हिन्दुस्तान जिंक ने किया मियावाकी वृक्षारोपण के साथ जैव विविधता का पोषण

क्रांतिकारी वनीकरण तकनीक प्रकृति के संतुलन को पुनस्र्थापित करना
हिंदुस्तान जिंक लगा चुका है देबारी, दरीबा और चंदेरिया में 65 विभिन्न प्रजातियों के 32,500 पौधे
उदयपुर :
तेजी से शहरीकरण और पर्यावरण पर इसके प्रभाव के बीच, मियावाकी वृक्षारोपण आशा की किरण के रूप में उभरा है। इस जैव विविधता दिवस पर, हम उस सरल तकनीक में तल्लीन हैं जो बंजर भूमि को हरे-भरे आश्रयों में बदल रही है। मियावाकी वृक्षारोपण के कार्यान्वयन के माध्यम से, हिंदुस्तान जिंक ने देबरी, दरीबा और चंदेरिया में अपनी परिचालन इकाइयों में 2.4 हेक्टेयर भूमि को सफलतापूर्वक उत्पादक क्षेत्र में बदल दिया है। कंपनी ने अपनी प्रत्येक इकाई में रसायन मुक्त दृष्टिकोण के माध्यम से 65 विविध प्रजातियों के 32,500 पौधे लगा चुकी है।
मियावाकी वृक्षारोपण की मार्गदर्शक, जापानी वनस्पतिशास्त्री अकीरा मियावाकी ने थोड़े समय में घने, विविध और तेजी से बढ़ते जंगलों की स्थापना करके वनों की कटाई के प्रयासों में क्रांति ला दी है। एक वन पारिस्थितिकी तंत्र की प्राकृतिक प्रक्रियाओं का अनुकरण करके, इस तकनीक के परिणामस्वरूप आत्मनिर्भर वन होते हैं जो जैव विविधता को समृद्ध करते हैं, बंजर भूमि को पुनस्र्थापित करते हैं, वायु की गुणवत्ता में वृद्धि करते हैं, जलवायु परिवर्तन को कम करते हैं और हरित स्थान बनाते हैं।
भारत का जस्ता, सीसा और चांदी का सबसे बड़ा और एकमात्र एकीकृत उत्पादक हिंदुस्तान जिंक ने अपने परिवेश को कैनोपी परतों, पेड़ों की परतों, छोटी झाड़ियों और अन्य वनस्पतियों से समृद्ध किया है। तकनीक पौधों को पारंपरिक तरीकों की तुलना में दस गुना तेजी से बढ़ने में मदद करती है जिसके परिणामस्वरूप वृक्षारोपण घनत्व में तीस गुना वृद्धि होती है। नतीजतन, कार्बन पृथक्करण क्षमता में काफी वृद्धि हुई है, जो अधिक सस्टेनेबल भविष्य में योगदान देता है। इसने परिवेश के तापमान को कम करके, मिट्टी के पोषण में सुधार और वन्य जीवन के लिए सुरक्षित आश्रयों का निर्माण करके सकारात्मक प्रभाव डाला है।
जलवायु संरक्षण के लिए, हिंदुस्तान जिंक पृथ्वी की समृद्ध जैव विविधता के संरक्षण के लिए उनके समर्पण को रेखांकित करते हुए प्रकृति-संबंधित वित्तीय प्रकटीकरण (ज्छथ्क्) फोरम पर टास्कफोर्स में शामिल हो गया है। इसके अतिरिक्त, कंपनी ने इंटरनेशनल यूनियन फॉर कंजर्वेशन ऑफ नेचर (प्न्ब्छ) के साथ तीन साल के महत्वपूर्ण सहयोग पर हस्ताक्षर किए हैं। ये रणनीतिक प्रयास सस्टेनेबिलिटी के लिए कंपनी की प्रतिबद्धता को मजबूत करते हैं और इसके परिणामस्वरूप उन्हें धातु और खनन क्षेत्र के तहत एस एण्ड पी वैश्विक कॉर्पोरेट सस्टेनेबिलिटी ऐसेसमेंट में विश्व स्तर पर तीसरा और एशिया प्रशांत क्षेत्र में पहला स्थान मिला है।
जैसा कि जैव विविधता दिवस मनाया जाता हैं, मियावाकी वृक्षारोपण की अपार क्षमता को पहचानना और सरकार, संगठनों और व्यक्तियों को इस तकनीक को अपने परिवेश में लागू करने के लिए प्रेरित करना आवश्यक है।

Related posts:

भारत की विविधता में एकता का साक्षी बना ‘आदि महोत्सव 2022 कोटड़ा’

Sterling Holiday Resorts Unveils Sterling Pushkar, Its Fourth Resort in Rajasthan 

एशियन पेंट्स ने स्टार्ट इंडिया फाउंडेशन के साथ प्रोजेक्ट स्पर्श के जरिए ‘आर्ट’ को बढ़ावा दिया

रामराज्य की परिकल्पना में मानव जाति के साथ समस्त जीवों और प्रकृति का कल्याण निहित : मुख्यमंत्री

मीडिया शिक्षा के 100 वर्षों की यात्रा पर विशेषांक

Hindustan Zinc partners with Institute of Chartered Accountant of India for the National Conference ...

आयुर्वेद चिकित्सा में 30 वर्षों की सेवाओं के बाद वैद्य (डॉ.) शोभालाल औदीच्य को मिला राज्यस्तरीय धनवं...

पॉलीबियन ने विश्व स्वास्थ्य दिवस मनाया

राघव-परिणीति उदयपुर पहुंचे

Swiggy Dineout Launches Great Indian Restaurant Festival (GIRF) with Flat 50% off in Udaipur

जेके टायर ने 80 प्रतिशत सस्टेनेबल, रिसाइकिल्ड और रिन्यूएबल मैटीरियल से पीसीआर टायर विकसित किया

हिंदुस्तान जिंक की 8 माइंस को 34वें खान पर्यावरण एवं खनिज संरक्षण सप्ताह में 24 पुरस्कार

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *