माउंटेन ड्यू ने ऋतिक रोशन के साथ दोहराया डर के आगे जीत है का मंत्र

उदयपुर : माउंटेन ड्यू का हमेशा से मानना रहा है कि साधारण और असाधारण के बीच सिर्फ एक अंतर है, और वो है अपने मन के भय और खुद पर संदेह से आगे निकलने का फैसला। माउंटेन ड्यू ने अपने युवाओं को अपने डरों से आगे निकलने के लिए प्रेरित करने वाला दमदार और प्रेरणास्पद सिनेमेटिक टीवीसी जारी किया जिसमें  ब्रैंड एंबैसडर ऋतिक रोशन दिखायी दे रहे हैं। यह नया कैम्पेन अपनी जबर्दस्त स्टोरीलाइन और हाइ-ऑक्टेन स्टंट्स की मदद से ‘डर के आगे जीत है’ के मंत्र को भारत के ग्राहकों के बीच ले जाएगा।

इस टीवीसी की शुरुआत होती है मैगास्टार ऋतिक रोशन के एक अभूतपूर्व फ्रीफॉल स्टंट के साथ जिसमें वह ऊंचाई पर से एक कार्गो प्लेन से फ्रीफॉल स्टंट करते हुए दिखायी दे रहे हैं, और इस घटना को टेलीविजन पर लाइव दिखाया जा रहा है। जब उनका क्रू इस स्टंट से जुड़े जोखिम की ओर इशारा करता है, तो हमें ऋतिक के चेहरे पर चिंता की लकीरें उभरती दिखायी देती हैं। लेकिन तभी एक संकल्प उनके चेहरे पर दिखायी देता है और वह माउंटेन ड्यू का एक घूंट भरकर चुनौती से सीधे टक्कर लेते हैं और विजेता बनकर उभरते हैं।

यह टीवीसी माउंटेन ड्यू के इस भरोसे को दोहराता है कि चुनौती की सूरत में सिर्फ 2 ही विकल्प सामने होते हैं – या तो घुटने टेक दो और पीठ मोड़ लो या फिर अपने डर से मुक्त होकर आगे बढ़ो – और यह दूसरा वाला विकल्प ही है जो असल हीरो को बाकी की भीड़ से अलग करता है।

इस कैम्पेन के बारे में, विनीत शर्मा, कैटेगरी डायरेक्टर, माउंटेन ड्यू, पेप्सिको इंडिया ने कहा कि हमारी डर के आगे जीत है वाली फिलॉस्फी के साथ, माउंटेन ड्यू ने हमेशा से ही उन लोगों के जज़्बे को सलाम किया है जो असाधारण नतीजों को हासिल करने के लिए डर से मुकाबला होने पर भी विचलित नहीं होते। 2023 में, ब्रैंड ने यह स्वीकार किया था कि हर इंसान के सामने ऐसे डर के पल आते हैं, लेकिन असल हीरो वही होते हैं जो इन चुनौतियों से सीधे जूझते हैं और विजेता बनकर उभरते हैं। हमें पूरा विश्वास है कि यह नया टीवीसी देशभर में हमारे ग्राहकों से कनेक्ट करेगा और वे ऋतिक रोशन से खुद को जोड़कर देख सकेंगे जो कि इस कैम्पेन में रियल हीरो के तौर पर सामने आए हैं।

Related posts:

पिम्स मेवाड़ कप क्रिकेट : टाइटन व स्पार्टन ने दर्ज की जीत

इकराम कुरैशी सलूंबर विधानसभा उपचुनाव के प्रभारी नियुक्त

Hindustan Zinc Raises Awareness on Organ Donation in Ajmer

Goodness is now the Headline Act in Udaipur with Seagram’s 100 Pipers ‘Play for a Cause’ on 29 Nov 2...

एलएंडटी फाइनेंस लि. ने की उदयपुर, राजसमंद और चित्तौडग़ढ़ में डिजिटल सखी प्रोजेक्ट की शुरुआत

जिंक द्वारा कायड में सीएसआर के तहत् अगंदान हेतु जागरूकता सत्र आयोजित

राष्ट्र को सर्वोपरि मानते हुए पत्रकारिता करना हमारा धर्म

दिव्यांग सामूहिक लग्न की व्यवस्थाएं पूर्ण

राजस्‍थान के मुख्‍यमंत्री पहुंचे फ्लिक्‍सबस मुख्‍यालय, निवेश, नौकरियों और बस ऑपरेटर्स के डिजिटल सशक्...

Udaipur Business Woman launches Charitable Foundation providing access to Education and Basic Essent...

Vedanta Zinc City Half Marathon set to return in 30 days, Udaipur Awaits!

जिंक द्वारा जावर में उन्नत नस्ल गोवत्स प्रदर्शनी आयोजित