हिन्दुस्तान जिंक के प्रधान कार्यालय में उमंग एवं उत्साह से मनाया 74वां गणतंत्र दिवस

उदयपुर। हिन्दुस्तान जिंक के प्रधान कार्यालय में 74वां गणतंत्र दिवस समारोह उमंग और उत्साह के साथ मनाया गया। इस अवसर पर हिन्दुस्तान जिंक के मुख्य कार्यकारी अधिकारी अरूण मिश्रा ने राष्ट्रीय ध्वज फहराया और कर्मचारियों एवं उनके परिजनों को गणतंत्र दिवस की शुभकानाएं दी।

उन्होंने अपने संबोधन में कहा कि देश का संविधान दुनिया का सबसे बड़़ा संविधान है एवं हस्तलिखित है। हमारे संविधान को बनाने वालों ने हमें सही राह पर चलने के लिए मार्गदर्शन दिया है हम सबकी जिम्मेदारी है कि हम इसके प्रति अपनी सच्ची श्रृद्धा से पालना करते हुए देश को आगे बढ़ाने में अपनी भूमिका निभाएं। उन्होने कहा कि हिन्दुस्तान जिंक द्वारा सुरक्षा को सदैव हमेशा प्राथमिकता में लेने और सुरक्षा से किसी भी तरह का समझौता नही करने का आव्हान किया। आप सभी की कठिन मेहनत एवं कत्र्तव्यनिष्ठ से कंपनी ने नौमाही में सर्वाधिक उत्पादन किया है जो कीर्तिमान हैं और आगे भी नये कीर्तिमान स्थापित करेंगे। इस अवसर पर जिंक परिवार के बच्चों के लिए गणतंत्र दिवस से संबंधित क्वीज प्रतियोगिता का आयोजन भी किया गया जिसमें प्रश्न का सही जवाब देने वाले को पुरस्कार भी प्रदान किया गया। इस अवसर पर हिन्दुस्तान ज़िंक के कर्मचारी, अधिकारी एवं उनके परिजन भी उपस्थित थे।

Related posts:

49वें खान सुरक्षा सप्ताह का शुभारंभ

Rajasthan women dairy farmers overwhelmed by applauds by PM

उदयपुर संसदीय क्षेत्र से भाजपा के मन्नालाल रावत विजयी

जार सदस्यों का चार लाख का दुर्घटना बीमा

भारत की विविधता में एकता का साक्षी बना ‘आदि महोत्सव 2022 कोटड़ा’

देवेंद्र कच्छारा श्री मेवाड़ जैन श्वेतांबर तेरापंथी कांफ्रेंस के अध्यक्ष बने

हम सभी समान रूप से सम्मानजनक जीवन के हकदार है - मिस ट्रांसक्वीन इंडिया, फस्र्ट रनर अपर- एलाॅ डे वर्म...

एयू बनो चैम्पियन का दूसरा राज्य स्तरीय टूर्नामेंट उत्साह भरी जीतों के साथ समाप्त हुआ

Hindustan Zinc LimitedLeads Globallyin the S&P Global Corporate Sustainability Assessment

HDFC Bank and TD Bank Group sign an agreement tosimplify banking experience for Indian students in C...

Prompt Group unveils innovative Solar MilkoChill for bridging the gap in chilling infrastructure for...

दुर्लभ द्विलिंगीय नवजात को पीआईएमएस उमरड़ा में मिली राहत