108 कुंडीय गायत्री महायज्ञ आज से

फतह स्कूल प्रांगण पहुंचेंगे मेवाड़-वागड़ सहित राजस्थान एवं देश के विभिन्न हिस्सों के साधक-श्रद्धालु

उदयपुर। अखिल विश्व गायत्री परिवार, शांतिकुंज हरिद्वार के तत्वावधान में गायत्री शक्तिपीठ, सर्वऋतु विलास परिवार की ओर से 3 से 6 नवम्बर तक फतह स्कूल ग्राउण्ड में विराट 108 कुंडीय गायत्री महायज्ञ का आयोजन किया जा रहा है।
प्रवक्ता हेमंत श्रीमाली ने बताया कि 108 कुंडीय गायत्री महायज्ञ का आगाज गुरूवार को कलश यात्रा से होगा। इसके साथ परमपूज्य गुरुदेव द्वारा रचित सद्ग्रंथ साहिब यात्रा भी रहेगी। प्रात: 8.30 बजे शुरू होने वाली कलश यात्रा गायत्री शक्तिपीठ सर्वऋतु विलास से आरंभ होकर उदियापोल, सूरजपोल होते हुए यज्ञ स्थल फतह स्कूल प्रांगण पहुंचेगी। दोपहर 2 बजे संगठनात्मक स्वरूप पर कार्यकर्ता गोष्ठी एवं सायं 6 बजे संगीत एवं प्रवचन होंगे।
श्रीमाली ने बताया कि गायत्री महायज्ञ के एक दिन पूर्व बुधवार को प्रात: 8.30 फतह स्कूल प्रांगण में मां गायत्री की पूजा-अर्चना के साथ विधि-विधान से भोजनशाला के लिए पवित्र भट्टी का पूजन किया गया। महायज्ञ के दौरान जो भी कार्यकर्ता श्रद्धालु साधक यज्ञ में पहुंचेंगे उनके लिए महाप्रसाद भोजनशाला में बनेगा। भोजनशाला का नाम माता भगवती भोजनालय रखा गया है। भट्टी पूजन में केंद्रीय कमेटी के डॉ. आलोक व्यास, के. सी. व्यास, वित्त प्रभारी ललित पानेरी, साधक सत्य चतुर्वेदी, कैलाश व्यास, राजेंद्र त्रिपाठी, सुनीता एवं शारदा सनाढ्य ने भाग लिया।
इस अवसर पर गुरुदेव वेद मूर्ति तपोनिष्ठ  पं. श्रीराम शर्मा अचार्य के वचनों को याद करते हुए संकल्प लिया कि गुरुदेव ने जो हमें सूत्र दे रखा है ‘तू मेरा काम कर तेरे सभी काम मैं करूंगा’ इसी  के आधार पर सभी कार्यकर्ताओं को यह महान कार्य करना है। भट्टी पूजन के साथ ही महायज्ञ की महत्वपूर्ण तैयारियां लगभग पूर्ण हो गई है। मेवाड़ वागड़ क्षेत्र सहित राजस्थान एवं अन्य राज्यों से भी साधक श्रद्धालु आने प्रारंभ हो गए हैं।

Related posts:

जाग्रत हनुमानजी को धराया छप्पन भोग
नेताजी सुभाषचन्द्र बोस की 126वीं जयंती के उपलक्ष्य में विशाल वाहन रैली एवं आमसभा रविवार को
उदयपुर संसदीय क्षेत्र से भाजपा के मन्नालाल रावत विजयी
मन की बेचैनी ही लिखने को प्रेरित करती है : डॉ. भानावत
भारत में किडनी खराब होने का प्रमुख कारण डायबिटीज व हायपरटेंशन: डॉ. बकुल गुप्ता
HDFC Bank opens branch at Kavaratti Island, Lakshadweep
Hindustan Zinc shines bright with 7 awards at the 26th Bhamashah Award for contribution to the Educa...
एमजी मोटर इंडिया का सस्टेनेबल और प्रैक्टिकल मोबिलिटी सॉल्यूशन ड्राइव पहुंचा उदयपुर
रित्विक रॉय की उम्दा पारी की बदौलत जीता दिल्ली चैलेंजर्स
‘सबसे सस्ते 5 दिन’ ऑफर 22 जनवरी से
डॉ. लक्ष्यराजसिंह मेवाड़ उन महाराणा प्रताप के वंशज हैं जिन्होंने अपना सर्वस्व सनातन धर्म की रक्षा, स...
Mylan Secures DCGI Approval in India for Pretomanid, a Treatmentfor Highly Drug-Resistant Forms of T...

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *