माउंटेन ड्यू ने ऋतिक रोशन के साथ दोहराया डर के आगे जीत है का मंत्र

उदयपुर : माउंटेन ड्यू का हमेशा से मानना रहा है कि साधारण और असाधारण के बीच सिर्फ एक अंतर है, और वो है अपने मन के भय और खुद पर संदेह से आगे निकलने का फैसला। माउंटेन ड्यू ने अपने युवाओं को अपने डरों से आगे निकलने के लिए प्रेरित करने वाला दमदार और प्रेरणास्पद सिनेमेटिक टीवीसी जारी किया जिसमें  ब्रैंड एंबैसडर ऋतिक रोशन दिखायी दे रहे हैं। यह नया कैम्पेन अपनी जबर्दस्त स्टोरीलाइन और हाइ-ऑक्टेन स्टंट्स की मदद से ‘डर के आगे जीत है’ के मंत्र को भारत के ग्राहकों के बीच ले जाएगा।

इस टीवीसी की शुरुआत होती है मैगास्टार ऋतिक रोशन के एक अभूतपूर्व फ्रीफॉल स्टंट के साथ जिसमें वह ऊंचाई पर से एक कार्गो प्लेन से फ्रीफॉल स्टंट करते हुए दिखायी दे रहे हैं, और इस घटना को टेलीविजन पर लाइव दिखाया जा रहा है। जब उनका क्रू इस स्टंट से जुड़े जोखिम की ओर इशारा करता है, तो हमें ऋतिक के चेहरे पर चिंता की लकीरें उभरती दिखायी देती हैं। लेकिन तभी एक संकल्प उनके चेहरे पर दिखायी देता है और वह माउंटेन ड्यू का एक घूंट भरकर चुनौती से सीधे टक्कर लेते हैं और विजेता बनकर उभरते हैं।

यह टीवीसी माउंटेन ड्यू के इस भरोसे को दोहराता है कि चुनौती की सूरत में सिर्फ 2 ही विकल्प सामने होते हैं – या तो घुटने टेक दो और पीठ मोड़ लो या फिर अपने डर से मुक्त होकर आगे बढ़ो – और यह दूसरा वाला विकल्प ही है जो असल हीरो को बाकी की भीड़ से अलग करता है।

इस कैम्पेन के बारे में, विनीत शर्मा, कैटेगरी डायरेक्टर, माउंटेन ड्यू, पेप्सिको इंडिया ने कहा कि हमारी डर के आगे जीत है वाली फिलॉस्फी के साथ, माउंटेन ड्यू ने हमेशा से ही उन लोगों के जज़्बे को सलाम किया है जो असाधारण नतीजों को हासिल करने के लिए डर से मुकाबला होने पर भी विचलित नहीं होते। 2023 में, ब्रैंड ने यह स्वीकार किया था कि हर इंसान के सामने ऐसे डर के पल आते हैं, लेकिन असल हीरो वही होते हैं जो इन चुनौतियों से सीधे जूझते हैं और विजेता बनकर उभरते हैं। हमें पूरा विश्वास है कि यह नया टीवीसी देशभर में हमारे ग्राहकों से कनेक्ट करेगा और वे ऋतिक रोशन से खुद को जोड़कर देख सकेंगे जो कि इस कैम्पेन में रियल हीरो के तौर पर सामने आए हैं।

Related posts:

राघव-परिणीति की शादी 24 को

राजीव गांधी खेल ओलम्पिक का शुभारंभ 5 से

डीएवी एचजेडएल स्कूल जावर माइंस के तरफ से खेल रही जिंक फुटबॉल अकादमी बनी सीबीएसई नेशनल्स की चैंपियन

सहारा में कोई छंटनी नहीं, बल्कि 4,10,682 कार्यकर्ताओं को पदोन्नति दी

Hindustan Zinc brings a wave of Purity, Health and Hopein Kotra, 53 ROs and UV+ Filtersinstalled acr...

सघन वृक्षारोपण, स्वच्छ एवं संरक्षित पर्यावरण के संकल्प के साथ हिन्दुस्तान जिंक में विश्व पर्यावरण दि...

प्रशांत अग्रवाल ‘सर्वश्रेष्ठ व्यक्ति’ राष्ट्रीय पुरस्कार से सम्मानित

जिन्होंने सभी के लिए बहुत कुछ दिया वे धन्य

दुर्लभ बीमारी ‘प्यूट्ज जेगर्स सिंड्रोम (पी.जे.एस)’ से पीडि़त रोगी का गीतांजली हॉस्पिटल में सफल इलाज

रणेशजी में शिक्षा-चिकित्सा, स्वास्थ्य सुधार एवं सहायता शिविर

कोई क्रेडिट दे या ना दे अपना सर्वाेत्तम देना जारी रखें: श्रीमती राजेश्वरी मोदी

Paytm introduces Travel Festival Sale from 21st-23rd July