डायबिटीज, हाई ब्लड प्रेशर, थायराइड व माइग्रेन सहित कई जीवनशैली जनित रोगों के लिए उदयपुर में 15 दिवसीय नि:शुल्क योग एवं बैलेंस थेरेपी शिविर

उदयपुर। डायबिटीज, हाई ब्लड प्रेशर, थायराइड, माइग्रेन सहित कई जीवनशैली जनित रोगों से जूझ रहे लोगों के लिए उदयपुर में एक विशेष अवसर आने वाला है। विश्वास संस्थान एवं सहस्त्रार योग एवं बैलेंस थेरेपी स्टूडियो, अहमदाबाद के संयुक्त तत्वावधान में चित्रकूट नगर, पानी की टंकी के पास उदयपुर में 19 जनवरी से 15 दिनों का नि:शुल्क योग एवं बैलेंस थेरेपी शिविर आयोजित किया जा रहा है।
विश्वास संस्थान के निदेशक शेखर कुमार ने जानकारी देते हुए बताया कि स्वस्थ शरीर, शांत मन और संतुलित जीवन का रहस्य योग और बैलेंस थेरेपी में छिपा है, जहाँ श्वांस, ध्यान और ऊर्जा मिलकर हमें सम्पूर्ण स्वास्थ्य की ओर ले जाते हैं। उन्होंने बताया कि इस शिविर का उद्देश्य आम नागरिकों को योग एवं बैलेंस थेरेपी के माध्यम से रोगों के मूल कारणों को समझाना और प्राकृतिक तरीके से समाधान देना है।


सहस्त्रार योग एवं बैलेंस थेरेपी स्टूडियो के विशेषज्ञ वासु ढोलकिया ने बताया कि अहमदाबाद के ख्यातनाम योगाचार्य दिलीपभाई ढोलकिया के मार्गदर्शन में यह शिविर आयोजित किया जा रहा है। शिविर से पूर्व 18 जनवरी को प्रात: 10.30 बजे, चित्रकूट नगर स्थित विश्वास संस्थान सभागार में एक विशेष जागरूकता टॉक सेशन भी आयोजित किया जाएगा।
15 दिवसीय शिविर में सुबह 7 से 12 बजे एवं सायंकाल 5 से 8 बजे तक एक-एक घंटे के बैचों में प्रशिक्षण दिया जाएगा। इस शिविर में योग एवं बैलेंस थेरेपी के माध्यम से डायबिटीज, हाई ब्लड प्रेशर, थायराइड, माइग्रेन सहित कई रोगों के कारण, निदान और प्राकृतिक उपचार के बारे में विस्तार से जानकारी दी जाएगी।
वासु ढोलकिया ने बताया कि जीवनशैली में थोड़ा सा सही बदलाव करके भी बड़ा आरोग्य प्राप्त किया जा सकता है। यह शिविर ‘संतुलन और परिवर्तन के माध्यम से शरीर प्रणाली का समन्वय’ की अवधारणा पर आधारित है, जो व्यक्ति को स्वास्थ्य और उपचार की दिशा में ले जाता है। शिविर के दौरान प्रतिभागियों को सोने, बैठने और खड़े होने के सही व गलत तरीकों की भी विशेष ट्रेनिंग दी जाएगी, ताकि रोज़मर्रा की आदतों से होने वाले नुकसान से बचा जा सके। शिविर में भाग लेने हेतु इच्छुक व्यक्ति 8209010820 एवं 9033065496 पर कॉल कर अपना स्लॉट बुक कर सकते हैं। इन्हीं नंबरों पर कॉल करके ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन लिंक भी प्राप्त किया जा सकता है।

Related posts:

तेरापंथ महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष सुरेश गोयल का स्वागत एवं सम्मान

जौहर की ज्वाला आज भी हमारे चेहरे की रौनक बढ़ाती है : साध्वी ऋतंभरा

हिन्दुस्तान जिंक की समाधान परियोजना में उन्नत तकनीक से स्मार्ट बन रहे किसान

Flipkart engages Tier 2 and 3 sellers, gearing them up for the festive season

Hindustan Zinc Recognized with ‘A’ score for Transparency on Climate Change

सुरसरिता म्यूजिकल ग्रुप द्वारा मकर संक्रांति पर्व धूमधाम से मनाया गया

वृक्षारोपण कर पिम्स हॉस्पिटल उमरड़ा में मनाया डॉक्टर्स डे

महिलाओं को मिले बराबरी के अधिकार

पीआईएमएस के छात्र जैमिनसिंह राव सम्मानित

नारायण सेवा संस्थान में दिव्यांगों ने खेली होली

इंडिया स्टोनमार्ट में टाटा हिताची के मज़बूत और शक्तिशाली हाइड्रॉलिक एक्सकेवेटरों की प्रदर्शनी

उदयपुर में दिखा दुर्लभ प्रजाति का ब्लैक हेडेड रॉयल स्नैक