पिम्स मेवाड़ कप क्रिकेट : अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेटर विश्नोई का छाया जादू, जोधपुर जीती दूसरा मुकाबला

वंडर क्रिकेट एकेडमी ने टाइटन क्लब को छह विकेट से हराया
उदयपुर।
फील्ड क्लब मैदान पर पिम्स मेवाड़ क्लब क्रिकेट की ओर से चल रही टी-20 क्रिकेट प्रतियोगिता में मंगलवार को तीसरे दिन खेले गए मुकाबलों में अंतर्राष्ट्रीय और आईपीएल खिलाडिय़ों से सजी जोधपुर के स्पार्टन क्लब ने प्रतियोगिता में लगातार दूसरी जीत दर्ज की। उसकी जीत के हीरो अंतर्राष्ट्रीय खिलाड़ी रवि विश्नोई रहे, जिन्होंने हरफनमौला प्रदर्शन किया। मुकाबलों के दौरान आयोजन समिति के लक्की ड्रा के प्रति भी दर्शकों की उत्सुकता बनी रही।


आयोजक बिलाल अख्तर और हर्षित धायभाई ने बताया कि पहले मुकाबले में टाइटन क्लब ने निर्धारित 20 ओवर में नौ विकेट खोकर 142 रन बनाए। जीत का लक्ष्य लेकर उदयपुर की वंडर एकेडमी की टीम ने आवश्यक रन 18.4 ओवर में 4 विकेट खोकर बना लिए। रजत छापरवाल ने चार छक्कों व दो चौकों की मदद से सर्वाधिक 42 रन का योगदान दिया, जबकि मीत भावसार व हितेश पटेल ने क्रमश: 31 व 30 रन बनाए।  
आयोजक चंद्रपालसिंह ने बताया कि दूसरे मुकाबले में जोधपुर के स्पार्टन क्लब ने निर्धारित ओवरों में नौ विकेट खोकर 168 रन बनाए, इसके जवाब में रॉकवुड की टीम 16.4 ओवर में सभी विकेट खोकर 101 रन ही बना सकी और मुकाबला 67 रन से हार गई। मैन ऑफ द मैच रवि विश्नोई रहे। पिम्स के नमन अग्रवाल खिलाडिय़ों की हौंसला अफजाई करते रहे। मैच समाप्ति के उपरांत अतिथियों ने लॉटरी भी खोली और विजेता का पुरस्कृत किया गया।

Related posts:

अंदर का तूफान जीवन के लिए हानिकारक

डाइनआउट उदयपुर के डाइनर्स की खुशियों को बढ़ाएगा, कंपनी ने झीलों के शहर में अपने संचालन का दायरा बढ़...

ओयो 2022 में अपनी लेज़र पेशकश में 1000 से ज्यादा प्रॉपर्टी शामिल करेगा, लेज़र पेशकश में उदयपुर भी 

रक्तदान शिविर 11 को

हर्निया पर राष्ट्रीय कॉन्फ्रेंस में 150 से अधिक सर्जन्स ने साझा किए अनुभव

जिंक का ‘‘कोई बच्चा रहे ना भूखा‘ अभियान साबित हो रहा वरदान

युवा संस्कार शिविर ‘उत्कर्ष 2023’ का शुभारंभ

ईवास मॉड्यूलर किचन ने उदयपुर में किया अपनी उपस्थिति का विस्तार

जेके टायर ने भारत में आंशिक रूप से अपने परिचालन शुरू किए

कोरोना शिखर से शून्य

क्लियरट्रिप ने 90+ शहरों में बस सेवाएं और नेशनऑनवेकेशन का पहला संस्‍करण लॉन्‍च किया

HDFC Bank and TD Bank Group sign an agreement tosimplify banking experience for Indian students in C...