एसपी भुवन भूषण यादव ने किया ट्राफी का अनावरण

उदयपुर। शहर के फील्ड क्लब मैदान पर शुरू हुए क्रिकेट कार्निवल में एसपी भुवन भूषण यादव ने विजेता-उप विजेता टीमों को प्रदान की जाने वाली ट्राफी का अनावरण किया। दुधिया रोशनी में खेले जाने वाले फील्ड क्लब क्रिकेट कार्निवल में 36 टीमें भाग ले रही है।
पहले मुकाबले में फील्ड क्लब और टाइगर इलेवन के बीच मुकाबला हुआ, जिसमें टाइगर इलेवन ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया। फील्ड क्लब के सलामी बल्लेबाज प्रतीक परिहार की आतिशी 15 गेंदों में 40 रनों एवं यदुराज सिंह कृष्णावत के 18 गेंदों में 39 रनों की बदौलत निर्धारित 6 ओवर में 3 विकेट के नुकसान पर 87 रन बनाए। टाइगर इलेवन के गेंदबाज विष्णु ने 2 विकेट लिए। जवाब में टाइगर इलेवन के खिलाड़ी फील्ड क्लब की कसी हुई गेंदबाजी के सामने 68 रन ही बना सके। मेघ सिंह ने 38 रन बनाए। फील्ड क्लब के यदुराज सिंह कृष्णावत ने 2 विकेट अपने नाम किया। उन्हें मैन आॅफ द मैच से नवाजा गया।
फील्ड क्लब के अभिषेक कालरा ने बताया कि अन्य मुकाबलों में 7 लीजेंडस की टीम छह विकेट से जीती, इसमें अनिल गुर्जर मैन आॅफ द मैच चुने गए। 7 किंग्स ने अभिषेक दक के हरफनमौला प्रदर्शन की बदौलत छह विकेट से जीत दर्ज की। रामा टाइटंस ने छह विकेट से मुकाबला अपने नाम किया। मैन आॅफ द मैच मीत ललवानी रहे। सचिव उमेश मनवानी व सहसचिव पंकज कनेरिया ने बताया कि क्लब विजेता टीमों के लिए ट्राफी, स्टे व डिनर वाउचर व गिफ्ट रखे गए हैं। आईपीएल की तर्ज पर खेले जा रहे इस कार्निवल में आठ खिलाड़ी एक टीम का हिस्सा है, जिसमें सात खिलाड़ियों के साथ एक इंपेक्ट खिलाड़ी है। कार्निवल को लेकर चार कैटेगरी का निर्धारण किया गया है, जिसमें गर्ल्स, अंडर 40, 40 से 50 तथा 50 वर्ष से अधिक उम्र के खिलाड़ी बेट और बल्ले से अपने हुनर का मुजायरा पेश कर रहे है। प्रत्येक मुकाबले फ्लड लाइट में 22 स्वायर फीट के यार्ड में खेले जा रहे है। पिछले कार्निवल में पुरुषों के साथ महिला और युवतियों ने भी जोश के साथ भाग लिया था। इस बार भी इन लोगों द्वारा क्रिकेट का रोमांच और चौकों-छक्कों के साथ उम्दा क्षेत्ररक्षण देखने को मिल रहा है।

Related posts:

निसान 2020 में बिल्कुल नई और तकनीक से भरपूर स्टाइलिश एसयूवी लॉन्च करने जा रही है

भाणावत चेयरमैन व चौधरी सचिव नियुक्त

श्रीमाली समाज ओलंपिक के क्रिकेट वल्र्ड कप का आगाज, लक्ष्यराज सिंह मेवाड ने किया विजेता ट्राफी का अना...

HDFC Bank opens 100 new branches across India

Imperial Blue is all set to add laughter to the tune(s) of its Superhit Nights

राष्ट्रीय लोक अदालत 9 को

पिम्स में टीचर्स डे धूमधाम से मनाया

टाटा पावर सोलर का ‘प्लेज फोर सोलर’ कैम्पेन लॉन्च

पिम्स हॉस्पिटल में समय से पूर्व जन्मे बच्चे का सफल उपचार

Hindustan Zinc’s Mining Academy Upskilling the Nation’s Youth for the Nation

वित्त वर्ष 2024 की पहली तिमाही में जेके टायर के शुद्ध लाभ में उछाल

गणपति पूजन और हल्दी- मेंहदी की रस्म के साथ शुरू हुआ दिव्यांग विवाह