गायत्री शक्तिपीठ में विश्वविद्यालय स्तर का युवा उत्कर्ष 2023 कार्यक्रम आयोजित

उदयपुर। अखिल विश्व गायत्री परिवार की युवा इकाई, दिव्य भारत युवा संघ (दिया ) द्वारा युवा उत्कर्ष 2023 कार्यकम का आयोजन किया गया। इसके अंतर्गत जिले के 8 महाविद्यालयों के प्राचार्य, संयोजक एवं इन महाविद्यालयों में वर्तमान में अध्ययनरत चयनित 150 विद्यार्थियों ने भाग लिया। पूर्व राष्ट्रपति डॉ. ए.पी.जे. अब्दुल कलाम एवं अखिल विश्व गायत्री परिवार शांतिकुंज, हरिद्वार प्रमुख एवं देव संस्कृति विश्वविद्यालय के कुलाधिपाति डॉ. प्रणव पण्ड्या द्वारा इसे पांच एस मॉडल -शिक्षित युवा, स्वावलम्बी युवा, शालीन युवा, संवेदनशील युवा एवं स्वस्थ युवा के रूप में प्रारम्भ किया।
मीडिया प्रभारी हेमन्त श्रीमाली ने बताया कि इसी पांच एस मॉडल को कार्यक्रम का मुख्य आधार मानकर उत्कर्ष 2023 कार्यक्रम आयोजित किया। कार्यक्रम के अंतर्गत सराहनीय कार्यों के लिए रॉबिनहुड आर्मी, पुकार फाउंडेशन, रक्तदाता युवा वाहिनी, उदयपुर एनिमल फीड फाउंडेशन, आकृति फाउंडेशन एवं अशोक जैन को दिया यूथ अवार्ड से सम्मानित किया गया। इसके साथ ही सभी महाविद्यालयों में दिया सेल का गठन किया गया जिसके अंतर्गत सभी विद्यार्थियों को व्यक्तित्व निर्माण में साधना, उपासना और आराधना को जीवन में अपनाने के लिए और मानव सेवा कार्य के लिए प्रेरित किया गया। शांतिकुंज हरिद्वार के प्रतिनिधि विश्वप्रकाश त्रिपाठी के विशेष उद्बोधन द्वारा युवाओं को विशेष मार्गदर्शन मिला। कार्यक्रम में सभी विद्यार्थियों को कुरीतियों और दुव्र्यसनों से दूर रहने की शपथ दिलाई गई और अपनी उर्जा को कैरियर एवं राष्ट्र उत्थान में लगाने की शपथ दिलाई। कार्यक्रम में गायत्री शत्तिपीठ के ट्रस्टी आलोक व्यास, ललित पानेरी, दिया के सदस्य रमेश असावा, नरेंद्र, डॉ. आदेश, विनोद, राजेन्द्र, सुनीता, मेघा, देवीलाल, शिवसुत, विवेक दवे, प्रणय त्रिपाठी, चयन त्रिपाठी, विशाल जोशी, आदित्य कुमार एवं संचालनकर्ता डॉ. अंजू श्रीमाली और हेमांग जोशी द्वारा कार्यक्रम का आयोजन किया गया।

Related posts:

पिता ने कहा म्यूजिक को पैशन बनाओ, बेटे ने प्रोफेशन बना दिया, केसरी 2 में गाया इमोशनल गाना, दर्शकों क...

नेक्सस सेलिब्रेशन मॉल में मरीन वल्र्ड का स्वागत

लक्ष्यराज और राजस्थान पुलिस के संयुक्त प्रयासों से होगा सेवा कार्य

पेटीएम एप पर अब प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना (पीएमजेएवाई) स्वास्थ्य बीमा भी

कल से शुरू हो रहा वेदांता उदयपुर संगीत महोत्सव अपने 6वें संस्करण के लिए एक इलेक्ट्रिक लाइनअप के साथ ...

वेदांता ने ट्रांसजेंडरों के लिए अपनाई अनूठी समावेशन नीति

महाराजा व्हाइटलाइन ने लॉन्च किया हाइब्रिडकूल सीरीज एयर कूलर

अक्षत कलश यात्रा का भव्य स्वागत

नारायण सेवा संस्थान का 41वां दिव्यांग सामूहिक विवाह

महावीर युवा मंच का होली मिलन समारोह

HDFC Life Launches Sanchay Par Advantage

हिन्दुस्तान जिंक के प्रधान कार्यालय में उमंग एवं उत्साह से मनाया 74वां गणतंत्र दिवस

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *