नौ दिवसीय रामकथा का आयोजन 3 जून से

उदयपुर। नाइयों की तलाई स्थित जाग्रत हनुमानजी मंदिर प्रांगण में जाग्रत हनुमान मित्र मंडल द्वारा 03 से 11 जून तक नौ दिवसीय भव्य रामकथा का आयोजन किया जा रहा है। मंदिर के पुजारी छोगालाल ने बताया कि रामकथा प. पूज्य भाई श्री दीपकजी एवं उनकी मंडली के पावन सान्निध्य में प्रतिदिन सायं 6 से 9 बजे तक होगी। रामकथा की तैयारियां जोरों से चल रही है।

Related posts: