नंद के आनंद भयो जय कन्हैया लाल की भजन संध्या में झूमे श्रोता

गऊ सेवा एवं गऊ रक्षा के लिए दिनेश खोड़निया ने भेंट की 11,11,111 की राशि
उदयपुर।
श्रीकृष्ण जन्माष्टमी (Shri Krishna Janmashtami) के मौके पर गुरूवार रात को श्री मंगलेश्वर महादेव भजन मंडली (Mangleshwar Mahadev Bhajan Mandali) एवं मंगलेश्वर देवालय समिति (Mangleshwar Mandir Samiti) द्वारा महादेव मंदिर सेक्टर 4 चौराहे पर भजन संध्या का आयोजन किया गया। इसमें भजन सम्राट प्रकाशदास महाराज ने एक से बढक़र एक भजनों की प्रस्तुतियां देकर श्रोताओं को भावविभोर कर दिया। भजन संध्या के दौरान ऑल इंडिया कांग्रेस कमेटी सदस्य दिनेश खोड़निया (Dinesh Khodania) ने 11,11,111 की राशि एवं ग्रामीण विधायक फूलसिंह मीणा ने 21000 की राशि गऊ सेवा एवं गऊ रक्षा के लिए मंगलेश्वर देवालय समिति को भेंट की।


भजन संध्या में प्रकाशदास महाराज (Prakashdas Maharaj) ने नंद के आनंद भयो जय कन्हैया लाल की, श्री कृष्ण गोविंद हरे मुरारी, मेरा भोला भोला, हे राम तू आजा हम तुझे बुला रहे हैं, मायड़ थारो वो पूत कठै, भारत का रहने वाला हूं भारत की बात सुनाता हूं जैसे भजन और गीत प्रस्तुत किये तो उपस्थित श्रोता भी झूमने को मजबूर हो गये। इस दौरान महाराज ने युवाओं को नशा मुक्ति एवं गउ रक्षा का संदेश भी दिया। कार्यक्रम में बड़ी संख्या में भक्तजनों ने भाग लिया। प्रारंभ में दिनेश खोड़निया ने महाराज का अभिनदंन किया।


कार्यक्रम के अतिथि ग्रामीण विधायक फूलसिंह मीणा, भाजपा जिलाध्यक्ष रवीन्द्र श्रीमाली, निर्माण समिति अध्यक्ष तारांचद जैन, अतिक्रमण समिति अध्यक्ष छोगालाल भोई, कांग्रेस शहर जिलाध्यक्ष फतहसिंह राठौड़, कांग्रेस जिला महासचिव राजीव सुहालका, यूथ कांग्रेस जिलाध्यक्ष हर्षवर्धनसिंह केलावत, क्षेत्रीय पार्षद विद्या भावसार, सेक्टर 5 के पार्षद लोकेश गौड़, पार्षद शिल्पा पामेचा, भाजपा महिला मोर्चा अध्यक्ष कविता जोशी, पूर्व सरंपच जिंक सारिका-युवराजसिंह थे।
भजन संध्या के आयोजन में समिति के दिनेश पालीवाल, महेश भावसार, कैलाश राजपुरोहित, युवराजसिंह टांक, शिव मेनारिया, लक्ष्मण साहू, धीरज सुथार, हेमंत गौड़, दीपक वाजपेयी, मनीषराज बांसी, संदीप चौहान सहित सेक्टर 4 के सभी कार्यकर्ताओं का विशेष सहयोग रहा।

Related posts:

हिंदुस्तान जिंक 14वें सीआईआई नेशनल एचआर अवार्ड में एक्सीलेंस पुरस्कार से सम्मानित

इंदौर-उदयपुर-इंदौर एक्सप्रेस रेलसेवा होगी एलएचबी रैक से संचालित

Hindustan Zinc Publishes 1st Environmental Product Declaration (EPD) for Zinc Products

‘मरघट बना पनघट’, ‘मां मुझे मत छोड़ो’ नाटिकाओं का मंचन

एचडीएफसी बैंक के परिवर्तन से राजस्थान में 35.43 लाख से ज्यादा लोगों को लाभ मिला

उपमुख्यमंत्री ने कनेरा में किया महाराणा प्रताप की अश्वारूढ़ प्रतिमा का अनावरण

पिम्स, उमरड़ा में एनआरपी (नीयोनेटल रिससिटेशन प्रोग्राम) वर्कशॉप आयोजित

डॉ. महेंद्र भानावत को मिलेगा प्रसिद्ध कविश्री काग बापू लोक साहित्य सम्मान

वसुंधरा राजे ने की नीलकंठ महादेव मंदिर में विशेष पूजा-अर्चना

HDFC Bank inaugurates 60 Banking Outlets pan-India, run by VLE’s across RBI notified Unbanked Rural ...

Ariel urges men to share the laundry,

Indira IVF to Train India’s Talent in Reproductive Medicine with NBE Accreditation

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *