नंद के आनंद भयो जय कन्हैया लाल की भजन संध्या में झूमे श्रोता

गऊ सेवा एवं गऊ रक्षा के लिए दिनेश खोड़निया ने भेंट की 11,11,111 की राशि
उदयपुर।
श्रीकृष्ण जन्माष्टमी (Shri Krishna Janmashtami) के मौके पर गुरूवार रात को श्री मंगलेश्वर महादेव भजन मंडली (Mangleshwar Mahadev Bhajan Mandali) एवं मंगलेश्वर देवालय समिति (Mangleshwar Mandir Samiti) द्वारा महादेव मंदिर सेक्टर 4 चौराहे पर भजन संध्या का आयोजन किया गया। इसमें भजन सम्राट प्रकाशदास महाराज ने एक से बढक़र एक भजनों की प्रस्तुतियां देकर श्रोताओं को भावविभोर कर दिया। भजन संध्या के दौरान ऑल इंडिया कांग्रेस कमेटी सदस्य दिनेश खोड़निया (Dinesh Khodania) ने 11,11,111 की राशि एवं ग्रामीण विधायक फूलसिंह मीणा ने 21000 की राशि गऊ सेवा एवं गऊ रक्षा के लिए मंगलेश्वर देवालय समिति को भेंट की।


भजन संध्या में प्रकाशदास महाराज (Prakashdas Maharaj) ने नंद के आनंद भयो जय कन्हैया लाल की, श्री कृष्ण गोविंद हरे मुरारी, मेरा भोला भोला, हे राम तू आजा हम तुझे बुला रहे हैं, मायड़ थारो वो पूत कठै, भारत का रहने वाला हूं भारत की बात सुनाता हूं जैसे भजन और गीत प्रस्तुत किये तो उपस्थित श्रोता भी झूमने को मजबूर हो गये। इस दौरान महाराज ने युवाओं को नशा मुक्ति एवं गउ रक्षा का संदेश भी दिया। कार्यक्रम में बड़ी संख्या में भक्तजनों ने भाग लिया। प्रारंभ में दिनेश खोड़निया ने महाराज का अभिनदंन किया।


कार्यक्रम के अतिथि ग्रामीण विधायक फूलसिंह मीणा, भाजपा जिलाध्यक्ष रवीन्द्र श्रीमाली, निर्माण समिति अध्यक्ष तारांचद जैन, अतिक्रमण समिति अध्यक्ष छोगालाल भोई, कांग्रेस शहर जिलाध्यक्ष फतहसिंह राठौड़, कांग्रेस जिला महासचिव राजीव सुहालका, यूथ कांग्रेस जिलाध्यक्ष हर्षवर्धनसिंह केलावत, क्षेत्रीय पार्षद विद्या भावसार, सेक्टर 5 के पार्षद लोकेश गौड़, पार्षद शिल्पा पामेचा, भाजपा महिला मोर्चा अध्यक्ष कविता जोशी, पूर्व सरंपच जिंक सारिका-युवराजसिंह थे।
भजन संध्या के आयोजन में समिति के दिनेश पालीवाल, महेश भावसार, कैलाश राजपुरोहित, युवराजसिंह टांक, शिव मेनारिया, लक्ष्मण साहू, धीरज सुथार, हेमंत गौड़, दीपक वाजपेयी, मनीषराज बांसी, संदीप चौहान सहित सेक्टर 4 के सभी कार्यकर्ताओं का विशेष सहयोग रहा।

Related posts:

राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू 3 अक्टूबर को सुविवि के दीक्षांत समारोह में लेंगी भाग

HDFC Bank's ParivartanEmpowers Women-led Households for Sustainable Livelihoods

श्री सम्मेद शिखरजी को पर्यटक स्थल घोषित करने का कड़ा विरोध

सूचना एवं जनसम्पर्क विभाग के संयुक्त निदेशक महेशचन्द्र शर्मा सेवानिवृत्त

एक्सॉनमोबिल के ल्यूब्रीकेंट मैन्युफैक्चरिंग प्लांट की स्थापना भारत में

टाइटंस ने सारस्वत स्पोट्र्स क्लब को हराया

दीपावली पर पामणों की अगवानी में दुल्हन सी सजेगी झीलों की नगरी

FIITJEE's Stress-Free Learning Environment Empowers Students to Excel in JEE Advanced 2023

HDFC Bank Launches Star-Studded PayZapp Campaign

रक्तदान शिविर में 73 यूनिट रक्त संग्रहित

BSL Ltd commissions ₹150 crore state-of-the-art Cotton Spinning Unit in Bhilwara

बबीता, सुमित्रा, वर्षा, जफर को पीएच. डी. की उपाधि

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *