नई ऑडी क्‍यू3 अखिल-भारतीय रोड शो के तहत उदयपुर में प्रदर्शित की जाएगी

उदयपुर : जर्मनी की लक्‍जरी कार निर्माता ऑडी अपने अखिल-भारतीय रोड शो के तहत उदयपुर में नई ऑडी क्‍यू3 का प्रदर्शन करेगी। 17 और 18 सितंबर को ऑडी उदयपुर में यह जर्मन-स्‍पेक शो कार प्रदर्शित की जाएगी। यह रोड शो ग्राहकों को नई ऑडी क्‍यू3 की डिलीवरी से पहले उसे करीब से देखने का मौका देगा।
ऑडी इंडिया के प्रमुख श्री बलबीर सिंह ढिल्‍लन ने कहा, “हम हाल ही में नई ऑडी क्‍यू3 को भारत में लॉन्‍च करने पर बहुतउत्‍साहित हैं। हम डिलीवरी से पहले ग्राहकों को नई ऑडी क्‍यू3 करीब से देखने का मौका देना चाहते हैं। मुझे पक्‍का यकीन है कि संभावित ग्राहक, ब्रांड के दीवाने और ऑडी क्‍यू3 के प्रेमी नई ऑडी क्‍यू 3 को देखने के लिए उतना ही उत्‍साहित होंगे जितना कि हम इसे दिखाने के लिए हैं।”
ऑडी क्‍यू3 भारत में अपने सेगमेंट की अग्रणी कार रही है और इसने नये अवतार में वापसी की है। ओरिजिनल ऑडी क्‍यू3 ने अपने जमाने की गेमचेंजर थी और इसकी अपनी फैन-फॉलोईंग है। नई ऑडी क्‍यू3 अत्‍याधुनिक डिजाइन, शानदार इंटीरियर, दमदार इंजन के साथ इसीकहानी को आगे बढ़ाएगी। इस कार में ग्राहकों को वह सभी सुविधायें और आराम मिलेगा, जिसकी वे चाहत रखते हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *