एसपी भुवन भूषण यादव ने किया ट्राफी का अनावरण

उदयपुर। शहर के फील्ड क्लब मैदान पर शुरू हुए क्रिकेट कार्निवल में एसपी भुवन भूषण यादव ने विजेता-उप विजेता टीमों को प्रदान की जाने वाली ट्राफी का अनावरण किया। दुधिया रोशनी में खेले जाने वाले फील्ड क्लब क्रिकेट कार्निवल में 36 टीमें भाग ले रही है।
पहले मुकाबले में फील्ड क्लब और टाइगर इलेवन के बीच मुकाबला हुआ, जिसमें टाइगर इलेवन ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया। फील्ड क्लब के सलामी बल्लेबाज प्रतीक परिहार की आतिशी 15 गेंदों में 40 रनों एवं यदुराज सिंह कृष्णावत के 18 गेंदों में 39 रनों की बदौलत निर्धारित 6 ओवर में 3 विकेट के नुकसान पर 87 रन बनाए। टाइगर इलेवन के गेंदबाज विष्णु ने 2 विकेट लिए। जवाब में टाइगर इलेवन के खिलाड़ी फील्ड क्लब की कसी हुई गेंदबाजी के सामने 68 रन ही बना सके। मेघ सिंह ने 38 रन बनाए। फील्ड क्लब के यदुराज सिंह कृष्णावत ने 2 विकेट अपने नाम किया। उन्हें मैन आॅफ द मैच से नवाजा गया।
फील्ड क्लब के अभिषेक कालरा ने बताया कि अन्य मुकाबलों में 7 लीजेंडस की टीम छह विकेट से जीती, इसमें अनिल गुर्जर मैन आॅफ द मैच चुने गए। 7 किंग्स ने अभिषेक दक के हरफनमौला प्रदर्शन की बदौलत छह विकेट से जीत दर्ज की। रामा टाइटंस ने छह विकेट से मुकाबला अपने नाम किया। मैन आॅफ द मैच मीत ललवानी रहे। सचिव उमेश मनवानी व सहसचिव पंकज कनेरिया ने बताया कि क्लब विजेता टीमों के लिए ट्राफी, स्टे व डिनर वाउचर व गिफ्ट रखे गए हैं। आईपीएल की तर्ज पर खेले जा रहे इस कार्निवल में आठ खिलाड़ी एक टीम का हिस्सा है, जिसमें सात खिलाड़ियों के साथ एक इंपेक्ट खिलाड़ी है। कार्निवल को लेकर चार कैटेगरी का निर्धारण किया गया है, जिसमें गर्ल्स, अंडर 40, 40 से 50 तथा 50 वर्ष से अधिक उम्र के खिलाड़ी बेट और बल्ले से अपने हुनर का मुजायरा पेश कर रहे है। प्रत्येक मुकाबले फ्लड लाइट में 22 स्वायर फीट के यार्ड में खेले जा रहे है। पिछले कार्निवल में पुरुषों के साथ महिला और युवतियों ने भी जोश के साथ भाग लिया था। इस बार भी इन लोगों द्वारा क्रिकेट का रोमांच और चौकों-छक्कों के साथ उम्दा क्षेत्ररक्षण देखने को मिल रहा है।

Related posts:

HDFC Life Launches Sanchay Par Advantage

एचडीएफसी बैंक ने इनोवेटिव प्रैक्टिस का पुरस्कार जीता

Hindustan Zinc Ranks ‘A-’ in Climate Change and Water Security by CDP

वाणी को वीणा बनाए तो संबंधों में मिठास उतर आती है : मुनि सुरेशकुमार

जगद्गुरु शंकराचार्य स्वामी श्री प्रज्ञानंद सरस्वती महाराज ने किए श्रीजी प्रभु की राजभोग की झांकी के ...

गायत्री दीप यज्ञ का आयोजन

जिला प्रशासन एकादश और ज़िंक एकादश की टीम के बीच मैत्री क्रिकेट मैच आयोजित

कायड़ माइंस में 33 वां खान पर्यावरण एवं खनिज संरक्षण सप्ताह आयोजित

नेशनल व्हीलचेयर क्रिकेट के लिए खेल विशेषज्ञ उदयपुर पहुंचे, ग्राउण्ड्स का लिया जायजा

कोरोना पोजीटिव पाए छात्र को किया अस्पताल में भर्ती, परिजनों व दोस्तों को आईसोलेशन वार्ड में रखा

लोकसभा आम चुनाव- 2024

करण राठौड़ ने सेवा निर्यात संवर्धन परिषद के अध्यक्ष का पद संभाला

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *