पिम्स हॉस्पिटल में चार वर्षीय बच्चे के मोतियाबिन्द का सफल ऑपरेशन
उदयपुर। पेसिफिक इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिक़ल सांईसेज (पिम्स) हॉस्पिटल, उमरड़ा में चिकित्सकों ने चार वर्षीय बच्चे का मोतियाबिंद का सफल ऑपरेशन किया है।
पिम्स के चैयरमेन आशीष अग्रवाल ने बताया कि चार वर्ष के बच्चे को 15 दिन पहले सीधी आँख पर चोट लगने के कारण मोतियाबिंद हो गया। बच्चा कई दिनों से स्कूल नहीं जा पा रहा था और उसे रोजमर्रा के कार्यों में दिक्कत आ रही थी। ऐसे में परिजन बच्चे को लेकर पिम्स हॉस्पिटल पहुंचे।
यहां नेत्र विभाग के प्रमुख डॉ. नितिन सिंह को दिखाया। डॉ. सिंह ने बच्चे का ऑपरेशन किया और मोतियाबिंद के लेन्स को निकालकर एक कृत्रिम लेन्स लगाया। बच्चा अगले ही दिन साफ देखने लगा। वह अम्ब्लायोपिया विकसित होने से बच गया जो एक लाईलाज बीमारी है। डॉ. सिंह ने बताया कि यह बहुत जटिल ऑपरेशन था क्योंकि चोट के कारण प्राकृतिक लेन्स फट चुका था और मोतियाबिन्द को टुकड़ों में निकालना पड़ा था।