तेरापंथ के अष्टमाचार्य कालुगणि के 87वें महाप्रयाण दिवस पर मासखमण तपस्वी सहित 41 तपस्वियों का अभिनंदन

उदयपुर। आचार्य महाश्रमण के आज्ञानुवृती शासनश्री मुनि सुरेशकुमार के सान्निध्य में तेरापंथ भवन अणुव्रत चौक में अष्टमाचार्य कालुगणि के 87वें महाप्रयाण दिवस पर मासखमण तपस्वीनी श्रीमती मनीषा पोरवाल सहित 41 तपस्वियों का समारोहपूर्वक अभिनंदन किया गया। सुश्री हिनिका जैन के सुमधुर गीत से शुरू हुए समारोह को सम्बोधित करते हुए मुनि सुरेशकुमार ने कहा कि आज के दिन तेरापंथ धर्मसंघ ने अपने अष्टम अनुशास्ता को खो दिया। आचार्य कालुगणि एक महान आचार्य थे जिन्होंने धर्मसंघ में विकास के चमत्कृत आयाम स्थापित किए। मुनि ने तपस्वियों के प्रति मंगल कामना व्यक्त करते हुए कहा कि तपस्वियों ने चट्टानी संकल्प से तपस्या संपन्न की है। परिवार का साथ हो, मनोबल ऊंचा हो और प्रेरणाएं मिले तो असंभव संभव में बदल जाता है।
मुनि सम्बोधकुमार ‘मेधांश’ ने अपने संयोजकीय वकतव्य में कहा कि महान व्यक्तित्व महानताओं को लेकर जन्म नहीं लेते, उन्हें उनकी महान आदतें महानता के शिखर पर ले जाती हैं। आचार्य कालुगणि महान अवदानों के लिए सदा सदियों तक याद किये जायेंगे। मुख्य अतिथि उदयपुर ग्रामीण विधायक फूलचन्द मीणा ने कहा कि जीवन की सफलता महान संतों के सान्निध्य में ही संभव है। मैं आश्चर्यचकित हूं कि जैन समाज में ऐसी दिव्य तपस्या होती है। विशिष्ट अतिथि बांसवाड़ा भाजपा. प्रभारी दिनेश भट्ट तपस्या मनुष्य की शक्तियों को दिव्य बनाती है। इस अवसर पर पर्युषण पर्व के तहत उल्लेखनीय सहभागिता के लिए गौरवप्रताप सिंह, किरण पालीवाल, श्रीमती सोनिका जैन का तेरापंथ सभा द्वारा सम्मान किया गया।
मासखमण तपस्वीनी सहित 41 तपस्वियों का अभिनंदन :
कार्यक्रम में मासखमण तपस्वीनी श्रीमती मनीषा पोरवाल, श्रीमती रजनी के तेरह, जय चौधरी, चंचल बाफना, हेमलता चव्हाण, सुनिल बाफना के ग्यारह, निधी लोढ़ा, जीतमल बम्ब, श्वेता कोठारी, हर्षित पगारिया, स्नेहलता कोठारी के नौ, रश्मि पगारिया, मीना डागलिया, विधी बाबेल, कृति जैन, जया पोरवाल, रूसीका पोरवाल, कपिल इंटोदिया, मीनल इंटोदिया, निर्मल नादरेचा, खुशी पगारिया, चिराग कोठारी, निकीता कोठारी, लता चौधरी, गर्वित चौधरी, डॉ. मेघना चौधरी, आशा चौधरी, हेमलता परमार, प्रेक्षा बोहरा, ललिता सिंघवी, राखी पोरवाल, मनीषा कोठारी, रितिशा, सुनिता बेंगानी, मोनिका पोरवाल, शशि मेहता, हार्दिक मांडोत, रमेश कच्छारा के आठ व श्रीमती मीनाक्षी चौधरी के सात दिवसीय तप सम्पन्न होने पर समारोहपूर्वक अभिनंदन हुआ। समारोह में सभी तपस्वियों का पांच व तेला की तपस्या के संकलप से साहित्य व औपरणा पहना कर वर्धापन किया। मासखमण तपस्वीनी श्रीमती पोरवाल को साध्वी प्रमुखा विश्रुत विभा द्वारा प्रदत्त संदेश का वाचन श्रीमती दिपीका मारु व तेरापंथ सभा द्वारा प्रदत्त अभिनंदन पत्र का वाचन ओम खोखावत ने किया।
समारोह में तेरापंथ सभा के सहमंत्री महेश पोरवाल, तेयूप अध्यक्ष अक्षय बडाला, महिला मंडल अध्यक्षा सीमा पोरवाल, टीपीएफ कोबा अध्यक्ष दीक्षा जारोली, अणुव्रत समिति अध्यक्ष आलोक पगारिया, श्रीमती सीमा बाबेल, पंकज हिरन, साक्षी हिरन, कमल कोठारी, मोनिका कोठारी, एस. पी. मेहता, इया सिंधवी, कांता खिमावत, नेहा डागलिया, काजल कुणावत, मनीषा बाफना, तारा परमार, नयन नागरेचा, जीत कोठारी, मनीषा मांडोत, केशर पोरवाल तथा बोहरा परिवार ने तपस्वियों के प्रति मंगलकामनाएं व्यक्त की।

Related posts:

इल्युमिनाती फैशन शो के प्री ऑडिशंस सम्पन्न

6 माह के गर्भ में आपातकाल डिलीवरी करवाकर बचाई शिशु व माता की जान

राजस्थान में चार बार लगा राष्ट्रपति शासन

नारायण सेवा संस्थान का उखलियात में मेडिकल एवं सहायता शिविर सम्पन्न

मेवाड़ की खनिज सम्पदा समृद्धि की पर्याय

‘फीटल रेडियोलॉजी में रीसेंट अपडेट’ पर सीएमई का आयोजन

LEXUS INDIA OPENS VIRTUAL DOME

सहारा वॉरियर्स ने आईपीए नेशनल ओपन चैम्पियनशिप 2019 जीता

एचडीएफसी बैंक ने परिवर्तन स्मार्टअप ग्रांट्स के लिए स्टार्टअप इंडिया के साथ साझेदारी की

शहर विधायक एवं जिला कलक्टर ने किया आयड़ नदी क्षेत्र का दौरा

स्टाइल एन सीज़र्स हेयर, ब्यूटी एंड मेकअप सैलून का शुभारंभ

HDFC Bank Parivartan supports social sector start-ups  with Rs 19.6 crore grants

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *