राजस्थान में कांग्रेस स्थानीय मुद्दों पर चुनाव लड़ेगी : अशोक गहलोत

उदयपुर, 13 जून। राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने उदयपुर में प्रेस कॉन्फ्रेंस में ट्विटर के पूर्व सीईओ द्वारा भारत सरकार द्वारा किसान आंदोलन के दौरान जो ट्विटर एकाउंट आंदोलन का समर्थन करते थे उन्हें बंद करने का दबाव के बयान को लेकर कहा कि ऐसी कितनी ही घटनाएं देश में हो रही होगी। गहलोत मंगलवार को उदयपुर की लेकेंड होटल में प्रेस कॉन्फ्रेंस में पत्रकारों से बातचीत कर रहे थे। मुख्यमंत्री ने कहा कि कर्नाटक में बजरंग बली की जय बोलकर बटन दबाओ का नारा भी नहीं चला। अब लोग समझ गए है।

एक सवाल का जवाब देते हुए गहलोत ने कहा कि इस सरकार को आलोचना बर्दाश्त नहीं होती है। राजस्थान भाजपा प्रदेशाध्यक्ष के कांग्रेस ही कांग्रेस को निपटाएगी के सवाल पर गहलोत ने कहा कि हम भाजपा को निपटा कर प्रदेश में फिर हमारी कांग्रेस की सरकार को रिपीट करेंगे। वे बोले कि इस बार राजस्थान में कांग्रेस स्थानीय मुद्दों पर चुनाव लड़ेगी। राजस्थान में चुनाव में धर्म के नाम पर लोगों को भ्रमित करने वालों की चाल नहीं चल पाएगी क्योंकि जनता अब सब समझ चुकी है। गहलोत ने विपक्ष पर निशाना साधते हुए कहा कि ये लोगों को भडक़ाएंगे। इनके पास इतना पैसा हो गया की कोई सोच नहीं सकता।

उन्होंने फिर कहा कि हमने वसुंधरा सरकार की कोई योजना बंद नहीं की, ये काम वे ही करते है, हमारी जनकल्याणकारी योजनाओं को वे बंद कर देते है। गहलोत ने कहा कि उदयपुर शहर के धानमंडी में उनकी पब्लिक मीटिंग करने की इच्छा है। वे बोले वहां किसी और पार्टी की सभा हुई होगी पर कांग्रेस की सालों से नहीं हुई है।

Related posts:

आदर्श औषधालय प्रत्येक जिले में हो- राजीव भट्ट

सजल नयनों से विदा हुईं 51 बेटियां, 102 परिवारों के घर सजी खुशियों की डोली

जेके ग्रुप की कंपनियों का पूरे भारत में व्यापक रक्तदान अभियान

Family Dispute Explore in Vallabhnagar By-Election Ticket

राजस्थान देश में प्रथम स्थान पर

श्रीएकलिंगजी में महाशिवरात्रि पर्व धूम धाम से मनाया जाएगा

वेदांता की नंदघर, जॉन स्नो इंक. (JSI) और रॉकेट लर्निंग के साथ साझेदारी

अल्पेश लोढ़ा जार के महासचिव नियुक्त

डॉ. लक्ष्यराज सिंह मेवाड़ ने सोलर लैम्पों के संग्रह से "सूर्य' की सबसे बड़ा आकृति बनाकर गिनीज बुक ऑफ...

फ्लिपकार्ट के साथ भारत के उद्यमियों की प्रेरक यात्रा

डॉ. लक्ष्यराजसिंह मेवाड़ को डॉ. भानावत ने दी जन्मदिन की शुभकामनाएं

2250 लखपति दीदी व 750 कम्यूनिटी रिसोर्स पर्सन का हुआ सम्मान