बांसवाड़ा में विकास अधिकारी 80 हजार रुपये रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार

उदयपुर। ए.सी.बी. (A.C.B.) मुख्यालय के निर्देश पर बांसवाड़ा (Banswara) इकाई द्वारा कार्यवाही करते हुये पूरणमल मीणा (Puranmal Meena) विकास अधिकारी पंचायत समिति तलवाड़ा, जिला बांसवाड़ा को परिवादी से 80 हजार रुपये रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया है।
भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो के महानिदेशक (अतिरिक्त चार्ज) हेमन्त प्रियदर्शी (Hemant Priyadarshi) ने बताया कि ए.सी.बी. की बांसवाड़ा इकाई को परिवादी द्वारा शिकायत दी गई कि ग्राम पंचायत कूपड़ा के विभागीय निरीक्षण के दौरान स्वीकृत कार्याें यू.सी./सी.सी. में कमियाँ बताकर उक्त कार्याें के बकाया भुगतान राशि लगभग 1 करोड़ 50 लाख की राशि के भुगतान की एवज में स्वयं के दो प्रतिशत कमीशन के हिसाब से पूरणमल मीणा विकास अधिकारी पंचायत समिति तलवाड़ा, जिला बांसवाड़ा द्वारा 3 लाख रूपये रिश्वत राशि की मांग कर परेशान किया जा रहा है। कमीशन नहीं देने पर निरीक्षण में कमियाँ बताकर परिवादी को निलम्बित करने एवं विभागीय कार्यवाही करने की अनुशंसा की धमकी भी दी जा रही है। इस पर एसीबी, उदयपुर के उप महानिरीक्षक पुलिस राजेन्द्रप्रसाद गोयल (Rajendraprasad Goyal) के निर्देशन में एसीबी की बांसवाड़ा इकाई के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक राजीव जोशी (Rajeev Joshi) के नेतृत्व में शिकायत का सत्यापन किया जाकर मय टीम ट्रेप कार्यवाही करते हुये पूरणमल मीणा पुत्र रामखिलाड़ी मीणा निवासी 247, मालवीया नगर, पुलिस थाना कोतवाली, जिला अलवर हाल विकास अधिकारी पंचायत समिति तलवाड़ा, जिला बांसवाड़ा को 80 हजार रुपये की रिश्वत राशि लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया गया है। उल्लेखनीय है कि आरोपी विकास अधिकारी द्वारा शिकायत के सत्यापन के दौरान भी परिवादी से 70 हजार रुपये की रिश्वत के रूप में वसूल कर लिये थे। एसीबी के उप महानिरीक्षक पुलिस राजेन्द्रप्रसाद गोयल के निर्देशन में आरोपी से पूछताछ जारी है। एसीबी द्वारा मामले में भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के अन्तर्गत प्रकरण दर्ज कर अग्रिम अनुसंधान किया जायेगा।

Related posts:

स्वर्ण लेक ज्वेलर्स का शुभारंभ

नारायण सेवा ने 8 हजार स्वेटर और 7 हजार कम्बल बांटे

HDFC Bank partners with Microsoft as part of Digital Transformation Journey

मुथूट हाउसिंग फाइनेंस कंपनी लिमिटेड (एमएचएफसीएल) ने राजस्थान में किया अपना विस्तार

निरोगी राजस्थान का संकल्प पूर्ण कर रही नारायण सेवा: शकुंतला रावत 

Hindustan Zinc Secures Top 1% Ranking in S&P Global Sustainability Yearbook 2024

ग्रामीण सखी महिलाओं के बने उत्पाद “दाईची” अब उदयपुर के माॅल में भी उपलब्ध

कानोड़ मित्र मंडल द्वारा कोरोना संकट के लिए एक लाख इक्‍यावन हजार रूपये की सहायता

एक दिवसीय योगाभ्यास शिविर

युवाशक्ति महाराणा सांगा से प्रेरणा लेकर आत्महत्या जैसे कदम उठाने बच सकती है : लक्ष्यराजसिंह मेवाड़

राजस्थान में 60 हजार करोड़ का एक्सप्रेस हाईवे बना रहे हैं : गडकरी

‘लोकतंत्र में बच्चों की भागीदारी’ पर दो दिवसीय कार्यशाला