जीवन तरंग परियोजना के तहत मूक-बधिर छात्रों के लिए डिजिटल साक्षरता पर सत्र का आयोजन

सत्र में कक्षा 6 से 12 तक के 250 विद्यार्थियों ने भाग लिया
उदयपुर :
देश की एकमात्र और विश्व की सबसे बड़े जस्ता, सीसा और चांदी उत्पादक वेदांता समूह की कंपनी हिंदुस्तान जिंक ने अजमेर, भीलवाड़ा और उदयपुर में मूक-बधिर छात्रों के लिए डिजिटल साक्षरता पर सत्र का आयोजन किया। सत्र का उद्देश्य वर्तमान समय में डिजिटल साक्षरता के महत्व और बधिर और मूक छात्रों को उनके भविष्य के लिए प्रशिक्षित करने की आवश्यकता था।


इस सत्र में स्मार्टफोन, टैबलेट और कंप्यूटर जैसे शैक्षिक उद्देश्यों के लिए डिजिटल उपकरणों का उपयोग करने का तरीका बताया गया। समझाया गया कि कैसे छात्र विभिन्न विषय क्षेत्रों में सामग्री का पता लगाने के लिए इन उपकरणों का उपयोग कर सकते हैं, शैक्षणिक विषयों के बारे में अन्य छात्रों के साथ बातचीत कर सकते हैं और उनके द्वारा सीखे गए पाठ्यक्रम के आधार पर डिजिटल सामग्री बना सकते हैं। फेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम जैसी सोशल मीडिया साइट, पेटीएम और फोनपे जैसे डिजिटल भुगतान, इंटरनेट शिष्टाचार और धोखाधड़ी की रोकथाम पर भी सत्र शामिल था। जागरूकता सत्र का समापन प्रश्नोत्तर सत्र के साथ हुआ, जिसमें छात्रों ने अपनी जिज्ञासा और प्रश्नों को व्यक्त किया।
जीवन तरंग कार्यक्रम का उद्देश्य विकलांग लोगों के सीखने के परिणामों को सुविधाजनक बनाने के लिए प्रशिक्षकों को समर्थन और प्रदान करके उनकी क्षमता का निर्माण करने की दिशा में काम करना है। भारतीय सांकेतिक भाषा और संबंधित स्वास्थ्य और स्वच्छता विषयों में अच्छी तरह से सीखने को बढ़ावा देने के लिए सत्र आयोजित किए जाते हैंय इसके अतिरिक्त, उन्हें अपस्किल करने के लिए जीवन कौशल प्रशिक्षण भी प्रदान किया जाता है।

Related posts:

नीदरलैंड की कम्पनी ने नारायण सेवा में लगाया सौर ऊर्जा संयत्र
Nestlé India pledges to further help spice farmers in India through the MAGGI Spice Plan
देश की सबसे ज़्यादा बिकने वाली मल्टी-परपज़ वैन मारूति सुजुकी ईको अब बीएस6 कम्पलॉयन्ट
ई-ऑफिस फाइल सिस्टम लागू करें, परिवादों का समय पर हो निस्तारणः  मुख्य सचिव
HDFC Bank appoints Anjani Rathor as Chief Digital Officer
एचडीएफसी बैंक ने प्रतिबंध हटने के बाद 4 लाख से अधिक कार्ड जारी किए
एकलिंगजी में महाशिवरात्रि पर्व 18 को
Hindustan Zinc LimitedLeads Globallyin the S&P Global Corporate Sustainability Assessment
जार सदस्यों का चार लाख का दुर्घटना बीमा
डॉ. लक्ष्यराज सिंह ने घाटारानी माताजी की विशेष पूजा-अर्चना कर मेवाड़ में सुख-समृद्धि की कामना की
शान्तिराज हॉस्पिटल एवं पैसिफिक़ मेडिकल कॉलेज के द्वारा ‘हर्निया’ पर कांफ्रेंस 11 को
JK Tyre- best in class “ESG” rating in tyre industry – targets carbon net zero by 2050

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *