उदयपुर। हिंदुस्तान जिंक सदैव अपने कार्यक्षेत्र के आस पास समुदाय एवं ग्रामीण विकास हेतु आधारभूत एवं आवश्यकता आधारित सुविधाए उपलब्ध कराने के लिए प्रतिबद्ध है। इसी क्रम में देबारी के निकट नामरी ग्राम में शुद्ध पेयजल एटीएम का उद्घाटन, एवं घणोली प्रथम में नंदघर का उद्घाटन किया गया। उद्घाटन मावली के पूर्व विधायक पुष्करलाल डांगी, नामरी सरपंच महेंद्रसिंह राणावत, मावली प्रधान जीतसिंह चूंडावत, ब्लॉक अध्यक्ष अशोक वैष्णव, मांगीलाल मेघवाल महेश पालीवाल ने कर नंदघर की चाबी कार्यकर्ता रंजना शर्मा एवं सहायिका जुंदी गमेती को सौंपी।
इससे पूर्व हिंदुस्तान जिंक द्वारा इस क्षेत्र में 24 नंदघर एवं 8 एटीएम के साथ 2 आरओ प्लांट मेडता, महाराज की खेड़ी और मंडेसर गांव पहले ही स्थापित किये है, जो सेल्फ सस्टेनेबल मोड पर चल रहे हैं। प्रत्येक एटीएम की क्षमता 3 हजार लीटर है, जिसमें टैंकर द्वारा पानी उपलब्ध करा आपूर्ति की जाएगी। इन एटीएम के माध्यम से 6 रूपये में 20 लीटर शुद्ध पानी समुदाय के उपलब्ध होगा। वाटर एटीएम और नंदघर की इस पहल से रोजाना आसपास के समुदाय के हजार से अधिक परिवार के सदस्यों को लाभ होगा। हिन्दुस्तान जिंक द्वारा स्वास्थ्य, शिक्षा, पानी, आजीविका, महिला सशक्तीकरण हेतु विभिन्न परियोजनाओं में कार्य कर लोगो के जीवन की गुणवत्ता में सुधार किया जा रहा है।