भामाशाह की ऐतिहासिक भूमिका आज भी प्रासंगिक

दानवीर भामाशाह की पुण्यतिथि पर पुष्पांजलि अर्पित
उदयपुर।
महावीर युवा मंच द्वारा सोमवार को दानवीर भामाशाह की पुण्यतिथि पर हाथीपोल स्थित भामाशाह सर्कल पर भामाशाह प्रतिमा पर पुष्पांजलि अर्पित की गई। मुख्य अतिथि उप महापौर पारस सिंघवी थे। अध्यक्षता भाजपा जिला महामंत्री गजपालसिंह राठौड़ ने की। विशिष्टि अतिष्ठ अतिथि स्थानीय पार्षद रूचिका चौधरी, विशिष्ट समाजसेवी राजेन्द्र परिहार, कमल बाबेल, चंद्रेश सोनी, अनिल जारोली, राकेश राठौड़, पार्षद देवेन्द्र साहू, खुशबू मालविया, प्रहलाद चौहान, योगेन्द्र दशोरा, प्रवीण दीक्षित थे।
पारस सिंघवी ने कहा कि मेवाड़ की परंपरा के अनुसार महाराणा प्रताप को सहायता देकर भामाशाह ने मेवाड़ का गौरव बढ़ाया है।
मंच संरक्षक प्रमोद सामर ने कहा कि भामाशाह की समर्पण की प्रवृत्ति आज के परिप्रेक्ष में भी अनुकरणीय है। स्वतंत्रता के पुरोधा महाराणा के अनन्य सहयोगी दानवीर वीरवर भामाशाह ने मेवाड़ की रक्षार्थ सर्वस्व समर्पण कर स्वामीभक्ति, स्वदेश एवं स्वावलम्बन का जो उत्कृष्ट कार्य किया वह युगों-युगों तक चिरस्मरणीय रहेगा।
अध्यक्ष डॉ. तुक्तक भानावत ने कहा कि भामाशाह न केवल दानवीर अपितु, युद्धवीर और जबर्दस्त सैन्य सगंठक थे। उन्होंने महाराणा प्रताप के लिए अपना सर्वस्व सर्मपण कर दिया और मेवाड़ की शान को बनाये रखा। महामंत्री हर्षमित्र सरूपरिया ने कहा कि महाराणा प्रताप और भामाशाह जैसे जननायकों की प्रतिमाएं सार्वजनिक चौराहों पर लगनी चाहिए ताकि आमजन को प्रेरणा मिल सके।
इससे पूर्व डॉ. भानावत ने संस्था परिचय एवं सरूपरिया ने कार्यक्रम की योजना एवं आगामी कार्यक्रम की जानकारी दी। इस अवसर पर मंच के पूर्व अध्यक्ष कुलदीप नाहर, भगवती सुराणा, सतीश पोरवाल, नीरज सिंघवी, अशोक लोढ़ा, कमल कावडिय़ा, नरेन्द्र जैन आदि उपस्थित थे। संयोजनआलोक पगारिया ने किया।
इस दौरान मंच के सभी पदाधिकारियों एवं समाजसेवियों ने उपमहापौर पारस सिंघवी से भामाशाह के प्रतिमा स्थल एवं भामाशाह सर्किल हाथीपोल को पूर्ण विकसित करने एवं पर्यटन की दृष्टि से आकर्षक बनाने का आग्रह किया।

Related posts:

नवरचना विश्वविद्यालय ने मेजर-माइनर विषय/विद्याशाखा प्रस्तुत की

लोकसभा आम चुनाव- 2024

INDIAN FOOTBALL LEGEND SUBRATA PAUL FELICITATES ZINC FOOTBALL PLAYERS, UNVEILS NEW LOGO

Children below 5 years could be 7 times more at risk of hospitalization because of flu

MSMEs and Large Corporates will enhance Working Capital by M1xchange

लेकसिटी में खुलेगी शाकाहारी 15 A.D बेकरी

सनातन धर्म-संस्कृति और स्वाभिमान की रक्षा के लिए मेवाड़ी वीरों ने इज्जत महंगी और मौत सस्ती कर दी थी ...

डॉ. सामौर राजस्थानी भाषा परामर्श मंडल में शामिल

डॉ. लक्ष्यराजसिंह मेवाड़ ने किया सिटी पैलेस में होलिका दहन

सोने के बढ़ते दामों के बीच मेलोरा ने राहत दी, अक्षय तृतीया रेंज लॉन्‍च की

प्रदेश के सभी नगरीय क्षेत्रों और मण्डियों में मास्क पहनना अनिवार्य

नारायण सेवा में मोबाइल प्रशिक्षण बैच सम्पन्न