बांसवाड़ा में विकास अधिकारी 80 हजार रुपये रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार

उदयपुर। ए.सी.बी. (A.C.B.) मुख्यालय के निर्देश पर बांसवाड़ा (Banswara) इकाई द्वारा कार्यवाही करते हुये पूरणमल मीणा (Puranmal Meena) विकास अधिकारी पंचायत समिति तलवाड़ा, जिला बांसवाड़ा को परिवादी से 80 हजार रुपये रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया है।
भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो के महानिदेशक (अतिरिक्त चार्ज) हेमन्त प्रियदर्शी (Hemant Priyadarshi) ने बताया कि ए.सी.बी. की बांसवाड़ा इकाई को परिवादी द्वारा शिकायत दी गई कि ग्राम पंचायत कूपड़ा के विभागीय निरीक्षण के दौरान स्वीकृत कार्याें यू.सी./सी.सी. में कमियाँ बताकर उक्त कार्याें के बकाया भुगतान राशि लगभग 1 करोड़ 50 लाख की राशि के भुगतान की एवज में स्वयं के दो प्रतिशत कमीशन के हिसाब से पूरणमल मीणा विकास अधिकारी पंचायत समिति तलवाड़ा, जिला बांसवाड़ा द्वारा 3 लाख रूपये रिश्वत राशि की मांग कर परेशान किया जा रहा है। कमीशन नहीं देने पर निरीक्षण में कमियाँ बताकर परिवादी को निलम्बित करने एवं विभागीय कार्यवाही करने की अनुशंसा की धमकी भी दी जा रही है। इस पर एसीबी, उदयपुर के उप महानिरीक्षक पुलिस राजेन्द्रप्रसाद गोयल (Rajendraprasad Goyal) के निर्देशन में एसीबी की बांसवाड़ा इकाई के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक राजीव जोशी (Rajeev Joshi) के नेतृत्व में शिकायत का सत्यापन किया जाकर मय टीम ट्रेप कार्यवाही करते हुये पूरणमल मीणा पुत्र रामखिलाड़ी मीणा निवासी 247, मालवीया नगर, पुलिस थाना कोतवाली, जिला अलवर हाल विकास अधिकारी पंचायत समिति तलवाड़ा, जिला बांसवाड़ा को 80 हजार रुपये की रिश्वत राशि लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया गया है। उल्लेखनीय है कि आरोपी विकास अधिकारी द्वारा शिकायत के सत्यापन के दौरान भी परिवादी से 70 हजार रुपये की रिश्वत के रूप में वसूल कर लिये थे। एसीबी के उप महानिरीक्षक पुलिस राजेन्द्रप्रसाद गोयल के निर्देशन में आरोपी से पूछताछ जारी है। एसीबी द्वारा मामले में भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के अन्तर्गत प्रकरण दर्ज कर अग्रिम अनुसंधान किया जायेगा।

Related posts:

मालदास स्ट्रीट व्यापारी संस्था द्वारा पहलीबार झंडारोहण

FIITJEE's Stress-Free Learning Environment Empowers Students to Excel in JEE Advanced 2023

नवरचना विश्वविद्यालय ने मेजर-माइनर विषय/विद्याशाखा प्रस्तुत की

Mylan Secures DCGI Approval in India for Pretomanid, a Treatmentfor Highly Drug-Resistant Forms of T...

सुरेश पाटनी अध्यक्ष व डॉ. नरेंद्रकुमार बैनाडा महासचिव निर्वाचित

श्रीराम और महाराणा प्रताप के वंशज डॉ. लक्ष्यराजसिंह को रामलला प्राणप्रतिष्ठा समारोह का आमंत्रण

अभी अधूरी है हमारी आजादी - सुशील महाराज

प्रो. भाणावत आईक्यूएसी के डायरेक्टर बने

डिफेंडर ने लॉन्‍च की नई डिफेंडर 130 आउटबाउंड

इंडिया स्टोनमार्ट में टाटा हिताची के मज़बूत और शक्तिशाली हाइड्रॉलिक एक्सकेवेटरों की प्रदर्शनी

मेवाड़ के पूर्व राजपरिवार के सदस्य अरविंद सिंह मेवाड़ का निधन

हिंदुस्तान जिंक लगातार तीसरी बार कंपनी विद ग्रेट मैनेजर्स से पुरस्कृत