जगुआर लैंड रोवर द्वारा वार्षिक हॉलीडे सर्विस कैम्प की घोषणा

उदयपुर। जगुआर लैंड रोवर, इंडिया ने केवल अपने ग्राहकों के लिये अपने वार्षिक हॉलीडे सर्विस कैम्प की घोषणा की है। यह कैम्प 19 नवंबर तक भारत में सभी अधिकृत रिटेलर्स के यहाँ चलेगा। कैम्प में ग्राहक वाहन की व्यापक जाँच और ब्राण्डेड चीजों, एसेसरीज तथा मूल्य-वद्र्धित सेवाओं पर खास ऑफर्स का फायदा उठा सकते हैं। सारे वाहनों को जगुआर और लैंड रोवर के बेहद प्रशिक्षित तकनीशियन देखेंगे और जरूरत पडऩे पर जगुआर और लैंड रोवर के असली पाट्र्स का आश्वासन मिलेगा। इस कैम्प में 32-पॉइंट इलेक्ट्रिक व्हीकल हेल्थ चेक-अप, ब्रेक एण्ड वाइपर चेक, टायर एण्ड फ्लूड लेवल चेक और साथ ही एक विस्तृत बैटरी हेल्थ चेक की पेशकश की जाएगी, जिससे सुनिश्चित होगा कि हर सफर सुरक्षित रहे।
जगुआर लैंड रोवर इंडिया के प्रेसिडेंट एवं प्रबंध निदेशक रोहित सूरी ने कहा कि छुट्टियों के इस सीजन में हम अपने ग्राहकों का जगुआर और लैंड रोवर के अत्यंत प्रशिक्षित तकनीशियनों से अपने वाहन की सेहत की विस्तृत जाँच के लिये स्वागत करते हैं। हॉलीडे सर्विस कैम्प हमारे ग्राहकों की अलग-अलग मौसम में उनकी जरूरतों को पूरा करने के लिये तैयार किया गया एक उपयोगी कार्यक्रम है। शॉफर (ड्राइवर) वाले ग्राहकों के लिये सर्विस कैम्प में विशेष रूप से तैयार शोफर ट्रेनिंग प्रोग्राम भी होगा, जोकि ड्राइविंग और वाहन के रख-रखाव के सभी पहलुओं को शामिल करेगा। इन सेवाओं का फायदा उठाने के लिये ग्राहक 19 नवंबर तक सुबह 9.30 से शाम 4.30 बजे के बीच अपने नजदीकी अधिकृत रिटेलर के साथ अपॉइंटमेन्ट तय कर सकते हैं।

Related posts:

नन्हीं उंगलियों ने उकेरे कोरे कागज पर आराध्य के चित्र

नारायण सेवा ने किया नवनियुक्त अधिकारियों का स्वागत

47 दिव्यांग एवं निर्धन जोड़े बने हमसफर

स्वस्थ, स्वच्छ और पोषित समाज के लिए राजीविका की भूमिका महत्वपूर्ण

श्रीनाथजी की हवेली में हुई प्राकृतिक आपदा के मृतकों के परिजनों को पांच-पांच लाख की आर्थिक सहायता

‘लोकतंत्र में बच्चों की भागीदारी’ पर दो दिवसीय कार्यशाला

Udaipur World Music Festival set to begin from February 7th

डॉ. चन्द्रेश कुमार छतलानी को सनशाइन इंस्पायरिंग मैन अवॉर्ड 2025

गीतांजली की कैंसर विशेषज्ञ डॉ. रेणु मिश्रा इंडियन मायलोमा कांग्रेस 2023 में आमंत्रित

More than 180 Rural & Tribal villagers benefit from Medical Health Camps organized by Hindustan Zinc...

एचडीएफसी बैंक ने अंजनी राठौड़ को चीफ डिजिटल ऑफिसर बनाया

प्रवर खंडेलवाल और रानू सोनी बने मिस्टर एंड मिस फ्रेशर