जिंक फुटबॉल अकादमी के दो खिलाड़ी राष्ट्रीय शिविर हेतु चयनित

उदयपुर। जिंक फुटबॉल अकादमी के फॉरवर्ड जंगमिनथांग हाओकिप और आशीष माल्या को गोवा में चल रहे हीरो अंडर-17 यूथ कप में शानदार प्रदर्शन के बाद गोवा में भारत के अंडर-17 राष्ट्रीय शिविर के लिए चयनित किया गया है। वेदांता-हिंदुस्तान जिंक की सीएसआर पहल के तहत् संचालित जिंक फुटबॉल अकादमी ने सभी मैच जीतने और हीरो यू-17 यूथ कप के अगले दौर के लिए क्वालीफाई कर अपने श्रेष्ठ खेल का प्रदर्शन किया। जिंक फुटबॉल अकादमी ने शीर्ष भारतीय युवा क्लब बेंगलुरु एफसी, एफसी गोवा, चर्चिल ब्रदर्स एफसी और एआरए एफसी को हराया, जहां जंगमिनथांग और आशीष ने टीम की सफलता में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। उनके बेहतरीन खेल प्रदर्शन के लिये जंगमिनथांग और आशीष को गोवा में राष्ट्रीय शिविर में चयनित किया गया जहां आगामी 2023 एएफसी एशियन कप की तैयारी की जा रही है। जंगमिनथांग और आशीष से पूर्व, जिंक फुटबॉल अकादमी के गोलकीपर साहिल पूनिया गत वर्ष एसऐऐफऐफ चौंपियनशिप और एफसी एशियन कप क्वालीफायर में भारतीय फुटबॉल टीम के लिये चुने गये हैं।
जिंक फुटबॉल राजस्थान में फुटबॉल क्रांति हेतु वेदांता-हिंदुस्तान जिंक की पहल है। यह सामाजिक और सामुदायिक विकास के लिए फुटबॉल के जरिये विकास कार्यक्रम है जिसका उद्धेश्य ग्रामीण फुटबॉल प्रतिभाओं को मंच प्रदान करना है। जिंक फुटबॉल, हिंदुस्तान जिंक लिमिटेड की एक सीएसआर पहल, अपनी तरह का बुनियादी स्तर पर फुटबॉल विकास हेतु पहल है। जिंक फुटबॉल अकादमी जावर, उदयपुर में एक पूर्ण विकसित आवासीय अकादमी है, जिसमें विश्वस्तर की सुविधाएं और देश का पहला प्रौद्योगिकी से जुड़ा फुटबॉल प्रशिक्षण अद्वितीय एफ-क्यूब तकनीक है। इसके अलावा, जिंक फुटबॉल का एक आउटरीच कार्यक्रम भी होगा, जिसमें पूरे राजस्थान में कम्युनिटी फुटबॉल सेंटर्स- जिंक फुटबॉल स्कूल के माध्यम से पूरी तरह से कुशल फुटबॉल प्रशिक्षकों द्वारा 200 से अधिक उत्साही लडक़ों और लड़कियों को फुटबॉल कोचिंग प्रदान की जाएगी। इस पहल का उद्देश्य महिलाओं, बच्चों और लोगों के सामाजिक उत्थान को सुनिश्चित करने के लिए दुनिया के सबसे पसंदीदा खेल की खूबियों का लाभ उठाते हुए भारतीय फुटबॉल के विकास में योगदान देना है।

Related posts:

मुख स्वच्छता दिवस पर दंत चिकित्सकों की प्रस्तुतियों ने मन मोहा

आर्ची आर्केड में नव्य मंगल

संस्कारों की गिरावट इस दौर की सबसे बड़ी चुनौती : मुनि सुरेशकुमार

वोडाफोन-आइडिया के सुपरस्टार लॉकडाउन के दौरान लोगों को नेटवर्क से जोड़े रख रहे हैं

Dr. Vikram Shah honoured with “Healthcare Personality of the Year 2023” Award by FICCI

ट्रक ड्राइवर्स को तम्बाकू के प्रति किया जागरूक

पिम्स हॉस्पिटल में एक ही बच्चे की दो जटिल बीमारियों की सफल सर्जरी

पिम्स हॉस्पिटल द्वारा सेना दिवस पर 185 सैन्य अस्पताल उदयपुर में रक्तदान शिविर आयोजित

दिव्यांगजनों का 30वां सिलाई प्रशिक्षण बैच सम्पन्न

जैनधर्म का प्रमुख पर्युषण महापर्व आज से

डॉ. महेंद्र भानावत को मिलेगा प्रसिद्ध कविश्री काग बापू लोक साहित्य सम्मान

Hindustan Zinc Certifies as a ‘Great Place to Work’ for the fifth time in a row