भामाशाह की ऐतिहासिक भूमिका आज भी प्रासंगिक

दानवीर भामाशाह की पुण्यतिथि पर पुष्पांजलि अर्पित
उदयपुर।
महावीर युवा मंच द्वारा सोमवार को दानवीर भामाशाह की पुण्यतिथि पर हाथीपोल स्थित भामाशाह सर्कल पर भामाशाह प्रतिमा पर पुष्पांजलि अर्पित की गई। मुख्य अतिथि उप महापौर पारस सिंघवी थे। अध्यक्षता भाजपा जिला महामंत्री गजपालसिंह राठौड़ ने की। विशिष्टि अतिष्ठ अतिथि स्थानीय पार्षद रूचिका चौधरी, विशिष्ट समाजसेवी राजेन्द्र परिहार, कमल बाबेल, चंद्रेश सोनी, अनिल जारोली, राकेश राठौड़, पार्षद देवेन्द्र साहू, खुशबू मालविया, प्रहलाद चौहान, योगेन्द्र दशोरा, प्रवीण दीक्षित थे।
पारस सिंघवी ने कहा कि मेवाड़ की परंपरा के अनुसार महाराणा प्रताप को सहायता देकर भामाशाह ने मेवाड़ का गौरव बढ़ाया है।
मंच संरक्षक प्रमोद सामर ने कहा कि भामाशाह की समर्पण की प्रवृत्ति आज के परिप्रेक्ष में भी अनुकरणीय है। स्वतंत्रता के पुरोधा महाराणा के अनन्य सहयोगी दानवीर वीरवर भामाशाह ने मेवाड़ की रक्षार्थ सर्वस्व समर्पण कर स्वामीभक्ति, स्वदेश एवं स्वावलम्बन का जो उत्कृष्ट कार्य किया वह युगों-युगों तक चिरस्मरणीय रहेगा।
अध्यक्ष डॉ. तुक्तक भानावत ने कहा कि भामाशाह न केवल दानवीर अपितु, युद्धवीर और जबर्दस्त सैन्य सगंठक थे। उन्होंने महाराणा प्रताप के लिए अपना सर्वस्व सर्मपण कर दिया और मेवाड़ की शान को बनाये रखा। महामंत्री हर्षमित्र सरूपरिया ने कहा कि महाराणा प्रताप और भामाशाह जैसे जननायकों की प्रतिमाएं सार्वजनिक चौराहों पर लगनी चाहिए ताकि आमजन को प्रेरणा मिल सके।
इससे पूर्व डॉ. भानावत ने संस्था परिचय एवं सरूपरिया ने कार्यक्रम की योजना एवं आगामी कार्यक्रम की जानकारी दी। इस अवसर पर मंच के पूर्व अध्यक्ष कुलदीप नाहर, भगवती सुराणा, सतीश पोरवाल, नीरज सिंघवी, अशोक लोढ़ा, कमल कावडिय़ा, नरेन्द्र जैन आदि उपस्थित थे। संयोजनआलोक पगारिया ने किया।
इस दौरान मंच के सभी पदाधिकारियों एवं समाजसेवियों ने उपमहापौर पारस सिंघवी से भामाशाह के प्रतिमा स्थल एवं भामाशाह सर्किल हाथीपोल को पूर्ण विकसित करने एवं पर्यटन की दृष्टि से आकर्षक बनाने का आग्रह किया।

Related posts:

अंतर्राष्ट्रीय जिंक एसोसिएशन भारत में हिंदुस्तान जिंक की मेजबानी में जिंक कॉलेज का आयोजन करेगा

मैले-कुचले वनवासी बच्चों को नहला कर दिया स्वच्छता का संदेश

महाराणा मेवाड़ फाउण्डेशन का 40वाँ वार्षिक विद्यार्थी सम्मान समारोह

SUNDELI, a young B2B brand has tied up with NAVITAS Solar as their sole distributor in Rajasthan

नारायण सेवा में ' फागोत्सव '

हिंदुस्तान जिंक लगातार तीसरी बार कंपनी विद ग्रेट मैनेजर्स से पुरस्कृत

पिम्स हॉस्पिटल में दक्षिणी राजस्थान में पहला दोनों कानों का कांकलियर इम्प्लान्ट का सफल ऑपरेशन

पुनरागमनाय च के साथ हुई 108 कुंडीय गायत्री महायज्ञ में देव शक्तियों की विदाई

Radisson Blu Palace Resort & Spa, Udaipur, upscales guests’ recreational experiences with its newly ...

पं. चतुरलाल की स्मृति में ‘स्मृतियां’ कल

उत्कर्ष क्लासेस के मोहित चौधरी एसएससी सीजीएल-2022 परीक्षा में देशभर में रहे अव्वल

JK Tyre records all-time high revenues, up by 22% & Profit up by 31%

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *