमुग्ध
Udaipur JAR Initiative - Masks and Sanitizers distributed to JAR Members
सिग्निफाई ने उदयपुर में 5 प्राथमिक स्‍वास्‍थ्‍य केन्‍द्रों को रौशन किया
ऋतेश्वरजी महाराज ने भारत के 2047 तक विश्वगुरु बनने के दृष्टिकोण साझा किये

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *