एसपी भुवन भूषण यादव ने किया ट्राफी का अनावरण

उदयपुर। शहर के फील्ड क्लब मैदान पर शुरू हुए क्रिकेट कार्निवल में एसपी भुवन भूषण यादव ने विजेता-उप विजेता टीमों को प्रदान की जाने वाली ट्राफी का अनावरण किया। दुधिया रोशनी में खेले जाने वाले फील्ड क्लब क्रिकेट कार्निवल में 36 टीमें भाग ले रही है।
पहले मुकाबले में फील्ड क्लब और टाइगर इलेवन के बीच मुकाबला हुआ, जिसमें टाइगर इलेवन ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया। फील्ड क्लब के सलामी बल्लेबाज प्रतीक परिहार की आतिशी 15 गेंदों में 40 रनों एवं यदुराज सिंह कृष्णावत के 18 गेंदों में 39 रनों की बदौलत निर्धारित 6 ओवर में 3 विकेट के नुकसान पर 87 रन बनाए। टाइगर इलेवन के गेंदबाज विष्णु ने 2 विकेट लिए। जवाब में टाइगर इलेवन के खिलाड़ी फील्ड क्लब की कसी हुई गेंदबाजी के सामने 68 रन ही बना सके। मेघ सिंह ने 38 रन बनाए। फील्ड क्लब के यदुराज सिंह कृष्णावत ने 2 विकेट अपने नाम किया। उन्हें मैन आॅफ द मैच से नवाजा गया।
फील्ड क्लब के अभिषेक कालरा ने बताया कि अन्य मुकाबलों में 7 लीजेंडस की टीम छह विकेट से जीती, इसमें अनिल गुर्जर मैन आॅफ द मैच चुने गए। 7 किंग्स ने अभिषेक दक के हरफनमौला प्रदर्शन की बदौलत छह विकेट से जीत दर्ज की। रामा टाइटंस ने छह विकेट से मुकाबला अपने नाम किया। मैन आॅफ द मैच मीत ललवानी रहे। सचिव उमेश मनवानी व सहसचिव पंकज कनेरिया ने बताया कि क्लब विजेता टीमों के लिए ट्राफी, स्टे व डिनर वाउचर व गिफ्ट रखे गए हैं। आईपीएल की तर्ज पर खेले जा रहे इस कार्निवल में आठ खिलाड़ी एक टीम का हिस्सा है, जिसमें सात खिलाड़ियों के साथ एक इंपेक्ट खिलाड़ी है। कार्निवल को लेकर चार कैटेगरी का निर्धारण किया गया है, जिसमें गर्ल्स, अंडर 40, 40 से 50 तथा 50 वर्ष से अधिक उम्र के खिलाड़ी बेट और बल्ले से अपने हुनर का मुजायरा पेश कर रहे है। प्रत्येक मुकाबले फ्लड लाइट में 22 स्वायर फीट के यार्ड में खेले जा रहे है। पिछले कार्निवल में पुरुषों के साथ महिला और युवतियों ने भी जोश के साथ भाग लिया था। इस बार भी इन लोगों द्वारा क्रिकेट का रोमांच और चौकों-छक्कों के साथ उम्दा क्षेत्ररक्षण देखने को मिल रहा है।

Related posts:

कार्मिकों का प्रथम रेण्डमाईजेशन

Hindustan Zinc’s Zawar Group of Mines host one day Technical Workshop on Ground control of Undergrou...

एचडीएफसी बैंक ने इनोवेटिव प्रैक्टिस का पुरस्कार जीता

Nissan to launch an all-New, Technology-rich and Stylish SUV in 2020

आईआईटी एवं स्टैनफोर्ड ग्रैज्युएट्स के एआई पाठ्यक्रम अब उदयपुर में भी

The Most Advanced Compact SUV: Kia introduces the new Sonet with ADAS at a special introductory pric...

उदयपुर में आयोजित होने वाली वेदांता जिंक सिटी हाफ मैराथन में 30 दिन शेष, धावकों में उत्साह

क्रिकेट के ज्ञानकोष प्रो. एल. एन. माथुर की स्मृति में क्रिकेट कार्निवाल 28 से

‘मिशन कोटड़ा’ पर कलेक्टर मीणा को मिलेगा प्रधानमंत्री अवार्ड

जगदीश भंडारी बोर्ड ऑफ़ मैनेजमेंट के मनोनीत सदस्य बनें

Paras Healthcare Forays in Udaipur with its Healthcare Services

ओसवाल सभा स्पोर्ट्स टूर्नामेंट 29 जून से