टीटीके प्रेस्टीज ने उदयपुर में खोला प्रेस्टीज एक्सक्लूसिव फ्लैगशिप स्टोर

यह उदयपुर में कंपनी का पहला स्टोर है जहां एक ही छत के नीचे सभी गुणवत्‍तापूर्ण उत्पादों की व्यापक श्रृंखला प्रदर्शित की गई है  

उदयपुर : टीटीके प्रेस्टीज, भारत के सबसे बड़े और सबसे पसंदीदा किचन अप्‍लायंस ब्रांड, ने उदयपुर के शक्ति नगर में अपना पहला मल्टी-कैटगरी एक्सक्लूसिव फ्लैगशिप स्टोर खोला है। 1240 वर्गफूट में फैले इस स्‍टोर में एक ही छत के नीचे 27 कैटगरीज में 700 उत्पादों की व्यापक रेंज प्रदर्शित की गई है। टीटीके प्रेस्टीज लिमिटेड के एक्‍जीक्यूटिव वाइस प्रेसिडेंट – सेल्स और मार्केटिंग, दिनेश गर्ग ने इसका उद्घाटन किया।

टीटीके प्रेस्टीज ने उदयपुर में अपने पहले स्टोर में लगभग 350 से अधिक एसकेयू डिस्‍प्‍ले किए हैं, जहाँ उपभोक्ता नए-नए इनोवेटिव उत्पादों के लाइव डेमो का प्रत्यक्ष अनुभव प्राप्त कर सकते हैं। यहाँ प्रदर्शित उत्पाद-श्रेणियों में स्टेनलेस स्टील के प्रेशर कुकर, ट्राई-प्लाई प्रेशर कुकर, ग्रेनाइट कुकवेयर, ग्लास टॉप गैस स्टोव्स, इंडक्शन कुकटॉप्स, मिक्सर ग्राइंडर के अलावा केतली जैसे छोटे उपकरण, आदि उत्पादों की विशिष्ट रेंज शामिल हैं। टीटीके प्रेस्टीज हमेशा ही ग्राहक-केन्द्रित रही है और इस नाते ग्राहकों की अपेक्षाओं और ज़रूरतों के अनुसार लगातार सुधार के साथ अभिनव उत्पादों का उत्‍पादन करती आई है। कंपनी ने टिकाऊ, शानदार परफॉर्मेंस वाले और नए-नए तरह के किचन अप्‍लायांसेज एवं कुकवेयर के एक्सक्लूसिव कलेक्शन के दम पर भारत की रसोई में अपना ख़ास स्थान बनाया है। स्‍टोर भुगतानके कई विकल्‍पों की पेशकश करता है जैसेकि गिफ्ट कार्ड, वालेट, ब्रांड सबवरटिड ईएमआइ, यूपीआइ। इस स्टोर में उपभोक्ताओं के लिए पूरे साल ऑफर्स जारी रहते हैं और अभी दिवाली के लिए आकर्षक ऑफर्स चल रहे हैं।टीटीके प्रेस्टीज अपनी खुदरा पहल के माध्यम से ग्राहकों को बेमिसाल शॉपिंग एक्सपीरियंस और किचनवेयर का बेहतर उपभोग प्रदान करने का प्रयास कर रही है।

भारत में किचन अप्‍लायंस कैटेगरी सबसे तेजी से बढ़ोतरी कर रहे वर्गों में से एक है, और खरीदारी की उच्‍च ताकत के साथ उदयपुर उपभोक्ता बाज़ार के रूप में निरंतर विकास कर रहा है। राजस्थान में पहले से ही टीटीके प्रेस्टीज की सामान्‍य व्‍यापार में मजबूत उपस्थिति है। लेकिन इस क्षेत्र में जबरदस्त बिक्री को देखते हुए टीटीके प्रेस्टीज को बाज़ार को और अधिक विकसित करने तथा प्रोडक्‍ट कैटगरी की पहुंच बढ़ाने के लिए एक एक्सक्लूसिव ब्रांड आउटलेट शुरू करने की प्रेरणा मिली। इस स्टोर के अलावा, टीटीके प्रेस्टीज के स्टोर्स की संख्या राजस्थान में 18 और सम्पूर्ण भारत में 671 हो गई है, जो 378 शहरों में फैले हैं।

दिनेश गर्ग ने कहा कि टीटीके प्रेस्टीज में हम लोग उपभोक्ताओं को बेहतर गुणवत्तापूर्ण और अभिनव उत्पाद प्रदान करने के लिए काफी गहराई से ध्यान देते हैं। हम गर्व के साथ उदयपुर में अपने प्रेस्टीज एक्सक्लूसिव स्टोर के शुभारम्भ की घोषणा कर रहे हैं। यहाँ हमारे सम्मानित और मूल्यवान ग्राहकों को सचमुच शॉपिंग का सबसे बढ़िया एक्सपीरियंस मिलेगा। एक कंपनी के रूप में हम देश के हर हिस्से में भारतीय गृहणियों की जिंदगी को बदलने के लिए वचनबद्ध हैं।

Related posts:

वीआईएफटी के छात्रों ने किया संगम इंडस्ट्री का दौरा

कैनन इंडिया ने उदयपुर में बिजनेस इमेजिंग सॉल्यूशंस (बीआईएस) लाउंज लॉन्च किया

Walmart Vriddhi empowers over 58,000 MSMEs through digital training, increased access to customers a...

ZINC FOOTBALL WILL PLAY A CRUCIAL ROLE IN THE DEVELOPMENT OF THE INDIAN NATIONAL TEAM”, SAYS AIFF PR...

जिंक के जीवन तरंग कार्यक्रम के तहत् मूक-बधिर छात्रों के लिए सड़क सुरक्षा सत्र आयोजित

ICICI Bank introduces use of satellite data to power credit assessment of farmers

भोजन से पहले गाय को रोटी दें : जगदीश गोपाल

Amazon.in announces ‘Rakhi Store’

सर्व समाज की बैठक कल

आरबीआई ने कैजाद भरूचा को डिप्यूटी मैनेजिंग डायरेक्टर और भावेश झावेरी को एचडीएफसी बैंक के एग्जीक्यूटि...

पीआईएमएस हॉस्पिटल, उमरड़ा में ज्यादा पके मोतियाबिंद का सफल ऑपरेशन

RAJASTHAN’S VERY OWN HONORED WITH PRESTIGIOUS AWARD AT THE NATIONAL LEVEL