नेक्सस मॉल्स और CRED ने हाथ मिलाया

उदयपुर : त्योहार हमारे जीवन में आनंद, उल्लास, मित्रों व परिजनों से मुलाकात का उत्साह और साथ ही शॉपिंग की खुशी भी लेकर आते हैं। CRED सदस्यों के लिए इस बार त्योहारी खरीददारी कुछ खास बन गई है जिसका फायदा वे अपने नज़दीकी नेक्सस मॉल में शॉपिंग कर के उठा सकते हैं।
12 अक्टूबर से इस पेशकश की शुरुआत हो चुकी है। CRED सदस्य CRED पे का इस्तेमाल करते हुए नेक्सस मॉल में शॉपिंग करें और पाएं अतिरिक्त पुरस्कार। सिर्फ यही नहीं, इसके अलावा हर घंटे एक CRED सदस्य के पास 100 प्रतिशत कैशबैक जीतने का मौका भी है जो उनके CRED बैलेंस में क्रेडिट हो जाएगा।
ऑफर विवरणः किसी भी नेक्सस मॉल में दोपहर 12 बजे से रात 10 बजे के बीच शॉपिंग करें, CRED पे उपयोग करते हुए स्कैन करते हुए भुगतान करें औैर अतिरिक्त डिस्काउंट, रिवार्ड व कैशबैक जीतें।
नेक्सस मॉल्स के सीओओ जयेन नाइक ने कहा, “नेक्सस मॉल्स में हमारी कोशिश रहती है की हर बार जब ग्राहक हमारे मॉल में आकर शॉपिंग करें उन्हें कुछ बेहतर अनुभव मिले। त्योहारों के इस मौसम में हमने CRED पे के साथ हाथ मिलाया है ताकी हमारे पोर्टफोलियो में मौजूद 17 मॉल्स में से किसी भी मॉल में उनका ऐप इस्तेमाल करने वाले हर ग्राहक को कुछ उपहार जरूर मिले। ये उपहार डिस्काउंट और सुनिश्चित ईनामों के अलावा हैं जो 26 जनवरी 2023 तक खरीददारी पर उपलब्ध रहेंगे। हमें खुशी है की अपने खाते में हम एक और ऐसी चीज़ जोड़ रहे हैं जो पहली बार हो रही है, मॉल के क्षेत्र में इतने बड़े पैमाने पर इस तरह का गठबंधन पहली बार हुआ है।”
CRED क्रेडिटवर्थी व्यक्तियों, ब्रांडों व संस्थानों की ऊंचे भरोसे वाली एक कम्युनिटी है जिसने हाल ही में अपने ऐप पर सदस्यों के लिए एक यूपीआई भुगतान सुविधा ‘स्कैन एंड पे’ प्रस्तुत की है। अब सदस्य कोई भी क्यूआर कोड स्कैन कर के CRED ऐप पर लिंक्ड अपने बैंक अकाउंट से यूपीआई भुगतान कर सकते हैं।
CRED पे पर ‘स्कैन एंड पे’ फीचर को कैसे ऐक्सैस करें:
पहला कदमः CRED ऐप खोलें
दूसरा कदमः होम स्क्रीन पर या स्वाइप लैफ्ट कर के ऊपर, दाहिनी ओर, कोने पर स्कैन एंड पे पर क्लिक करें
आप अपने स्मार्टफोन पर CRED ऐप आईकॉन को देर तक दबाए रखें और स्कैन एंड पे विकल्प पर क्लिक करें
तीसरा कदमः स्कैनर से कोई भी क्यूआर कोड स्कैन करें या यूपीआई आईडी ऐड करें
चौथा कदमः अपना यूपीआई पिन इस्तेमाल करें
पांचवा कदमः पेमेंट मर्चेंट को प्रोसैस होगी, डायनमिक मैसेजिंग के जरिए अपडेट शेयर होने तक प्रतीक्षा करें
छठा कदमः अपने हर भुगतान के अर्जित रिवार्ड का आनंद उठाएं
नेक्सस मॉल्स रिटेल सेक्टर में बदलाव, बेहतरी और इनोवेशन लाने में यकीन करती है इसके साथ ही कंपनी अपने पोर्टफोलियो में वन-स्टॉप-शॉप पेश करती है जहां आकर ग्राहक आनंद ले सकते हैं और ब्रांड अपने उपभोक्ताओं तक पहुंच पाते हैं।
नेक्सस मॉल्स के पोर्टफोलियो में शामिल हैं- नेक्सस अमृतसर, नेक्सस ऐलांते, नेक्सस सेलिब्रेशन, नेक्सस इंदौर सेंट्रल, नेक्सस ऐस्प्लानेड, नेक्सस अहमदाबाद वन, नेक्सस वेस्टेंड, नेक्सस सीवुड्स, नेक्सस हैदराबाद, नेक्सस कोरामंगला, नेक्सस व्हाइटफील्ड, नेक्सस शांतिनिकेतन, नेक्सस सेंटर सिटी, फिज़ा बाय नेक्सस, नेक्सस विजया, ट्रैज़र आईलैंड और द पैविलियन।

Related posts:

संयुक्त निदेशक डॉ. शर्मा ने संभाला कार्यभार

भारतीय जैन संघटना का राष्ट्रीय अधिवेशन 17-18 दिसंबर को उदयपुर में

Hindustan Zinchonoured with Gold Rating at the 7th CII National 5S Excellence Awards 2022

जेके पेपर कंपनी दोहराएगी पर्यावरण संरक्षण का संकल्प

डॉ रघुपति सिंघानिया  लाइफटाइम अचीवमेंट अवार्ड 2022 से सम्मानित

एचडीएफसी बैंक के शुद्ध लाभ में बढ़ोतरी

Hindustan Zinc Supported Farmers Achieve INR 5 Cr Revenue Through Five Farmer Produce Organizations

विश्व मुख स्वास्थ्य दिवस मनाया

पिम्स हॉस्पिटल में समय पूर्व जन्मे बच्चों का सफल उपचार

Vedantato engage with 100+ startups in sustainable and transformative technologies

पेसिफिक हॉस्पिटल उमरड़ा व स्कूल शिक्षा परिवार उदयपुर के मध्य करार

देश के भविष्य को शिक्षा के अवसरों से दिशा दिखाने में अग्रणी भूमिका निभा रहा हिन्दुस्तान जिंक