रणवीर, विशाल, परीक्षित, लविना एवं ख्याति ने जीते स्वर्ण पदक
उदयपुर। जिला जिम्नास्टिक संघ, उदयपुर की ओर से आयोजित जिला स्तरीय सब जूनियर प्रतियोगिता का समापन हुआ। मुख्य अतिथि के रूप में संजय दवे, विशिष्ट अतिथि राजेन्द्र सिंह एवं मुकेश जैन उपस्थित थे। जिला जिम्नास्टिक संघ के अध्यक्ष हिम्मतसिंह चौहान की अध्यक्षता एवं भरतसिंह भाटी के नेतृत्व में पारितोषित वितरित किये गये। महेश्वरसिंह और सचिन शर्मा ने तकनीकी निर्णायक की भूमिका निभाई। प्रतियोगिता में रणवीर भील, विशाल संगिया, परीक्षित, लविना एवं ख्याति ने स्वर्ण पदक जीते।