पिम्स मेवाड़ कप क्रिकेट : स्पार्टन जोधपुर और मेवाड ट्यूरिज्म क्लब दूसरे चरण में

उदयपुर।  पिम्स मेवाड़ कप में पांचवा दिन बल्लेबाजों के नाम रहा। पहले ग्रुप के आखिरी दोनों लीग मैच में गेंदबाजों की खूब धुनाई हुई। ग्रुप की सभी टीमों के चार-चार मैच हो गये हैं जिसमें स्पार्टन जोधपुर ने सभी मैच जीते और मेवाड़ ट्यूरिज्म क्लब ने तीन मैच जीतकर दूसरे दौर मे स्थान पक्का कर लिया है। पांचवे दिन पहले मैच में वण्डर क्रिकेट अकेडमी के खिलाफ खेलते हुए मेवाड ट्यूरिज्म क्लब ने जीत अपने नाम की। वहीं दूसरे मैच में स्पार्टन ने टाइटन्स को हरा दिया। श्रेष्ठ प्रदर्शन के लिए निशान्त खुशवाह और शुभम गढ़वाल को मुख्य अतिथि मिराज ग्रुप के वाईस चेयरमेन मंत्रराज पालीवाल, कांग्रेस देहात जिलाध्यक्ष लालसिंह झाला, एमडीएस पब्लिक स्कूल के डायरेक्टर डॉ. शेलेन्द्र सोमानी, संगीता धाबाई और आसमां परवीन ने मैन ऑफ दी मैच का पुरस्कार दिया। लेकसिटी में राष्ट्रीय-अन्तर्राष्ट्रीय स्तर के खिलाडिय़ां को खेलते हुए देखने के लिए फील्ड क्लब मैदान में काफी संख्या में दर्शक आ रहे हैं और उनके लिए प्रतिदिन विशेष पुरस्कार रखे गये हैं।
मेवाड़ कप के कमीश्नर बिलाल अख्तर ने बताया कि पांचवे दिन सुबह वण्डर सीमेन्ट क्रिकेट अकेडमी के सामने पहले बल्लेबाजी करते हुए मेवाड़ ट्यूरिज्म क्लब ने निशान्त खुशवाह  के तुफानी 88 और कार्तिक शर्मा के 64 रनों की बदौलत 208 रनों को पहाड़ खड़ा किया। लक्ष्य का पीछा करने उतरी वण्डर सीमेंट क्रिकेट अकेडमी की टीम चन्द्रपाल सिंह के 50 रन की मदद से 180 रन ही बना पायी। टीम की ओर से सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने वाले निशान्त खुशवाह को प्लेयर ऑफ दी मैच का पुरस्कार दिया गया।
चेयरमेन चन्द्रपाल सिंह चुण्डावत ने बताया कि दिन के दूसरे व ग्रुप के आखिरी लीग मैच में टाइटन्स ने पहले बैटिंग करते हुए निर्धारित 20 ओवर में शिवम चौधरी के 51 तथा अंकुश सिंह के 38 रनों की मदद से सात विकेट पर 141 रनों का स्कोर खड़ा किया। लक्ष्य का पीछा करने उतरी स्पार्टन जोधपुर की शुरूआत खराब रही और कप्तान रवि बिश्नोई चार रन बनाकर आउट हो गये। जल्दी विकेट गिरने के बाद शुभम गढ़वाल के 71, राहुल खण्डेलवाल के 44 और शोयब खान के 26 रनों की बदौलत टीम ने 7 विकेट से जीत दर्ज कर ली। शानदार बल्लेबाजी के लिए शुभम गढ़वाल को मैन ऑफ दी मैच का पुरस्कार दिया गया ।
निदेशक हर्षित धाबाई ने बताया कि शुक्रवार से दूसरे ग्रुप के मैच शुरू होंगे। इसमें महिपाल लोमरोर, अभिजीत तोमर, करणवीर कौशल, तेजेन्दर सिंह ढिल्लो, शारूल कंवर, अनिकेत चौधरी जैसे आईपीएलए रणजी और विजय हजारे ट्रॉफी के खिलाड़ी मैदान में नजर आएंगे।

Related posts:

दृष्टि दोष ही दुःख का कारण : प्रशांत अग्रवाल

एलजी इलेक्ट्रॉनिक्स इंडिया और आईटीसी फूड्स के बीच साझेदारी

रेडियो के डॉक्टर है उदयपुर के भूपेन्द्र मल्हारा

‘द मिनिएचरिस्ट ऑफ जूनागढ़’ शॉर्ट फिल्म जारी

उदयपुर में 9वां सीपीए भारत क्षेत्र सम्मेलन प्रारंभ

निरोगी राजस्थान का संकल्प पूर्ण कर रही नारायण सेवा: शकुंतला रावत 

Mustard Model Farm Projectin the key role in making India Self-reliant on Oilseed production

मेवाड़ की धरा से गूंजा फिट इंडिया का संदेश

नीलकंठ आईवीएफ की 21वीं वर्षगांठ पर बॉलीवुड अभिनेता गुलशन ग्रोवर उदयपुर आए

Hindustan Zinc Puts 62% Youth at the C’ore of Energy Transition

हिंदुस्तान जिंक द्वारा दो वाटर एटीएम एवं कक्षा कक्ष का शिलान्यास

नारायण सेवा में ' फागोत्सव '